इंतजार

इंतजार

इंतजार करने वालों को सिर्फ
उतना ही मिलता है,
जितना कोशिश करने वाले
अक्सर छोड़ देते हैं। 

 गर्लफ्रेंड को गिफ्ट

गर्लफ्रेंड को गिफ्ट

दोस्त: मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट देना है,
क्या दूं?
पप्पू: ऐसा कर गोल्ड रिंग दे दें।
दोस्त: कोई बड़ी चीज बता…
पप्पू: तो फिर गोल्ड रिंग जाने दें,
एमआरएफ का टायर दे दें

कोरोना  वायरस

कोरोना वायरस

'बस एक बार ये “कोरोना वायरस” खत्म हो जाये।
फिर मैं चीन जाकर, सबको दाल चावल बनाना सिखायूंगा।
साले कुछ भी खाते है। 😊😁😊'

कोशिश

कोशिश

हर कोई सही व्यक्ति ढूढ़ने
की कोशिश कर रहा है |
लेकिन कोई भी सही व्यक्ति
बनने की कोशिश नहीं कर
रहा है |

Bk Shivani

कोन असली God  है ?

कोन असली God है ?

ब्रह्माकुमारी में कई लोग
आकर अक्सर पूछते है
की आज के युग में
बहुत सारे धर्म है ,
कोनसा धर्म सही है
और कोन असली God है ? ,
तो मेरा जवाब एक ही होता है
की डॉक्टर वही जो आपका
इलाज़ करे ,
जो आपको ठीक करे |

Bk Shivani

इंसान

इंसान

इंसान अपना वह चेहरा
तो खूब सजाता है ,
जिस पर लोगो
की नज़र होती है ,
मगर आत्मा को सजाने
की कोशिश कोई
नहीं करता ,जिस
पर परमात्मा की
नज़र होती है |

Bk Shivani

 दीदी के कपड़े

दीदी के कपड़े

शिला ने जीजाजी को कपड़े धोते हुए देखा। चौककर
बोली
अरे -ये क्या जीजाजी,आप दीदी के कपड़े धो रहे
है
तो क्या हुआ। .... ? आत्माराम संकोच मे डूबकर
बोले -वो मेरे साथ रोटियां भी तो पकवा लेती है

कोरोना वायरस

कोरोना वायरस

हालात कैसे भी हो बदलते जरूर है ,
जैसे सही समय आने पर खट्टी कैरी
भी मीठे आम में बदल जाती है ,
ऐसे ही कोरोना वायरस भी जरूर
चला जाएगा | धीरज रखिये ,
खुश रहिये, जितना हो
सके घर में रहिये ,
मैडिटेशन कीजिये|

Bk Shivani

 जीवन जीने का वो मंत्र जो सिर्फ आपको कोरोना वायरस से ही नहीं बल्कि जीवन जीने और मधुर सम्बन्ध बनाये रखने में भी मदद करेगा |  इसे जरूर अपनाये |

जीवन जीने का वो मंत्र जो सिर्फ आपको कोरोना वायरस से ही नहीं बल्कि जीवन जीने और मधुर सम्बन्ध बनाये रखने में भी मदद करेगा | इसे जरूर अपनाये |

