पिछवाडा

पिछवाडा

आदमी का स्वभाव ही जिद्दी होता है,
जब डाक्टर बोलता है,
इंजेक्शन लगा रहा हूँ पिछवाडा ढीला रखो,
आदमी उसी टाईम अपना पिछवाडा कड़क कर लेता है।

कंडिशन

कंडिशन

औरत :- मेरे पति का बहुत मन करता है,
जब भी किस करते है,
तो पुरे गाल लाल हो जाते है,
लेडी डॉक्टर :- एक रात के लिए मेरे पास भेज देना,
औरत :- क्यों ?
लेडी डॉक्टर :- मरीज की कंडिशन जानने के लिए ।

कंपाउडर

कंपाउडर

एक औरत डॉक्टर के पास गयी,
औरत :- प्यार करने का कौन सा समय सबसे,
बढ़िया होता है,
डॉक्टर :- दोपहर 2 से 4 बजे का,
औरत :- क्यों ,
डॉक्टर :- क्योंकि उस टाइम कंपाउडर नहीं होता ।

गर्दन

गर्दन

महिला: मेरा वेट कैसे कम होगा,
डॉक्टर: अपने गर्दन को दाएं बाएं हिलायें,
महिला: किस समय,
डॉक्टर: जब कोई खाने को पूछे |

टेंशन

टेंशन

डॉक्टर – रात में टेंशन लेकर नही सोना चाहिये,]
मरीज – तो क्या मायके भेज दें |

कपडे

कपडे

पागलखाने में नर्स – मेरी शर्ट निकालो,
पागल – OK ,
नर्स – अब मेरी जीन्स निकालो,
पागल – OK ,
नर्स – अब आगे से कभी मेरे कपडे मत पहनना समझे ।

तबियत

तबियत

डॉक्टर: वाइफ की तबियत कैसी है,
हस्बैंड : अब ठीक है सुबह तो लड़ी भी थी |

नर्स

नर्स

एक लड़के की शादी एक नर्स से हो गयी,
दोस्त: और कैसी कट रही है,
लड़का: पूछ मत यार, जब तक सिस्टर न,
कहो बोलती ही नहीं |

डिस्चार्ज

डिस्चार्ज

अस्पताल से डिस्चार्ज होते वक़्त,
अगर डॉ या नर्स से,
इश्क़ ना हुआ तो,
लल्ला उस अस्पताल को,
सरकारी कहते हैं |

गोलियाँ

गोलियाँ

शर्मा जी के सर में बहुत दर्द था,
शर्मा जी डॉक्टर के पास गये और डॉक्टर से,
कोई अच्छी दवाई देने को कहा,
डॉक्टर बोला :-शर्मा जी इस समय आपको,
आराम की सबसे अधिक जरुरत हैं,
मैं आपको नींद की कुछ गोलियाँ दे रहा हुँ,
इन्हे रात को अपनी पत्नी को खिला के सोना । 

मंदिर

मंदिर

डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो ,
मरीज- जी, मंदिर चला जाता हूं ,
डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां ,
मरीज- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं ,
फिर उन लोगों को देखता रहता हूं ,
उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है |

आँख का डॉक्टर

आँख का डॉक्टर

आँख का डॉक्टर
(लेडी पेशेंट की आँखें चैक करते हुए)
डॉक्टर :- मैडम.. अपने हसबेंड को ,
जैसे देखती हो वैसे देखो।
लेडी :- लेकिन क्यों ?
डॉक्टर :- आँखों मे आई ड्राप डालना है |

सर्जन और विसर्जन

सर्जन और विसर्जन

मरीज:- डाक्टर ऑपरेशन सावधानी से करियेगा,
डाक्टर-ऐसा क्यूं कहा
मरीज़- कयूंकि सर्जन और विसर्जन में बस
ज़रा सा ही अंतर है,
ऑपरेशन सही हुआ तो आप सर्जन और अगर ,
सही से नहीं हुआ तो मेरा विसर्जन……..