ज़िन्दगी

ज़िन्दगी

जसको पा ना साके वो,
जनाब हो आप
मेरी ज़िन्दगी का पेहला,
ख्वाब हो आप
लोग चाहे कुछ भी काहे
लेकिन मात्र लिए सुंदर,
सा गुलाब हो आप |

Happy Rose Day

नाराज़

नाराज़

आपके पास कोई ऐसा इन्सान हो,
जो आपकी केयर करता हो,
तो उस इन्सान को कभी,
नाराज़ मत करना |


Happy Valentines Day

सुकून

सुकून

मेरी ज़िन्दगी मेरी जान हो,
तुम मेरे लिए सुकून का,
दूसरा नाम हो तुम |

Happy Valentines Day

गुलाब शायरी

गुलाब शायरी

अब दिन में भी आने लगे है,
ख्वाब मुझे |
क्योंकि भेजा है उसने एक ,
गुलाब मुझे |

Happy Rose Day

डायरेक्टर

डायरेक्टर

किसी डायरेक्टर को उसके,
पिछले कामों के आधार पर,
आप ज़ज नहीं कर सकते हैं,
आपको उसे उस स्क्रिप्ट के,
आधार पर ज़ज करना,
होगा जो हाथ में है।
Hrithik Roshan

बुद्धिमानी

बुद्धिमानी

अगर आप हार मान लेते हैं,
तो इसका मतलब है,
कि आप खुद ही अपने ही,
लिए जाल बिछा रहे हैं,
मेरे हिसाब से तो बुद्धिमानी ही,
आपकी ताकत है।
Hrithik Roshan

चुनौतियों

चुनौतियों

अगर आपने जिंदगी में जीत करनी है,
तो आपको चुनौतियों का सामना करना ही होगा,
और चुनौतियों का सामना करने का मतलब है,
कि आपको दर्द सहना पड़ेगा।
Hrithik Roshan

प्यार

प्यार

मुझे आजाद पंछी बनकर जीना पसंद है,
मैं एक आजाद इंसान हूं,
मेरी आत्मा आजाद है,
मैं यहां प्यार पाने के लिए,
प्यार देने के लिए हूं।
Hrithik Roshan

सुपरहीरो

सुपरहीरो

जीवन आपकी परीक्षा लेता है,
लेकिन यह तय करने के लिए,
आपको तीन सेकंड लगते हैं,
कि आप सुपरहीरो हैं,
या नहीं मैं तो हूँ।
Hrithik Roshan

Never

Never

Never give up. Today is tough,
tomorrow will be even better,
but the sun will be blown
the day after tomorrow.

Jack Ma

Pandemic 

Pandemic 

Any individual
 nation will 
no longer 
overcome the 
pandemic 
we face today.

Jack Ma

गुरूर

गुरूर

पापा आप मेरा वो गुरूर है,
जो कोई भी कभी भी,
नहीं तोड़ सकता  |

अमीर

अमीर

दुनिया का सबसे अमीर,
इंसान भी माँ बाप के बिना,
गरीब होता है |

हज़ारों

हज़ारों

चंदा ने पूछा तारों से तारों ने,
पूछा हज़ारों से सबसे प्यारा कौन है,
पापा मेरे पापा |

मुस्कराते

मुस्कराते

हर बेटी की सबसे बड़ी विश होती है,
कि उसके पापा मुस्कराते रहे |

बेटी

बेटी

मैं दिखती हूँ माँ जैसी सब कहते है,
सब कहते हैं सच कहते है,
पर मैं हूँ अपने पापा की बेटी |

ख्वाहिश

ख्वाहिश

मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा,
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है |

मोहब्बत

मोहब्बत

पापा हैं मोहब्बत का नाम,
पापा को हज़ारों सलाम,
कर दे फ़िदा ज़िन्दगी,
आये जो बच्चों के काम |

तकदीर

तकदीर

दुनिया की भीड़ में,
सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा,
मेरी तकदीर वो है |

पापा

पापा

पापा मिले तो मिला प्यार,
मेरे पापा मेरा संसार,
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है,
इस बार मेरे पापा को,
मिले खुशियाँ अपार |

पापा

पापा

मेरे होठों की हँसी मेरे पापा,
की बदोलत है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे,
पापा की बदोलत है ,
पापा किसी खुदा से कम नही
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की,
सारी खुशी पापा की बदोलत है |

पिता

पिता

नसीब वाले हैं जिनके सर पर,
पिता का हाथ होता हैं,
ज़िद पूरी हो जाती हैं सब गर,
पिता का साथ होता हैं |

नियम

नियम

हैँ समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे,
मन मे भाव छुपे हो लाखोँ आँखो से न नीर बहे,
करे बात भी रुखी-सूखी बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है माँ जैसा ही किंतु अलग तस्वीर रहे |

उदासी

उदासी

जब थे दिन बचपन के,
वो थे बहुत सुहाने पल,
उदासी से न था नाता,
गुस्सा तो कभी न था आता,
हैप्पी बाल दिवस |

मुस्कुराते

मुस्कुराते

अचकन में फूल लगाते थे,
हमेशा ही मुस्कुराते थे,
बच्चों से प्यार जताते थे,
चाचा नेहरू प्यारे थे |

 प्यारे बच्चे

प्यारे बच्चे

आज का दिन है बच्चों का,
कोमल मन का और कच्ची कलियों का,
मन के सच्चे ये प्यारे बच्चे,
चाचा नेहरु को हैं प्यारे बच्चे,
हैप्पी बाल दिवस |

सवाल

सवाल

बचपन में सबसे अधिक पूछा,
गया एक सवाल,
बड़े होकर क्या बनना है,
अब जाकर जवाब मिला कि,
फिर से बच्चा बनना है,
बाल दिवस की बधाई |

बचपन

बचपन

बचपन के दिन भुला ना देना,
आज हंसे कल रुला ना देना,
इचक दाना -पिचक दाना दाने उपर दाना,
कितना प्यारा था बचपन मस्ताना |

जन्मदिवस

जन्मदिवस

चाचा जी के हम है बच्चे प्यारे,
माँ-बाप के राज दुलारे,
आ गया है चाचा जी का जन्मदिवस,
आओ मिलकर मनाये बाल दिवस,
बाल दिवस की शुभकामनाएं |

मौज मस्ती

मौज मस्ती

बचपन है ऐसा खजाना,
आता है न जो दोबारा,
मुश्किल है इसको भुलाना,
वो खेलना कूदना और खाना,
मौज मस्ती में बलखाना |