सोल्यूमन आईलैंड के बारे में कहा जाता है कि वहां किसी वृक्ष को खत्म करना हो तो वह उसको काटते नहीं है बल्कि इर्द-गिर्द उसको खड़े होकर कोसते हैं जिससे पेड़ धीरे-धीरे सूख जाता है। इसलिए कहते हैं कि जो हम सोचते हैं, वह सिद्ध होता है। सबसे शक्तिशाली बात है कि हम परमात्मा की उर्जा का अपने चारों तरफ एक सर्कल बनाएं। हम सभी हाथ धो रहे हैं। अच्छी बात है, लेकिन आप कितनी बार भी हाथ धो लो। किसी भी चीज को बार-बार सैनिटाइज कर लो। कितनी बार ही अपने आप को सैनिटाइज कर लो। हमें पता ही नहीं है कि फिर कहां कहां हाथ लग रहा है। इसलिए परमात्मा की शक्तियां परमात्मा की पवित्रता बहुत जरूरी है। हमारे चारों तरफ एक ऊर्जा सर्कल है और संकल्प यह करना है कि इस सर्कल के अंदर कुछ भी प्रवेश नहीं कर सकता। इससे हम स्वयं को परिवार को और देश को ऊर्जावान बनाएंगे। यह जादू है,
यह कोई भी कर सकता है। फिर हम संकल्प करें कि परमात्मा की पवित्रता और शक्तियों का हमारे चारों तरफ एक सर्कल है जिसे आभामंडल कहते हैं। यह मेरा सुरक्षा कवच है। फिर एक संकल्प है। मैं सदा सुरक्षित हूं। सुबह उठते ही फोन देखने से पहले हाथ धोने से पहले किसी से बात करने से पहले हमारा संकल्प यही होना चाहिए। क्योंकि सुबह के पहले के विचार का असर पूरे दिन रहता है। इसलिए हम कहते हैं सुबह सुबह किसका चेहरा देखा। मतलब की सुबह की पहली सोच क्या थी, इसलिए सुबह उठते ही पहले विचार ऐसे होने चाहिए। मैं शांत हूं। मैं पवित्र आत्मा हूं। मेरा शरीर अच्छा है। परमात्मा की उर्जा के सर्कल में मेरा पूरा परिवार सुरक्षित है। 2 मिनट दीजिए और इस सर्कल का मानसिक चित्रण लीजिए। रात को सोने से पहले की आखिरी सोच भी यही होनी चाहिए जो आखिरी सोच होगी ,वह सारी रात काम करती है और सुबह उठते ही हमारी सोच वही बन जाती है यही सोच रात को सोचते-सोचते सो जाइए कि मैं सुरक्षित हूं। इस तरह यह दो समय तो हो गए। दिन में जब भी याद आ जाए, मन ही मन इस मंत्र को दोहराई है। मैं शक्तिशाली हूं। मैं सुरक्षित हूं, स्वस्थ हूं। सब अच्छा चल रहा है। ब्रह्माकुमारी संस्था में हम हर एक घंटे के बाद 1 मिनट के लिए रुकते हैं। उसमें हम इसे दोहराते हैं। सबसे महत्वपूर्ण समय खाने और पीने का है। मतलब हम दिन में तीन चार बार खाना खा ही लेते होंगे और सात आठ बार पानी पी लेते होंगे। 10-12 बार तो यही हो गया खाने और पानी पीने के समय इन्हें दोहराना आज इसलिए जरूरी है क्योंकि इस समय आपके खाने और पानी में भी डर और चिंता की ऊर्जा है, जो संकल्प हम भोजन में और पानी में डालते हैं। उसका हमारे मन पर सीधा असर होता है। कहा भी जाता है जैसा अन्न वैसा मन जैसा पानी वैसी वाणी मतलब मुंह में बिना अपना संकल्प डाले कुछ जाना नहीं चाहिए। अगर यह किसी ने एक हफ्ते तक कर लिया तो 100% भय से दूर होना शुरू हो जाएगा और आप सुरक्षित अनुभव करेंगे। यही इस समय सबसे ज्यादा जरूरी है। अगर हम इसके साथ में भावनात्मक सुरक्षा को भी जोड़ देंगे तो आप हर तरह से सुरक्षित हो जाएंगे और दुनिया की किस्मत बदल जाएगी। अभी हमें उस वायरस को उकसाना नहीं है कि अभी आप और आने वाले हो, हमें पता है। अभी आप और दो-तीन महीने रहोगे। हमें पता है हमारा बिज़नेस खत्म हो जाएगा बल्कि हमें यह सोचना है कि हमें पता है कि आप खत्म हो चुके हो, हमें पता है। हम सुरक्षित हैं। ऊपर दी गई सोच और संकल्प का विचार सिर्फ इस वायरस के लिए नहीं है। यह आपके जीवन जीने का तरीका बन जाएगा क्योंकि खुशहाल जीवन के लिए और मधुर सम्बन्ध बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी है।

