इंतजार

इंतजार

इंतजार करने वालों को सिर्फ
उतना ही मिलता है,
जितना कोशिश करने वाले
अक्सर छोड़ देते हैं। 

कब्रिस्तान

कब्रिस्तान

कब्रिस्तान में सबसे अमीर आदमी होना
मेरे लिए मायने नहीं रखता.
रात में सोते जाते वक़्त कहना
आज हमने कुछ शानदार किया है…
ये मेरे लिए मायने रखता है.

जीवन Harshad Mehta

जीवन Harshad Mehta

जीवन में इतना तो,
संघर्ष कर लेना चाहिए,
कि अपने बच्चे का,
आत्मविश्वास,
बढ़ाने के लिए दूसरो का,
उदाहरण ना देना पड़े!

औकात Harshad Mehta

औकात Harshad Mehta

'आज अपने सपने,
औकात से बड़े रखो,
कल तुम्हारी औकात,
सपनो से बड़ी होगी.!
'

पैसा

पैसा

पैसा तब तक कमाओ,
जब तक महंगी चीज़,
सस्ती ना लगने लगे..!

एहसास

एहसास

मुझे एहसास हुआ कि अगर,
मैं जीवन में कुछ भी हासिल करना हैं,
तो मुझे आक्रामक होना होगा।

MICHAEL JORDAN

वास्तविक

वास्तविक

मैं जीतने के लिए खेलता हूं,
चाहे वह अभ्यास के दौरान हो,
या एक वास्तविक खेल।

MICHAEL JORDAN

काश

काश

कुछ लोग चाहते हैं कि काश ऐसा हो,
लेकिन कुछ लोग ये कर के दिखाते हैं।

MICHAEL JORDAN

निर्णय

निर्णय

एक बार निर्णय लेने के बाद,
फिर मैंने इसके बारे में कभी नहीं सोचा।

MICHAEL JORDAN

आदत

आदत

अगर आप एक बार हार मान लेते हैं,
तो यह एक आदत बन जाती है,
कभी हार नही मानना |

MICHAEL JORDAN

उम्मीद

उम्मीद

आप को महान चीजें करने से पहले,
महान चीजों की उम्मीद करनी होगी।

MICHAEL JORDAN

असफल ,

असफल ,

मैंने अपने करियर में 9000 से अधिक,
शॉट मिस किए हैं मैंने लगभग 300 गेम हारे हैं,
मैं अपने जीवन में बार-बार असफल हुआ,
और इसी कारण मैं  सफल हुआ।

MICHAEL JORDAN

ब्रह्मा बाबा ब्रह्माकुमारी

ब्रह्मा बाबा ब्रह्माकुमारी

क्या आप जानते है की
ब्रह्मा बाबा ने
ब्रह्माकुमारी के सभी
Centro पर बहनो (महिलाओं)
को मुख्य क्यों बनाया ?

ब्रह्माकुमारी में सभी सेन्टरों पर समान संख्या में भाई(पुरुष)व बहने(महिला)है।
जब परमात्मा ने दादा लेखराज का आधार लेकर सृष्टि परिवर्तन चाहा।
तो बाबा का नाम बदलकर फिर ब्रह्मा बाबा रखा। उस समय 1937
में समाज मे बहनो की परिस्थिति ठीक नही थी।
तो बाबा ने बहनो को ही सेन्टरों का कार्यभार संभाला।
क्योंकि एक महिला में ही पालना के संस्कार होते है।
वो ही पालना से सब के संस्कार बदल सकती है।
इसलिए सेन्टरों पर बहने ही कार्यभार संभालती है।


Bk Shivani

रास्ते

रास्ते

मेरे नाम की जय-जयकार,
करने से अच्छा है,
मेरे बताए हुए,
रास्ते पर चलें।
B. R. Ambedkar

समाज

समाज

मैं रात भर इसलिये जागता हूं,
क्योंकि मेरा समाज,
सो रहा है। 
B. R. Ambedkar

मौत

मौत

जो व्यक्ति अपनी मौत को हमेशा याद रखता है,
वह सदा अच्छे कार्य में,
लगा रहता है।
B. R. Ambedkar

इतिहास

इतिहास

जो क़ौम अपना इतिहास नहीं जानती,
वह क़ौम कभी भी इतिहास नहीं,
बना सकती। 
B. R. Ambedkar

सपने

सपने

जो सपने दिखाता है,
वो कभी - कभी सपनो के,
साथ नींद भी छीन लेता है |
Aditya Narayan

