करुणा निधान

करुणा निधान

हमारे सर पर से कभी,
हाथ ना हटाना ,
कुछ गलत करूँ तो ,
सज़ा लगाना ,
पर है करुणा निधान ,
कभी अपने से अलग ना करना |

नैया

नैया

गुरु जब पकड़ ले हाथ ,
तो डर किस बात का ,
जो तुम्हें ज्ञान के ,
समुंदर मैं तेराएगा ,
लेकिन तुम्हारी नैया कभी अज्ञान रूपी ,
समुंदर मैं डूबने नहीं देगा |

अनमोल

अनमोल

गुरु वाणी वो अनमोल रत्न है ,
जिसको धारण करने वाला,
कभी गरीब ओर दुखी नहीं रहता |

धन्यवाद

धन्यवाद

किस मुख से उस गुरु का धन्यवाद करूँ,
जिसने अपना सारा जीवन ,
मेरा जीवन महान बनाने मैं लगा दिया |

जीवन

जीवन

जीवन की डोर जिसके हाथों मैं होती है ,
जीवन जिसकी दी हुई दिशा मैं आगे बढता है ,
जिसका हमारे ऊपर सदेव ऋण रहता है ,
ऐसे महान गुरु को सदेव हमारा नमन |

ईश्वर

ईश्वर

इस धरती पर गुरु ही एक मात्र ईश्वर समतुल्य है ,
उन सभी गुरुओं के चरणों मैं हम सब का प्रणाम ,
जिनकी वजह से हमारे इस जीवन को सही दिशा मिली |

गुरु

गुरु

गुरु ने जो सिखाया है ,
कभी ना व्यर्थ जाएगा ,
गुरु वाणी जिसने ना मानी,
वो सदा दुख पाएगा |

महान

महान

जो खुद जलकर तुम्हें रोशन करे ,
वो शिक्षक है महान ,
जीवन मैं कभी ना करना ऐसे गुरु ,
का अपमान |