नाराज़

नाराज़

आपके पास कोई ऐसा इन्सान हो,
जो आपकी केयर करता हो,
तो उस इन्सान को कभी,
नाराज़ मत करना |


Happy Valentines Day

सुकून

सुकून

मेरी ज़िन्दगी मेरी जान हो,
तुम मेरे लिए सुकून का,
दूसरा नाम हो तुम |

Happy Valentines Day

डायरेक्टर

डायरेक्टर

किसी डायरेक्टर को उसके,
पिछले कामों के आधार पर,
आप ज़ज नहीं कर सकते हैं,
आपको उसे उस स्क्रिप्ट के,
आधार पर ज़ज करना,
होगा जो हाथ में है।
Hrithik Roshan

बुद्धिमानी

बुद्धिमानी

अगर आप हार मान लेते हैं,
तो इसका मतलब है,
कि आप खुद ही अपने ही,
लिए जाल बिछा रहे हैं,
मेरे हिसाब से तो बुद्धिमानी ही,
आपकी ताकत है।
Hrithik Roshan

चुनौतियों

चुनौतियों

अगर आपने जिंदगी में जीत करनी है,
तो आपको चुनौतियों का सामना करना ही होगा,
और चुनौतियों का सामना करने का मतलब है,
कि आपको दर्द सहना पड़ेगा।
Hrithik Roshan

प्यार

प्यार

मुझे आजाद पंछी बनकर जीना पसंद है,
मैं एक आजाद इंसान हूं,
मेरी आत्मा आजाद है,
मैं यहां प्यार पाने के लिए,
प्यार देने के लिए हूं।
Hrithik Roshan

सुपरहीरो

सुपरहीरो

जीवन आपकी परीक्षा लेता है,
लेकिन यह तय करने के लिए,
आपको तीन सेकंड लगते हैं,
कि आप सुपरहीरो हैं,
या नहीं मैं तो हूँ।
Hrithik Roshan

सपने

सपने

जो सपने दिखाता है,
वो कभी - कभी सपनो के,
साथ नींद भी छीन लेता है |
Aditya Narayan

अँधेरा

अँधेरा

सुबह होने से पहले अँधेरा सबसे घना होता है,
पर वो अँधेरा भी सुबह,
को रोक नहीं पाता |
Aditya Narayan

ताक़त

ताक़त

'जो सपने दिखाता है वो सपनो,
को सच करने की ताक़त देता है,
जो प्यार करना सिखाता है,
वो प्यार को ज़िंदा रखने,
की हिम्मत भी देता है |
Aditya Narayan

समाधान

समाधान

हर समस्या के तीन समाधान है,
स्वीकार करे बदल दे या छोड़ दे,
अगर स्वीकार नहीं कर सकते तो,
बदल दे और अगर बदल नहीं,
सकते तो बेहतर है,
उसे ईस्वर पर छोड़ दे

समझाने

समझाने

मन उस बच्चे की तरह है,
जिसे एक बार नहीं,
बार - बार समझाने की जरुरत है |

गुस्से

गुस्से

दो पल के गुस्से से प्यार भरा रिस्ता टूट जाता है,
और जब होश आता है,
तब वक्त निकल जाता है |

इंसानियत

इंसानियत

व्यवहार घर का शुभ कलश है,
और इंसानियत घर की तिजोरी,
मधुर वाणी घर की दौलत है,
और शांति घर की महालक्ष्मी |

महसूस

महसूस

नमक की तरह अपना एक,
अनोखा किरदार रखे क्योंकि,
इसकी उपस्तिथि महसूस नहीं,
होती है लेकिन इसके बिना सब,
कुछ स्वादहीन हो जाता है |

विचारों

विचारों

संगत का विशेष ध्यान रखे,
क्योंकि सफलता हमेशा,
अच्छे विचारों से आती है,
और अच्छे विचार अच्छे,
लोगों के संपर्क से आते है |

सम्मान

सम्मान

जहाँ सम्मान न हो वो प्रेम व्यर्थ है,
जहाँ संवाद न हो वह संबंध व्यर्थ है,
और जहाँ विश्वास न हो,
वहाँ आगे बढ़ना व्यर्थ है |

भावनाओं

भावनाओं

मजबूत रिश्ते चीजो के, लेन -देन से नहीं सच्ची,
वे शुभ भावनाओं के,
लेन -देन से बनते है,
ओम शांति |

माफ़ी

माफ़ी

समस्या का अंतिम,
हल माफ़ी ही है,
कर दो या मांग लो |

खुशनुमा

खुशनुमा

जब एक सेकंड की,
मुस्कुराहट से फोटो सुंदर,
आ सकती है तो क्या सदा,
मुस्कुराते रहने से जिंदगी,
खुशनुमा नहीं हो सकती |

सत्य

सत्य

सत्य कभी दावा नहीं,
करता की मैं सत्य हूँ,
लेकिन झूठ हमेशा,
दावा करता है,
की मैं ही सत्य हूँ |

भगवान

भगवान

भगवान जानते है आपने किसी चीज़,
के लिए कितना सब्र किया है,
और यकीन मानिए आपके सब्र के,
हर पल की कीमत अदा होगी,
भगवान पर विश्वास रखे |

स्वभाव

स्वभाव

आप का नसीब आसमान से,
टपक कर नहीं आता है,
कर्म अच्छे करोगे तो स्वभाव,
बनेगा स्वभाव अच्छा होगा,
तो चरित्र बनेगा चरित्र अच्छा,
रखोगे तो नसीब अच्छा बनेगा |

ईर्ष्या

ईर्ष्या

जो आपसे नफरत करते है,
आप उनसे कभी ईर्ष्या न करें क्योंकि वे ही हैं,
जो आपको खुद से बेहतर समझते है,
इसलिए उन सबके लिए शुभ भावना रखें,
जो हमसे ईर्ष्या करते है |