अज्ञानता

अज्ञानता

अज्ञानता अंधेरी रात है,
जिस में न चांद आता है न सितारे।

Mahatma vidur

अंधेरी

अंधेरी

जो खो गया हम से,
अंधेरी रातों में,
उसी को ढूंढने के,
लिए ईद आई है,
ईद मुबारक |

अज्ञान का अंधेरा

अज्ञान का अंधेरा

अज्ञानता के कारण आत्मा सीमित लगती है,
लेकिन जब अज्ञान का अंधेरा मिट जाता है,
तब आत्मा के वास्तविक स्वरुप,
का ज्ञान हो जाता है,
जैसे बादलों के हट जाने पर,
सूर्य दिखाई देने लगता है |

Adi Shankaracharya

अंधेरे ने सवेरा होने न दिया,

अंधेरे ने सवेरा होने न दिया,

ये राहें ले ही जायेंगी
मंजिल तक,
हौसला रख कभी
सुना है कि,
अंधेरे ने सवेरा
होने न दिया I

अंधे के लिए आइना

अंधे के लिए आइना

"पुस्तकें एक मुर्ख आदमी के लिए वैसे ही हैं, जैसे एक अंधे के लिए आइना।" ~ आचार्य चाणक्य