Bk Shivani



करुणा

करुणा

कोरोना से ज्यादा
ताकतवर
परमेश्वर की करुणा है,
विश्वास जरूर रखे |
सब ठीक होगा|

कोरोना वायरस से बचने का उपाय

कोरोना वायरस से बचने का उपाय


इस महामारी की वजह से बहुत लोगों के काम पर असर पड़ा है। हर जगह यही बता रहे हैं कि जॉब ,बिजनेस, कंपनी सब खतरे में है। ऐसे में यही प्रभावी विचार बनने लगता है | तो मुझे उससे बचने के लिए एक दृढ़ संकल्प बनाना होगा। मेरी नौकरी ,कारोबार सुरक्षित है और सुरक्षित रहेगा। अब हम ऐसा संकल्प इसलिए कर रहे हैं, नहीं तो सारा दिन हम जो सोचते हैं, वही बोलते हैं कि पता नहीं मेरा कल क्या होगा। इस समय मन में ऐसे बहुत सारे ब्लेक सर्कल हैं, जिन्हें white बनाना है। उसके लिए हमें यही संकल्प करना है। मेरा परिवार सुरक्षित है। मेरा देश सुरक्षित है। यह सृष्टि सुरक्षित है। इस समय जो वायरस आया हुआ है, उसका नाम नहीं लेना है। उसके लिए हमें यही संकल्प करना है कि जो चीज आई है, इस समय वह समाप्त हो चुकी है। नहीं तो हम सारा दिन यही सोच रहे हैं कि देश में कितने संक्रमित होंगे कितने लोग मरेंगे? आंकड़े इकट्ठा करना हमारा काम नहीं है। आप अपने मन को कोई तारीख नहीं दे कि वह जून तक में जाएगी या साल के अंत में हमें यह संकल्प करना है कि वह जा चुकी है क्योंकि संकल्प से सिद्धि मिलती है। और सब से यही संकल्प करवाना है।
जब हम जीवन में दृढ़ संकल्प का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें ध्यान रखना है कि कोई भी नेगेटिव शब्द न हो। इस समय हमारा दृढ़ संकल्प होगा। मैं पूर्णतया स्वस्थ हूं। अगर किसी को छोटी मोटी बीमारी है या वायरस से संक्रमित है तो उनको यह विचार बनाना है। मेरा शरीर परफेक्ट है और हेल्दी है क्योंकि इस समय हम स्वस्थ रहना चाहते हैं। डर खत्म करना है तो हमें यह सोचना है कि मैं निडर हूं।
मुझे आत्मविश्वास है। मन की स्थिति के लिए संकल्प करना है कि मैं खुश हूं। मुझे अभी यही संकल्प करना है क्योंकि वातावरण में चिंता है। यह ब्लेक सर्कल है जिसे खत्म करने का एक ही रास्ता है। उस पर white सर्कल बनाना एक ब्लेक सर्कल खत्म करने के लिए 5 से 10 white सर्कल बनाने होंगे। अगर जीवन में तनाव है तो हम यह संकल्प करेंगे कि मैं शांत आत्मा हूं। कमजोर महसूस कर रहे हैं तो संकल्प करेंगे कि मैं शक्तिशाली आत्मा हूं, यदि खुद को किसी भी संक्रमण से बचाना है तो संकल्प करना है मैं पवित्र आत्मा हूं। मेरे अंदर ये बिमारी आ ही नहीं सकती है। शरीर के लिए संकल्प करें कि मेरा शरीर निरोगी है और ऐसा ही रहेगा।


Bk Shivani

स्वर्ग

स्वर्ग

जितना डर हम सभी को कोरोना से
लग रहा है अगर उतना डर हमे अपने
कर्मो से लगने लगे तो यह धरती
स्वर्ग बन जाएगी |

कोशिश

कोशिश

जब लोग आपकी बुराई करे
और बुराई करने पर आप
दुखी हो जाये ,
और जब लोग आपकी तारीफ करे
तब आप सुखी हो जाये ,
तो समझ लेना आपके सुख दुःख की
स्विच लोगो के हाथ में है ,
कोशिश करे ये स्विच
आपके हाथ में हो |

Bk Shivani

कोरोना वायरस

कोरोना वायरस

कोरोना वायरस से अपनी
संभाल रखे,अपने मन में
अच्छे विचार करे |
परमात्मा की शक्ति से
शरीर को पवित्रता की
शक्तियों से भरे ,
तो हमारे मन तन पर कोई
वायरस काम नहीं कर पायेगा |

-Bk Shivani

इम्युनिटी  सिस्टम

इम्युनिटी सिस्टम

कोरोना वायरस के दौर में
समाज से डर को ख़त्म
करके ही हो सकेगा इम्युनिटी
सिस्टम का विकास |

