Independent

Independent

To be independent is not just
to remove your chain, but to
live such a life that respect
and freedom of others
should increase.

Nelson Mandela

Master 

Master 

Depend on Krishna, because after all,
 it's the ultimate in all situations.
 It's not the doctor, or the medicine, 
or the place ,but it's ultimately Krishna 
who's the master to do everything.

Srila Prabhupada

भारत

भारत

शहीदों के त्याग को हम,
बदनाम नही होने देंगे,
भारत की इस आजादी,
की कभी शाम नही होने देंगे।

मुस्लिम

मुस्लिम

ना हिन्दू बन कर देखो, 
ना मुस्लिम बन कर देखों,
बेटों की इस लड़ाई में, 
दुःख भरी भारत माँ को देखो |

देशभक्ति

देशभक्ति

वो ज़िन्दगी ही क्या,
जिसमे देशभक्ति ना हो।
और वो मौत ही क्या जो,
तिरंगे में ना लिपटी हो। 

वन्देमातरम

वन्देमातरम

जिस देश में पैदा हुए हो तुम,
उस देश के अगर तुम भक्त नहीं
नहीं पिया दूध माँ का तुमने और,
बाप का तुम में रक्त नहीं,
वन्देमातरम स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो |

सरहदें

सरहदें

कुछ तो बात है मेरे देश,
की मिट्टी में साहेब,
सरहदें कूद के आते हैं,
यहाँ दफ़न होने के लिए।

आँखों

आँखों

उन आँखों की दो बूंदों,
से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहँदी वाले हाथों,
ने मंगल-सूत्र उतारे हैं |

सैनिक

सैनिक

मरने के बाद भी जिसके,
नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे,
भारत की शान है।

देशभक्ति

देशभक्ति

वो तिरंगे वाले DP हो,
तो लगा लेना भाई जी,
सुना है कल देशभक्ति,
दिखने वाली तारीख हैं।

तिरंगा

तिरंगा

आन देश की शान देश की,
देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान है |

आजाद वतन जो दिलाया है

आजाद वतन जो दिलाया है

गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है
सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज अपना चुकाया है
दिल से तुमको नमन हैं करते
ये आजाद वतन जो दिलाया है

दिल में बसाये रखना

दिल में बसाये रखना

'''इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने
ऐसे तिरंगे को हमेशा दिल में बसाये रखना'''

जो मिट गये देश पर

जो मिट गये देश पर

'चड़ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होने सीने पर गोली, हम उनको प्रणाम करते हैं, जो मिट गये देश पर… हम उनको सलाम करते हैं…स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो!'

आओ  सलाम करे

आओ सलाम करे

आओ झुक कर सलाम करे उनको… जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है; खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है!
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!

हिंदुस्तान के हीरो

हिंदुस्तान के हीरो

जिक्र अगर हीरो का होगा
तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा।

लिपट कर

लिपट कर

लिपट कर बदन कई तिरंगे में आज भी आते हैं,
यूँ ही नहीं दोस्तों हम ये पर्व मनाते हैं ।

आज़ाद रहूंगा

आज़ाद रहूंगा

'भारत की फ़िज़ाओं को सदा याद रहूंगा,
आज़ाद था , आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूंगा,
स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो |

खून की वो धारा

खून की वो धारा

'चलो फिर से आज वह नज़ारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे
देशभक्तो के खून की वो धारा याद करले..'

भारत का आँचल

भारत का आँचल

आजादी की कभी शाम ना होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे
बची है जो 1 भी बूंद लहू की तब तक
भारत का आँचल नीलाम ना होने देंगे

देश का सम्मान

देश का सम्मान

''''आओ देश का सम्मान करें शहीदों की शहादत याद करें
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान
हिंदुस्तानी अपने हाथ धरें
आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें''