Humara

Humara

यदि हमारा पैर फिसल
जाए तो हम संभल सकते हैं
परंतु जुबान फिसल जाए
यह गहरा घाव कर देती है।

Khoobsurat

Khoobsurat

परमात्मा सभी को एक
ही मिट्टी से बनाता है।
बस फर्क इतना है कोई
बाहर से खूबसूरत होता है
तो कोई भीतर से ।

Shanti

Shanti

मन की शांति ही
परिस्थिति को शांत
करती है।

Parmatama

Parmatama

परमात्मा हमारे जीवन का
Last Option नहीं
होना चाहिए |

College

College

बात उस Time की है जब
में College में थी,मेरे Parents
चाहते थे की में ब्रह्माकुमारी
में आऊँ | उस Time मेरी Life
एक दम Perfect थी |कुछ
Challenge नहीं था | इसलिए मुझे
ब्रह्माकुमारी में आने का बिलकुल
Interest नहीं था |
लेकिन एक ज्ञान का
अनुभव मुझे यहाँ लाया |

Bk Shivani

Brahmakumari Daily Murli

Brahmakumari Daily Murli

जितने लगन और प्यार से
लोग अपने परिवार के लिए
मकान बनवाते है |
उसी मकान और परिवार में
प्यार से रहना भूल जाते है |

इलाज़

इलाज़

एक शांत मन मनुष्य शरीर के,
लिए सबसे उत्तम इलाज़ है |

Nepoleon Bonapart

सम्पन्नता

सम्पन्नता

सम्पन्नता धन के अधीन में ,
नहीं बल्कि उसके कार्य में है |

Nepoleon Bonapart

कल्पना

कल्पना

कल्पना विश्व पर शासन,
करती है |

Nepoleon Bonapart

ईर्ष्या

ईर्ष्या

एक सच्चा मनुष्य किसी से,
ईर्ष्या नहीं करता है |

Nepoleon Bonapart

विजय

विजय

विजय उसे मिलती है जो,
हमेशा दृढ रहता है |

Nepoleon Bonapart

हिम्मत

हिम्मत

मृत्यु की तुलना में दर्द सहने के ,
लिए ज्यादा हिम्मत चाहिए होती है |

Nepoleon Bonapart

इतिहास

इतिहास

इतिहास सबकी सहमती से ,
किया गया असत्य का समूह है |

Nepoleon Bonapart

प्रार्थना

प्रार्थना

जब मन और वाणी एक होकर कोई,
चीज मांगते हैं, तब उस प्रार्थना
का फल अवश्य मिलता है।

Swami Paramhans

निराकार

निराकार

भगवान निराकार है और साकार भी,
फिर भी इन दोनों अवस्थाओं से परे जो है,
वह भी है केवल वे ही खुद जानते हैं,
कि वह क्या है | 

Swami Paramhans

भाग्य

भाग्य

अगर भगवान् हमारा भाग्य
लिखते तो
वो सबसे बढ़िया भाग्य होता।
हमारा भाग्य हमारे कर्म, हमारी
मुक्त इच्छा द्वारा निर्मित होता है।
भगवान् की इच्छा से नहीं।

BK SHIVANI

सम्मान

सम्मान

किसी के लिए अपना सब कुछ
कुर्बान
कर देना इतना मुश्किल नहीं है…
लेकिन उस इंसान को खोज पाना
मुश्किल है जो आपकी कुर्बानी
का सम्मान करे।

BK SHIVANI

विजेता

विजेता

कभी भी घमंड या अहंकार में
अपना सर
ऊँचा ना उठाएं। याद रखिये
स्वर्ण पदक
विजेता भी तभी पदक पाता है
जब वो अपना सर झुकाता है।

BK SHIVANI

खुशियाँ

खुशियाँ

अगर आप किसी की खुशियाँ
लिखने वाली
पेन्सिल नहीं हो सकते हैं तो एक
अच्छा सा
इरेजर बनिए जो उनका दुःख
मिटा सके…

