आपरेशन

आपरेशन

मरीज -आपरेशन सही से करियेगा
डॉक्टर -ऐसा क्यों कहा
मरीज -क्यूँकि सर्जन और विसर्जन में
थोड़ा सा ही फर्क है।
यदि आपरेशन सही से हो गया तो आप सर्जन
और यदि आपका हाथ हिल गया तो फिर मेरा
विसर्जन

दिमाग

दिमाग

आपका दिमाग आपका सबसे
अच्छा दोस्त है अगर
आप उसे कण्ट्रोल करते है,
लेकिन अगर आपका दिमाग आपको
कण्ट्रोल करता है तो
वो आपका सबसे बड़ा दुश्मन है |

Bk Shivani

समझदारी

समझदारी

जो भी चीज़ आपको परेशान
करती है ,वास्तव में वह
आपकी है ही नहीं ऐसी वस्तु
का त्याग कर देना
ही समझदारी है |

Bk Shivani

 जीवन जीने का वो मंत्र जो सिर्फ आपको कोरोना वायरस से ही नहीं बल्कि जीवन जीने और मधुर सम्बन्ध बनाये रखने में भी मदद करेगा |  इसे जरूर अपनाये |

जीवन जीने का वो मंत्र जो सिर्फ आपको कोरोना वायरस से ही नहीं बल्कि जीवन जीने और मधुर सम्बन्ध बनाये रखने में भी मदद करेगा | इसे जरूर अपनाये |

सोल्यूमन आईलैंड के बारे में कहा जाता है कि वहां किसी वृक्ष को खत्म करना हो तो वह उसको काटते नहीं है बल्कि इर्द-गिर्द उसको खड़े होकर कोसते हैं जिससे पेड़ धीरे-धीरे सूख जाता है। इसलिए कहते हैं कि जो हम सोचते हैं, वह सिद्ध होता है। सबसे शक्तिशाली बात है कि हम परमात्मा की उर्जा का अपने चारों तरफ एक सर्कल बनाएं। हम सभी हाथ धो रहे हैं। अच्छी बात है, लेकिन आप कितनी बार भी हाथ धो लो। किसी भी चीज को बार-बार सैनिटाइज कर लो। कितनी बार ही अपने आप को सैनिटाइज कर लो। हमें पता ही नहीं है कि फिर कहां कहां हाथ लग रहा है। इसलिए परमात्मा की शक्तियां परमात्मा की पवित्रता बहुत जरूरी है। हमारे चारों तरफ एक ऊर्जा सर्कल है और संकल्प यह करना है कि इस सर्कल के अंदर कुछ भी प्रवेश नहीं कर सकता। इससे हम स्वयं को परिवार को और देश को ऊर्जावान बनाएंगे। यह जादू है,
यह कोई भी कर सकता है। फिर हम संकल्प करें कि परमात्मा की पवित्रता और शक्तियों का हमारे चारों तरफ एक सर्कल है जिसे आभामंडल कहते हैं। यह मेरा सुरक्षा कवच है। फिर एक संकल्प है। मैं सदा सुरक्षित हूं। सुबह उठते ही फोन देखने से पहले हाथ धोने से पहले किसी से बात करने से पहले हमारा संकल्प यही होना चाहिए। क्योंकि सुबह के पहले के विचार का असर पूरे दिन रहता है। इसलिए हम कहते हैं सुबह सुबह किसका चेहरा देखा। मतलब की सुबह की पहली सोच क्या थी, इसलिए सुबह उठते ही पहले विचार ऐसे होने चाहिए। मैं शांत हूं। मैं पवित्र आत्मा हूं। मेरा शरीर अच्छा है। परमात्मा की उर्जा के सर्कल में मेरा पूरा परिवार सुरक्षित है। 2 मिनट दीजिए और इस सर्कल का मानसिक चित्रण लीजिए। रात को सोने से पहले की आखिरी सोच भी यही होनी चाहिए जो आखिरी सोच होगी ,वह सारी रात काम करती है और सुबह उठते ही हमारी सोच वही बन जाती है यही सोच रात को सोचते-सोचते सो जाइए कि मैं सुरक्षित हूं। इस तरह यह दो समय तो हो गए। दिन में जब भी याद आ जाए, मन ही मन इस मंत्र को दोहराई है। मैं शक्तिशाली हूं। मैं सुरक्षित हूं, स्वस्थ हूं। सब अच्छा चल रहा है। ब्रह्माकुमारी संस्था में हम हर एक घंटे के बाद 1 मिनट के लिए रुकते हैं। उसमें हम इसे दोहराते हैं। सबसे महत्वपूर्ण समय खाने और पीने का है। मतलब हम दिन में तीन चार बार खाना खा ही लेते होंगे और सात आठ बार पानी पी लेते होंगे। 10-12 बार तो यही हो गया खाने और पानी पीने के समय इन्हें दोहराना आज इसलिए जरूरी है क्योंकि इस समय आपके खाने और पानी में भी डर और चिंता की ऊर्जा है, जो संकल्प हम भोजन में और पानी में डालते हैं। उसका हमारे मन पर सीधा असर होता है। कहा भी जाता है जैसा अन्न वैसा मन जैसा पानी वैसी वाणी मतलब मुंह में बिना अपना संकल्प डाले कुछ जाना नहीं चाहिए। अगर यह किसी ने एक हफ्ते तक कर लिया तो 100% भय से दूर होना शुरू हो जाएगा और आप सुरक्षित अनुभव करेंगे। यही इस समय सबसे ज्यादा जरूरी है। अगर हम इसके साथ में भावनात्मक सुरक्षा को भी जोड़ देंगे तो आप हर तरह से सुरक्षित हो जाएंगे और दुनिया की किस्मत बदल जाएगी। अभी हमें उस वायरस को उकसाना नहीं है कि अभी आप और आने वाले हो, हमें पता है। अभी आप और दो-तीन महीने रहोगे। हमें पता है हमारा बिज़नेस खत्म हो जाएगा बल्कि हमें यह सोचना है कि हमें पता है कि आप खत्म हो चुके हो, हमें पता है। हम सुरक्षित हैं। ऊपर दी गई सोच और संकल्प का विचार सिर्फ इस वायरस के लिए नहीं है। यह आपके जीवन जीने का तरीका बन जाएगा क्योंकि खुशहाल जीवन के लिए और मधुर सम्बन्ध बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी है।