Bk Shivani

ब्रह्माकुमारीज़

ब्रह्माकुमारीज़

ब्रह्माकुमारीज़ में हार्ट के रोगी के लिए एक
प्रोजेक्ट चलाया जाता है ,जिसमे पॉजिटिव संकल्प
के द्वारा हार्ट के ब्लॉकेज को खोला जाता है |
जिसमे लाइफ स्टाइल का ध्यान रखने के साथ साथ
ध्यान के द्वारा स्वयं को परमात्मा से जोड़कर विजुअलाइज
करते है ,की हार्ट ब्लॉकेज साफ़ हो रही है | उस समय हम
यही संकल्प करते है की में पूरी तरह स्वस्थ हूँ ,में निरोगी हूँ ,
अभी बीमार है लेकिन इस बीमारी को ख़त्म करना है |
धमनी ब्लॉक है ,लेकिन विचार यह उत्पन्न करना है की
वो ब्लॉकेज खुल रहे है ,हमे वो सोचना है ,जो हम सच बनाना
चाहते है | क्योंकि संकल्प से सिद्धि होती है , इसी प्रकार हमे
इस कोरोना वायरस के दौर मै अपने विचार
सही करके उनको संकल्प से सिद्ध करना है |

Bk Shivani

आईसक्रीम

आईसक्रीम

अपनी हर सुबह की
शुरुआत “आईसक्रीम” से
कीजिये .....
“आ” - आत्मविश्वास ,
“ई” - ईच्छाशक्ति ,
“स”- सकारात्मक दृष्टिकोण,
“क्री”-क्रियाशीलता ,
“म”- महत्वाकांक्षा |

Bk Shivani

दुनिया

दुनिया

दुनिया अच्छे लोगो से
भरी हुई है ….
अगर आपको कोई नहीं
मिलता है तो.....
तो आप एक बने ...

Bk Shivani

पॉजिटिव इनफार्मेशन

पॉजिटिव इनफार्मेशन

कोरोना वायरस से अपने मन को बचाने के तरीके -
1 . संकट की इस स्तिथि में हमे हमारी सोच को सही करना होगा
क्योंकि जैसी हमारी सोच होगी वैसा ही हमारे आस पास का माहौल होगा |
2 . मै ऊर्जावान हूँ ,तो इससे आपके प्रकम्पन बदल जायेंगे ,
फिर आपके संकल्प बदलेंगे | और आप अच्छा फील करेंगे |
3 .संकट मै ताकतवर होना ही नॉर्मल है , रोज़ इसे दोहराये |
4 .इस समय निर्भय ,निडर होना ,ये मेरी जिम्मेदारी है
और मै इसके लिए तैयार हूँ
5 .अपनी सावधानी की सूची में थिंक राइट को सबसे ऊपर रखना है
6 .मुझे अपने मन का ध्यान रखना है ,ताकि मेरे डर की वजह से किसी
और के अंदर भय उत्पन्न न हो जाये |
7 . हमे अब पॉजिटिव इनफार्मेशन का डोज़ लेना चाहिए,
ये सूचना हमे हेल्थी बना सकती है|
8 . डर हमारे इम्युनिटी सिस्टम को प्रभावित करता है
इसलिए सही सोचे |
9 . कोरोना वायरस के इस दौर मे हमे ध्यान रखने की जानकारी लेनी है
न की इससे होने वाले नुकसान की |
10 . क्वारंटाइन मन के अंदर भी होना चाहिए कि मेरे डर की वजह से किसी
के अंदर डर उत्पन्न नहीं होना चाहिए |
11 .कोरोना वायरस से बचने के लिए जिस तरह हम अपने हाथ बार-बार धोते है ,
और अपना ध्यान रखते हे ,उसी प्रकार हमे अपने मन को भी सुन्दर विचारो की
मदद से साफ़ रखना हे |
12 .यदि आपके अंदर धैर्य है तो,निश्चित ही आप जिंदगी के ,कठिन से कठिन,
हर फैसले का ,सही निर्णय कर सकते है |
ॐ शांति
Bk Shivani

संसार

संसार

संसार में ऐसी कोई
समस्या नहीं जो
आपके मन की शक्ति
से अधिक
शक्तिशाली हो |
Bk Shivani

भयमुक्त

भयमुक्त

डॉक्टर्स और मेडिकल साइंस का
भी ये मानना है,की हमारी सोच
से शरीर की हर कोशिका
प्रभावित होती है इसलिए हमे
हमारी सोच से डर बिलकुल
निकाल कर भयमुक्त
माहौल बनाना है |

Bk Shivani

कोरोना वायरस ब्रेकडाउन

कोरोना वायरस ब्रेकडाउन

कोरोना वायरस को ब्रेकडाउन
करना आज हमारे लिए सबसे
महत्वपूर्ण बात है,इसलिए हमे
बार बार हाथों को धोने के साथ
ही अपनी सावधानी की सूची में
"थिंक राइट"
को सबसे ऊपर रखना है|

