इज़्ज़त

इज़्ज़त

लोगों की बातों पर
ध्यान देना छोड़ दें
क्योंकि इज़्ज़त और
रिज़्क़ अल्लाह देता
है लोग नहीं।
(ibn arabi)

कमल

कमल

कमल पुष्प पर आसीत मां,
देती ज्ञान का सागर मां,
कहती कीचड़ में भी कमल बनो,
अपने कर्मों से महान बनो |
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

“परिस्थिति”

“परिस्थिति”

कहते हैं कभी भी किसी की
“परिस्थिति” पर मत हंसो!
वही परिस्थिति हमारी भी आ सकती हैं।
इसलिए मैं रोज़ सिर्फ
अम्बानी” की ही परिस्थिति पर हंसता हूँ..!!

 गरदन मै माला

गरदन मै माला

मैं एक ऐसी जगह जानता हूं,
जहां जवान लड़कियां माला के अलावा कुछ भी नहीं पहनतीं।
अच्छा ऐसी कौन सी जगह है?
उनकी गरदन। 😂

ब्रह्माकुमारी की शुरुआत

ब्रह्माकुमारी की शुरुआत

ब्रह्माकुमारी की शुरुआत
हैदराबाद के सिंध में जो की
अब पकिस्तान में है ,
दादा लेखराज ने सन
1937 में की |
दादा लेखराज उस समय
हीरों के व्यापारी थे |
और अपने परिवार के
साथ रहते थे |

Bk Shivani

भगवान

भगवान

भगवान जानते है आपने किसी चीज़,
के लिए कितना सब्र किया है,
और यकीन मानिए आपके सब्र के,
हर पल की कीमत अदा होगी,
भगवान पर विश्वास रखे |

दादी जानकी

दादी जानकी

एक बार मैं और दादी जानकी एक Interview में थे,
तो किसी ने दादी जी से पुछा आपका इस उम्र
में भी Energy का राज़ क्या है ?
तो दादी जी ने कहा में इसे Weast नहीं करती |

Bk Shivani

पूछताछ की खिड़की

पूछताछ की खिड़की

'पूछताछ की खिड़की पर बैठी एक खूबसूरत नवयुवती
के पास एक नौजवान जाकर खड़ा हो गया
नवयुवती ने मधुर मुस्कान के साथ पूछा -यस प्लीज
क्या पूछना चाहते है
नवयुवक ने कहा -आपके घर का पता

लड़की की हसी

लड़की की हसी

माली हाथ जोड़कर सामने खड़ा हो गया
.क्या है हरिराम ?
सरकार,मै ठेका लेने आया हूँ।
किस बात का ठेका ?
सरकार चर्चा है की आपकी लड़की हंसती है तो
फूल झड़ते है हुजूर ,उन फूलो का ठेका दे दो। सरकार।,
गरीब आदमी का भला होगा

आदमी की हैसियत

आदमी की हैसियत

भिखारी -बाबूजी दस पैसा दे दो "
बाबूजी -दस पैसे से क्या मिलेगा तुम ज्यादा क्यों
नहीं मांगते ?
भिखारी -बाबूजी मै आदमी की हैसियत देखकर
मांगता हूं "

समझदारी

समझदारी

जो भी चीज़ आपको परेशान
करती है ,वास्तव में वह
आपकी है ही नहीं ऐसी वस्तु
का त्याग कर देना
ही समझदारी है |

Bk Shivani

परमात्मा

परमात्मा

इस दुनिया की कोई भी चीज
कितनी ही कीमती क्यों
ना हो, पर परमात्मा ने जो
हमे नींद शांति और आनंद दिया है,
और इन से भी ज्यादा जो
जीवन दिया है उससे कीमती
चीज कोई भी नहीं है।

Bk Shivani

मुस्कान

मुस्कान

जो इंसान औरो के चेहरे की
मुस्कान देखकर खुश होता है ,
ईश्वर उसके चेहरे की
मुस्कान कभी फीकी नहीं
पड़ने देता |

Bk Shivani

विश्वास

विश्वास

अगर आप किसी पर विश्वास
करते है, तो ये आपका कर्म है।
यदि वो आप पर विश्वास करे
या फिर आपको धोखा दे,
वह आपकी किस्मत है।

Bk Shivani

फूल

फूल

चमन में फूल है बाकी ना,
तुमसा फूल कोई ।
तुझे चाहा अगर मैंने बताइए,
भूल है कोई।

संस्कार

संस्कार

स्वभाव के अनुसार तरक्की कीजिए,
संस्कार खुद आपके पास आ जाएंगे।

Swami Vivekanand

मनुष्य

मनुष्य

केवल वही मनुष्य सब की,
उपेक्षा उत्तम रूप से करता है ,
जो पूर्णतया निस्वार्थ है ,
जिसे ना धन का लालच ,
ना कीर्ति का और ना ,
अन्य किसी वस्तु का है ।

Swami Vivekanand

हिन्दुस्तान

हिन्दुस्तान

वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड पाये,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,
दिल एक है जान एक है हमारी,
हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी।

