
पीले पीले सरसों
पीले पीले सरसों के फूल पीली उड़े पतंग,
रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग,
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं |
हैप्पी बसंत पंचमी।

आसमान
उड़ जाते है रंग,
किताबों में दबे फूलों के भी,
आसमान में कई रंग,
बिखराए जाती है एक पतंग,
आपको बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।

कमल
कमल पुष्प पर आसीत मां,
देती ज्ञान का सागर मां,
कहती कीचड़ में भी कमल बनो,
अपने कर्मों से महान बनो |
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

सरस्वती
सरस्वती पूजा का ये प्यारा त्यौहार,
जीवन में लायेगा ख़ुशी अपार,
सरस्वती विराजे आपके दवार,
शुभ कामना हमारी करे स्वीकार |

पतझड बसंत
सूरज हर शाम को ढल ही जाता है,
पतझड बसंत में बदल ही जाता है,
मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना ,
समय कैसा भी गुजर ही जाता है |
Happy Basant Panchami

नजाकत
मौसम की नजाकत है,
हसरतों ने पुकारा है,
कैसे कहे की कितना याद करते है,
यह संदेश उसी याद का एक इशारा है |
बसंत पंचमी की शुभकामनाए।

विद्यारंभम
सरस्वती नमस्तुभ्यम
वरदे कामा रूपिणी
विद्यारंभम करिश्यमी,
सिद्धिर बवाटू मे सदा |
Happy Vasant Panchami

खुशियों
कभी ना हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरा रहे,
संक्रांति पर हमारी यही दुआ,
Wish U Happy Basant Panchami