पीले पीले सरसों के फूल पीली उड़े पतंग, रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग, आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग, बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं | हैप्पी बसंत पंचमी।
उड़ जाते है रंग, किताबों में दबे फूलों के भी, आसमान में कई रंग, बिखराए जाती है एक पतंग, आपको बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं। हैप्पी बसंत पंचमी।
कमल पुष्प पर आसीत मां, देती ज्ञान का सागर मां, कहती कीचड़ में भी कमल बनो, अपने कर्मों से महान बनो | बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
सरस्वती पूजा का ये प्यारा त्यौहार, जीवन में लायेगा ख़ुशी अपार, सरस्वती विराजे आपके दवार, शुभ कामना हमारी करे स्वीकार |
सूरज हर शाम को ढल ही जाता है, पतझड बसंत में बदल ही जाता है, मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना , समय कैसा भी गुजर ही जाता है | Happy Basant Panchami
मौसम की नजाकत है, हसरतों ने पुकारा है, कैसे कहे की कितना याद करते है, यह संदेश उसी याद का एक इशारा है | बसंत पंचमी की शुभकामनाए।
सरस्वती नमस्तुभ्यम वरदे कामा रूपिणी विद्यारंभम करिश्यमी, सिद्धिर बवाटू मे सदा | Happy Vasant Panchami
कभी ना हो कांटो का सामना, जिंदगी आपकी खुशियों से भरा रहे, संक्रांति पर हमारी यही दुआ, Wish U Happy Basant Panchami
तुझमें ही नवाते शीष,हे शारदा मैया दे अपना आशीष। Happy Basant Panchami
मंदिर की घंटी, आरती की थाली, नदी के किनारे सूरज की लाली, जिंदगी में आए खुशियों की बहार, आप को मुबारक हो बसंत पंचमी का त्योंहार | Wish You Happy Basant Panchami
बसंत के आगमन से सराबोर मन, करता है सहर्ष खुशियों का अभिनंदन।
किताबों का साथ हो पेन पर हाथ हो, कॉपियां आपके पास हो पढ़ाई दिन रात हो, जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो,
माँ सरस्वती की आशीर्वाद, आप पर सदा रहे,
लेकर मौसम की बहार, आया वसंत ऋतु का त्योहार, आओ हम सब मिलकर मनाएं, दिल में भर के उमंग और प्यार,
मां सरस्वती का वसंत है त्योहार, आपके जीवन में आये सदा बहार, सरस्वती हर पल विराजे आपके द्वार, हर काम आपका हो जाए सफल, बंसत पंचमी की शुभकामनाएं।
सर्दी को तुम दे दो विदाई वसंत की अब ऋतु है आई, फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई, बागों में बहार है आई भंवरों की गुंजन है लाई, उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई, देखो अब वसंत है आई।
'आई बसंत और खुशियाँ लायी कोयल गाती मधुर गीत प्यार के चारों और जैसे सुगंध छाई फूल अनेकों महके बसंत के बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं'
सहस शील हृदय में भर दे जीवन त्याग से भर दे संयम सत्य स्नेह का वर दे माँ सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
''हलके-हलके से हो बादल, खुला-खुला सा आकाश मिल कर उड़ाएं पतंग अमन की आओ फैलाएं खुशियों का पैगाम Happy Basant Panchami''
जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग बसंत पंचमी की बधाई...!
'वीणा लेकर हाथ में, सरस्वती हो आपके साथ में मिले मां का आशीर्वाद आपको, हर दिन, हर वार हो मुबारक आपको बसंत पंचमी का त्यौहार बसंत पंचमी की शुभकामनाएं...!'
''वीणा है जिसके हाथ .. शक्ति है उसके पास अपार... कहते है उसे विधा की देवी .. नाम है उसका सरस्वती देवी ...''
''फूलों की वर्षा, शरद की फुहार, सूरज की किरणे,खुशियों की बहार, चन्दन की खुशबु,अपनों का प्यार, मुबारक हो आप सबको बसंत पंचमी का ये पावन त्योहार.''
हलके हलके से हों बादल, खुला-खुला हो आकाश, ऐसे सुहाने मौसम में हो, खुशियों को आगाज़, बसंत पंचमी की बधाई...!