Bk Shivani



डर

डर

जिस चीज़ से डर लगता है ,
वही चीज़ करो ,
आपका डर हमेशा के लिए
खत्म हो जाएगा |

Bk Shivani

दुनिया

दुनिया

दुनिया अच्छे लोगो से
भरी हुई है ….
अगर आपको कोई नहीं
मिलता है तो.....
तो आप एक बने ...

Bk Shivani

वक़्त

वक़्त

आप अपनी जिंदगी में,
इतने व्यस्त ,
हो जाये की आपको ,
उदास होने का ,
वक़्त ही ना मिले |

Bk Shivani

इंसान

इंसान

अगर आपके मन में संतोष है तो
आप सबसे अमीर है | आप यदि
शांत है ,तो आप सबसे सुखी है |
और यदि आप में दया है तो
आप बहुत अच्छे इंसान है |

Bk Shivani

Happiness

Happiness

Happiness आपके Attitude ,
पर निर्भर करती है,
आपके पास क्या है,
इस पर नहीं |

Bk Shivani

दीपक

दीपक

अगर आपके मन का दीपक
बुझने लगा है,तो उसमें,
अच्छे विचारों का घी जल्दी,
से डालें|

Bk Shivani

शक्ति

शक्ति

आपके बोलने ,सोचने और
कार्य करने से जो शक्ति,
पैदा होती है,वह आपका
कर्म बनाती है।

Bk Shivani

विश्वास

विश्वास

अगर आप किसी पर विश्वास
करते है, तो ये आपका कर्म है।
यदि वो आप पर विश्वास करे
या फिर आपको धोखा दे,
वह आपकी किस्मत है।

Bk Shivani

विश्वास

विश्वास

अगर आप खुद पर विश्वास ,
रखें तो कुछ भी सम्भव है।

Bk Shivani

आपातकाल

आपातकाल

कठिन काम पड़ने पर सेवक की,
संकट के समय भाई बंधु की,
आपातकाल में मित्र की और धन,
के नष्ट हो जाने पर स्त्री की,
परीक्षा होती है।

Chankya

खुशी

खुशी

खुशी इस बात पर निर्भर करती है ,
की आप क्या दे सकते है ,
इस पर नहीं की आप क्या पा सकते है |

Mahatma Gandhi

जब तक

जब तक

जब तक आप खुद दुखी नही होना
चाहते है तब तक कोई आपको
दुखी नही कर सकता है |

खुशियाँ,

खुशियाँ,

खुशियाँ भी,
चली आती हैं,
मेरे पास,
जब सुबह होती,
हैं मेरी आपके,
साथ।
good morning