अँधेरा

अँधेरा

सुबह होने से पहले अँधेरा सबसे घना होता है,
पर वो अँधेरा भी सुबह,
को रोक नहीं पाता |
Aditya Narayan

ताक़त

ताक़त

'जो सपने दिखाता है वो सपनो,
को सच करने की ताक़त देता है,
जो प्यार करना सिखाता है,
वो प्यार को ज़िंदा रखने,
की हिम्मत भी देता है |
Aditya Narayan

Positive

Positive

जीवन में चाहे कितने भी विपरीत
हालात क्यों ना आए याद रखिए
कि उसमें भी कुछ ना कुछ
पॉजिटिव जरूर होता है।

Bachpan

Bachpan

माता-पिता की जरूरत जितनी
हमें बचपन में होती है,
उतनी ही जरूरत उन्हें बुढ़ापे
में हमारी होती है।

Humara

Humara

यदि हमारा पैर फिसल
जाए तो हम संभल सकते हैं
परंतु जुबान फिसल जाए
यह गहरा घाव कर देती है।

Istemal

Istemal

शब्द बहुत शक्तिशाली
होते हैं। उन्हें संभाल कर
इस्तेमाल करें ।

Shanti

Shanti

मन की शांति ही
परिस्थिति को शांत
करती है।

Negative

Negative

अपने विचारों को हर घंटे
में एक बार कम से कम
जरूर स्कैन करें और
नेगेटिव विचारों को निकाल
फेंके।

Prove

Prove

किसी को प्रूव नहीं खुद
को इंप्रूव करने में
वक्त लगाओ।

Parmatama

Parmatama

परमात्मा हमारे जीवन का
Last Option नहीं
होना चाहिए |

Jeewan

Jeewan

यदि आप अपना मन बदल
सकते है तो आप अपना
जीवन भी बदल सकते है |

Bk Shivani

College

College

बात उस Time की है जब
में College में थी,मेरे Parents
चाहते थे की में ब्रह्माकुमारी
में आऊँ | उस Time मेरी Life
एक दम Perfect थी |कुछ
Challenge नहीं था | इसलिए मुझे
ब्रह्माकुमारी में आने का बिलकुल
Interest नहीं था |
लेकिन एक ज्ञान का
अनुभव मुझे यहाँ लाया |

Bk Shivani

Sister Shivani Thoughts

Sister Shivani Thoughts

चलो आज थोड़ा मुस्कुराते है...
अपनी जिंदगी के साथ साथ
दूसरों की जिंदगी भी
खुशनुमा बनाते है |

Bk Shivani Motivation

Bk Shivani Motivation

जिस दिन आपको पता
चलेगा की नेकी करने से
मन को शांति मिलती है
तो आप बुरे काम करना
छोड़ देंगे |

Bk Shivani Thoughts

Bk Shivani Thoughts

जीवन में मुश्किल आयी । ...
भगवान पर, देवी देवताओं पर,
लोगो पर,किसी की नज़र पर,
प्रकति पर, ग्रहों पर । ......
किसी पर दोष न लगाए |
औरो को जिम्मेदार ठहराने से हम
अपनी जिम्मेवारी भूल जाते है |

Bk Shivani

मृत्यु पर पूजा या पाठ

मृत्यु पर पूजा या पाठ

किसी की मृत्यु पर पूजा या पाठ
करने से उनकी आत्मा को
शांति नहीं मिलती ,बल्कि
उस पूजा का उपयोग करके पहले
हम शांत हो ,और पॉजिटिव वाइब्रेशन
फैलाये फिर उससे उस आत्मा
को शांति मिलेगी |

Bk Shivani

ब्रह्माकुमारी

ब्रह्माकुमारी

जब में मेरे माता पिता को
ब्रह्माकुमारी में आता देखती
थी तो उनका जो व्यवहार था
वो मुझे भा गया |
एक यह कारण भी था की
मेने ब्रह्माकुमारी को जानने
की जिज्ञासा जगायी और
अध्यात्म की दुनिया को पाया |

Bk Shivani

Honesty

Honesty

Every man should instill
a sense of dedication to
honesty in his thoughts
and actions.

A P J Abdul Kalam

आग्रह

आग्रह

मैं सभी से
आग्रह करता हूँ कि
योग को अपने जीवन
का हिस्सा बनायें।
योग अच्छे स्वास्थ
के लिए है और योग  
करना महंगा भी नहीं है।

Narendra Modi

Casteism

Casteism

I hate casteism so
much, I find it
barbaric,whether it is
coming from a
black person or
a white person.

Nelson Mandela