BK SHIVANI

विजन

विजन

अगर आप अपना ,
विजन ऊँचा रखेंगे ,
तो आपका सिर ,
अपने आप उठा रहेगा I

BK SHIVANI

अनुभव

अनुभव

'साइंस और आध्यात्म दोनी एक ही ,
चीज कहते है की –
विश्वास मत करो बल्कि अनुभव करो I

BK SHIVANI '

एक क्षण में

एक क्षण में

मनुष्य सुबह से शाम तक काम करके ,
उतना नही थकता है ,
जितना क्रोध और चिंता से एक क्षण में,
ही थक जाता है I

BK SHIVANI'

पुण्य

पुण्य

पाप करना नही पड़ता है हो जाता है ,
और पुण्य ,
होता नही है करना पड़ता है I

BK SHIVANI

ख़ुशी

ख़ुशी

हम नेगेटिव बातो से,
जितना दूर रहेगे उतना ही,
ख़ुशी के नजदीक रहेगे I

BK SHIVANI

प्रसन्नचित

प्रसन्नचित

सकरात्मक सोच से व्यक्ति ,
सदा तनाव से ,
मुक्त होकर प्रसन्नचित रहता है I

BK SHIVANI

सावधान

सावधान

किसी को अपनी वाणी से कष्ट मत पहुचाहिये,
आप में भी गलतिया है और,
दुसरो के पास भी जुबान है तो सावधान रहिये I

BK SHIVANI

बोझ

बोझ

'जो ज्यादा बोझ लेकर चलता है ,
हमेशा डूब जाता है ,
फिर चाहे वह बोझ सामान का हो ,
या अभिमान का I

BK SHIVANI
'

हमेशा

हमेशा

बुराई कितनी भी बड़ी ,
क्यू न हो जाए ,
अच्छाई के सामने ,
हमेशा छोटी ही रहती है I

BK SHIVANI

इन्सान

इन्सान

क्रोध और गुस्सा इन्सान को,
तभी आता है जब वह अपने आपको,
कमजोर और हारा हुआ मान लेता है I

BK SHIVANI

सफलता

सफलता

सिर्फ सपने देखने से कुछ नही होता है ,
सफलता हमेशा प्रयासों से ,
ही हासिल होती है I

BK SHIVANI

महसूस

महसूस

घमंड की सबसे बुरी बात है की ,
आप यह महसूस ही नही ,
कर सकते है की आप गलत भी हो I

BK SHIVANI

जब तक

जब तक

जब तक आप खुद,
दुखी नही, होना चाहते है,
तब तक,कोई आपको
दुखी नही ,कर सकता है I

BK SHIVANI

भाग्यशाली

भाग्यशाली

भाग्यशाली वे लोग नही होते है ,
जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है ,
बल्कि वे भाग्यशाली होते है ,
जिन्हें जो भी मिलता है ,
उसे अच्छा बना लेते है I

BK SHIVANI

प्रयास

प्रयास

अमीर बनने के सिर्फ दो ही तरीके है ,
आप जो भी चाहते है ,
उसे पाने की भी कोशिश करे और ,
जो आपको मिल गया है ,
उसमे खुश रहने का प्रयास करे I

BK SHIVANI

सिर्फ इसलिए

सिर्फ इसलिए

आज के समय में ज्यादातर लोग ,
सिर्फ इसलिए दुखी और असफल है ,
की वे अपने अकल के उपयोग के बजाय ,
दुसरो की नकल ज्यादा करते है I

B. K. SHIVANI

भगवान

भगवान

मैं सभी चीजों में भगवान राम को देखता हूं।
आप सभी यहां बैठे हैं,
लेकिन मैं आप सभी में केवल
राम को देखता हूं।
Swami Paramhans

शक्तियों का सदुपयोग

शक्तियों का सदुपयोग

जब तक ईश्वर की दी हुई ,
शक्तियों का सदुपयोग ,
नहीं करोगे तो ,
वह अधिक नहीं देगा।
ईश्वर कृपा पाने के लिए भी ,
पुरुषार्थ आवश्यक है।
Swami Paramhans

परमेश्वर

परमेश्वर

जब तक कोई व्यक्ति सत्य ,
नहीं बोलता वो परमेश्वर को ,
नहीं पा सकता जो की ,
सत्य की आत्मा हैं।
Swami Paramhans