चेहरा आपका चाँद सा,

चेहरा आपका चाँद सा,

एक अदा आपकी दिल,
चुराने की,
एक अदा आपकी दिल,
में बस जाने की,
चेहरा आपका चाँद सा,
और एक जिद हमारी,
चाँद पाने की |
Happy Propose Day

 आपकी निगाह में,

आपकी निगाह में,

फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की,
राह में हँसी चमकती रहे,
आपकी निगाह में कदम,
कदम पर मिले ख़ुशी की बहार,
आपको दिल देता है यही दुआ,
हर बार आपको |
Happy Propose Day

आपकी मुस्कान हमारी,

आपकी मुस्कान हमारी,

आपकी मुस्कान हमारी,
कमजोरी है कह ना,
पाना हमारी मजबूरी है,
आप क्यों नहीं समझते,
इस जज़्बात को क्या,
खामोशियों को ज़ुबान,
देना ज़रूरी है ।
Happy Propose Day

जो आपने

जो आपने

जो आपने कई वर्षों में बनाया है ,
वह रात भर में नष्ट हो सकता है ,
तो भी क्या आगे बढिए ,
उसे बनाते रहिये।
MOTHER TERESA

आपके खिलाफ

आपके खिलाफ

''जब सब कुछ आपके खिलाफ जा रहा हो,
तो याद रखिये कि हवाई जहाज हवा के ,
विरुद्ध उड़ान भरता है,
उसके साथ नहीं |
''Henry Ford

आपका समय

आपका समय

'आपका समय सीमित है,
इसलिए इसे किसी और की ,
जिंदगी जी कर व्यर्थ मत कीजिये |
Steve Jobs'

आपके होंठों  पे

आपके होंठों पे

आपके होंठों पे सदा खिलते गुलाब रहे,
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे,
आप जिन्हे चाहे वो सदा आपके पास रहे ... |
" happy rose day "

आपकी तस्वीर

आपकी तस्वीर

'न जाने क्यू अभी आपकी याद आ गयी,
मौसम क्या बदला बरसात भी आ गयी,
मैंने छुकर देखा बूंदों को तो,
हर बूंद में आपकी तस्वीर नज़र आ गयी…'

आप होते हैं सबके

आप होते हैं सबके

आपका जन्म दिन हैं “ख़ास”
क्यूँकि आप होते हैं सबके
दिल के “पास”…
और आज पूरी हो आपकी
हर “आस”..
HAPPY BIRTHDAY

जिंदा दिली

जिंदा दिली

हर खुशी, खुशी मांगे आपसे,
जिंदगी, जिंदा दिली मांगे आपसे,
उजाला हो मुकद्दर में आपके इतना,
कि चाँद भी रोशनी मांगे आपसे…

 आप मुस्कुराएँ

आप मुस्कुराएँ

एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएँ दिलो ❤️ जान से…
🎂Happy Birthday🎂

ख्वाब

ख्वाब

'मुस्कान आपके होंठों से कही जाये नहीं,
आँसू आपके पलकों पे कभी आये नहीं,
पूरा हो आपका हर ख्वाब,
और जो पूरा न हो वो ख्वाब कभी आये नहीं...
Happy Birthday🎂'

जब आपको पता नही

जब आपको पता नही

जोखिम तब होता है जब आपको पता नही होता है कि आप क्या कर रहे हैं.

अपनी गलती

अपनी गलती

यदि आप गड़बड़ करते हैं तो ये आपके माता-पिता की गलती नहीं है, इसलिए अपनी गलतियों का रोना मत रोइए, उनसे सीखिए।

जब तक आप लायक नहीं हो जाते

जब तक आप लायक नहीं हो जाते

'आप हाई स्कूल से निकलते ही 60,000 डॉलर नहीं कमाने लगेंगे। आप फ़ोन और कार के साथ वाइस-प्रेसिडेंट नहीं बन जायेंगे जब तक आप दोनों के लायक नहीं हो जाते।

'

आपकी हंसी

आपकी हंसी

'रब से आपकी खुशीयां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
सोचते है आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है'

happy valentine day

हैप्पीनेस

हैप्पीनेस

हैप्पीनेस कोई बनी बनाई चीज नहीं है बल्कि ये आपके अपने कर्मों द्वारा आती है.