समाधान

समाधान

हर समस्या के तीन समाधान है,
स्वीकार करे बदल दे या छोड़ दे,
अगर स्वीकार नहीं कर सकते तो,
बदल दे और अगर बदल नहीं,
सकते तो बेहतर है,
उसे ईस्वर पर छोड़ दे

समझाने

समझाने

मन उस बच्चे की तरह है,
जिसे एक बार नहीं,
बार - बार समझाने की जरुरत है |

गुस्से

गुस्से

दो पल के गुस्से से प्यार भरा रिस्ता टूट जाता है,
और जब होश आता है,
तब वक्त निकल जाता है |

इंसानियत

इंसानियत

व्यवहार घर का शुभ कलश है,
और इंसानियत घर की तिजोरी,
मधुर वाणी घर की दौलत है,
और शांति घर की महालक्ष्मी |

महसूस

महसूस

नमक की तरह अपना एक,
अनोखा किरदार रखे क्योंकि,
इसकी उपस्तिथि महसूस नहीं,
होती है लेकिन इसके बिना सब,
कुछ स्वादहीन हो जाता है |

विचारों

विचारों

संगत का विशेष ध्यान रखे,
क्योंकि सफलता हमेशा,
अच्छे विचारों से आती है,
और अच्छे विचार अच्छे,
लोगों के संपर्क से आते है |

सम्मान

सम्मान

जहाँ सम्मान न हो वो प्रेम व्यर्थ है,
जहाँ संवाद न हो वह संबंध व्यर्थ है,
और जहाँ विश्वास न हो,
वहाँ आगे बढ़ना व्यर्थ है |

भावनाओं

भावनाओं

मजबूत रिश्ते चीजो के, लेन -देन से नहीं सच्ची,
वे शुभ भावनाओं के,
लेन -देन से बनते है,
ओम शांति |

माफ़ी

माफ़ी

समस्या का अंतिम,
हल माफ़ी ही है,
कर दो या मांग लो |

खुशनुमा

खुशनुमा

जब एक सेकंड की,
मुस्कुराहट से फोटो सुंदर,
आ सकती है तो क्या सदा,
मुस्कुराते रहने से जिंदगी,
खुशनुमा नहीं हो सकती |

सत्य

सत्य

सत्य कभी दावा नहीं,
करता की मैं सत्य हूँ,
लेकिन झूठ हमेशा,
दावा करता है,
की मैं ही सत्य हूँ |

भगवान

भगवान

भगवान जानते है आपने किसी चीज़,
के लिए कितना सब्र किया है,
और यकीन मानिए आपके सब्र के,
हर पल की कीमत अदा होगी,
भगवान पर विश्वास रखे |

स्वभाव

स्वभाव

आप का नसीब आसमान से,
टपक कर नहीं आता है,
कर्म अच्छे करोगे तो स्वभाव,
बनेगा स्वभाव अच्छा होगा,
तो चरित्र बनेगा चरित्र अच्छा,
रखोगे तो नसीब अच्छा बनेगा |

ईर्ष्या

ईर्ष्या

जो आपसे नफरत करते है,
आप उनसे कभी ईर्ष्या न करें क्योंकि वे ही हैं,
जो आपको खुद से बेहतर समझते है,
इसलिए उन सबके लिए शुभ भावना रखें,
जो हमसे ईर्ष्या करते है |

Bk Shivani Motivational Quotes

Bk Shivani Motivational Quotes

जब हम दूसरों को नियंत्रित
करने की कोशिश करते है ,
तो हम अपने आपकी शक्ति
खो देते है |

Bk Shivani

Bk Shivani Motivation

Bk Shivani Motivation

जिस दिन आपको पता
चलेगा की नेकी करने से
मन को शांति मिलती है
तो आप बुरे काम करना
छोड़ देंगे |

परमात्मा

परमात्मा

अगर परमात्मा सबका भाग्य लिखते
तो दुनिया कैसी होती ?
परमात्मा भाग्य विधाता है ,
भाग्य लिखने का विधान सिखाते है |
परमात्मा हमे सही कर्म करने का ज्ञान और शक्ति देते है |
हमारा कर्म हमारा भाग्य लिखता है |

Bk Shivani

Meaningful

Meaningful

For all my companies,
my motivation has
been to get involved in
something that will
have a meaningful
impact on the world.

Elon Musk