भारतवासी

भारतवासी

भूख गरीबी लाचारी को इस धरती से आज मिटायें,
भारत के भारतवासी को उसके सब अधिकार दिलायें
आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें ।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।

तिरंगा

तिरंगा

ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा,
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा,
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए,
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये।

मुकाम

मुकाम

आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो जिनका खून,
देश के काम आता है |
Happy Republic Day

हिंदुस्तानी

हिंदुस्तानी

ना पूछो जमाने को कि क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो सिर्फ यह है कि हम हिंदुस्तानी हैं |
वंदे मातरम्

हिंदुस्तान

हिंदुस्तान

देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल है यारो,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है,
गणतंत्र दिवस की,
हार्दिक शुभकामनाएं |

हिंदुस्तान

हिंदुस्तान

सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,
हम बुलबुले हैं उसकी वो गुलसिताँ हमारा,
परबत वो सबसे ऊंचा हमसाया आसमां का,
वह संतरी हमारा वो पासबाँ हमारा,
गणतंत्र दिवस की बधाइयां जय हिंद |

देशवासियों

देशवासियों

इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है।

स्वर्ग

स्वर्ग

काँटो में भी फूल खिलाएं इस धरती को स्वर्ग बनाएं आओ,
सबको गले लगाएं हम गणतंत्र का पर्व मनाएं,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं |

मुबारक

मुबारक

सूरज की रोशनी लेकर आया,
और चिडियों ने गाना गाया,
फूलों ने हंस हंस कर बोला,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया |

प्यारा

प्यारा

सितारों से आगे भी कोई जहां होगा,
जहां के सारे नजारों कि कसम,
आपसे प्यारा वहां भी ना होगा |
Happy birthday

प्यारा  प्यारा

प्यारा प्यारा

दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा,
किसी की कभी नजर ना लगे तुझे,
कभी उदास ना हो ये चहेरा प्यारा प्यारा |
Happy birthday

सौगात

सौगात

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक।
जन्मदिन की शुभकामनाएं।

खुशियाँ

खुशियाँ

यही दुआ करता हूँ खुदा से,
आपकी जिंदगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियाँ,
चाहे उनमें शामिल हम न हों।
Happy birthday

आसमां

आसमां

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको,
जन्मदिन मुबारक हो।

जन्मदिन

जन्मदिन

चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह,
तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह।

खुशियों

खुशियों

दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा,
जन्मदिन मुबारक हो।

जन्मदिन

जन्मदिन

दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर आपके कभी दुःख न आये
आपके जन्मदिन पर मेरी,
दिल से शुभकामनाएं |

मुस्कराहट

मुस्कराहट

आपके जन्मदिन पर हम देते हैं ये दुआ,
खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा,
खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये,
आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए।
Happy birthday

भगवान

भगवान

भगवान तू मुझे ,
सब से प्यारा है ,
क्योंकि तूने मुझे ,
सबसे प्यारा दोस्त दिया है |

गालिया

गालिया

आज एक लड़की ने मुझे गालिया दी,
हालांकि वो खुद नाली में गिरी थी,
मै तो बस उसे देख कर हँस रहा था |

डांटते

डांटते

80 साल के बुड्ढे को जज ने डांटते हुए, कहा - शर्म नहीं,
आती इस उम्र में लड़की छेड़ते हो,
कोई 20 साल के,
जवान तो हो नहीं जो माफ़,
कर दिया जाए तुम्हें,
बूढ़े -ने बड़ी कातर दृष्टि से,
जज को देखा और बोला,
की हुजूर जब लड़की छेडी थी,
तब 18 साल का ही था,
में वो तो तारीख पे तारीख,
लगते लगते इत्ती उम्र हो गई |

अनमोल

अनमोल

गुरु तेरी कृपा का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल |

स्टूडेंट

स्टूडेंट

अध्यापक : अगर तुम्हारा best friend और,
Girlfriend दोनों डूब रहे हो तो तुम किसे बचाओगे,
स्टूडेंट : डूब जाने दो सालों को आखिर वो दोनों एक, साथ कर क्या रहे थे |

पंजाबी

पंजाबी

टीचर बच्चों से : कोई ऐसा वाक्य सुनाओ,
जिसमे हिंदी उर्दू पंजाबी और अंग्रेजी,
का प्रयोग हो संजू : इश्क़ दी गली,
विच no Entry टीचर बेहोश ।

श्रीलंका

श्रीलंका

टीचर : भारत से विदेश जाने वाली,
पहली महिला कौन थी,
चंटू : सीता श्रीलंका गई थी,
टीचर अभी भी बेहोश है |

फटाफट

फटाफट

टीचर : मैं जो पूछूँ उसका जवाब फटाफट देना
संजू : जी सर ,
टीचर : भारत की राजधानी बताओ,
संजू : फटाफट,
टीचर अभी तक संजू को पीट रहा है |