Bk Shivani

सुन्दर विचार

सुन्दर विचार

कोरोना वायरस से बचने के लिए
जिस तरह हम अपने हाथ
बार-बार धोते है ,और अपना ध्यान
रखते हे ,उसी प्रकार हमे अपने मन
को भी सुन्दर विचारो की मदद
से साफ़ रखना हे |

Bk Shivani

पॉजिटिव इनफार्मेशन

पॉजिटिव इनफार्मेशन

कोरोना के चलते हम सभी के पास
इनफार्मेशन ओवरलोड हे ,लेकिन
Quality ऑफ़ इनफार्मेशन पर
अभी भी Question मार्क है ,
हमे अब पॉजिटिव इनफार्मेशन का
डोज़ लेना चाहिए,ये सूचना हमे
हेल्थी बना सकती है,
क्योंकि ये आप की सोच पर
असर करती हे |

Bk Shivani

कोरोना

कोरोना

कोरोना वायरस के इस डर भरे माहौल
में हमे ये याद रखना है की हम किस
तरह की सूचनाओं को ले रहे है ,
जिस तरह हम जो खाते हे ,
उसके पोषक तत्व हमारा शरीर बनाते हे
इसी तरह हम जो सूचनाएँ ले रहे हे उसी
से हमारी सोच बनती हे |

Bk Shivani

कोरोना वायरस

कोरोना वायरस

आज विश्व मैं जो ये कोरोना वायरस
फैला है,यह एक परिस्तिथि है,
एक बहुत पुराना समीकरण है,जिसकी
वजह से ये चिंता और डर बड़ा हुआ है,
वो है, जैसी परिस्तिथि होगी,वैसी मन की
स्तिथि होगी | लेकिन परिस्तिथि बाहर है,
मन की स्तिथि मेरी है,परिस्तिथि मन की
स्तिथि को नहीं बनाती,लेकिन मन की स्तिथि
का प्रभाव परिस्तिथि पर सौ प्रतिशत पड़ता है|

Bk Shivani

कोरोना के संक्रमण

कोरोना के संक्रमण

कोरोना के संक्रमण से आज
लोग तनाव में है,इससे आज हमारे
आस पास एक डर का माहौल
बन गया | क्योंकि जब चीज़े अनजान
होती है,तो मुश्किलें हमारा सामना
करती है,इसलिए आज हमे संकल्प
लेना है,मन की स्तिथि को सुधारने का
क्योंकि मन की स्तिथि से बाहर की
परिस्तिथि जरूर प्रभावित होती है |

Bk Shivani

कोरोना वायरस

कोरोना वायरस

कोरोना वायरस की इस स्तिथि में
शांत रहना,स्थिर रहना निर्भय
और निडर रहना बहुत जरूरी है ,
क्योंकि डॉक्टर्स भी बता रहे है की,
डर हमारे इम्युनिटी सिस्टम को
प्रभावित करता है|

Bk Shivani

वक़्त

वक़्त

आप अपनी जिंदगी में,
इतने व्यस्त ,
हो जाये की आपको ,
उदास होने का ,
वक़्त ही ना मिले |

Bk Shivani

विश्वास

विश्वास

अगर आप किसी पर विश्वास
करते है, तो ये आपका कर्म है।
यदि वो आप पर विश्वास करे
या फिर आपको धोखा दे,
वह आपकी किस्मत है।

Bk Shivani

तसल्ली

तसल्ली

झूठा वादा था तेरा ,
मेरी तसल्ली के लिए |
उसी वादे ने मिटाके रख,
दिया मुझको |

सलामत

सलामत

कोशिशे सबने की मुझको,
मिटाने की |
तेरी दुआओं का असर है ,
की सलामत हूँ मैं |

जमाना

जमाना

बरसात आज आई तो ,
याद आया वो जमाना,
तेरा वो छत पे खड़े रहना,
और मेरा सडको पे नहाना |

कोशिश

कोशिश

कोशिश तो करते ओर एक बार ,
तुमने तो अभी से हार मान ली ,
मैंने तो वैसे ही मना कर दिया था ,
पूँछ कर तो देखते ओर एक बार |

पढाई

पढाई

जब तुमको देखा था तो ,
खुद से वादा किया था ,
चाहे जो हो जाए ,
तुम्हारी वजह से पढाई ,
बर्बाद नहीं होने दूँगा |

हिम्मत

हिम्मत

टीचर: हिम्मत ए मर्दा तो मदद,
ए खुदा का मतलब बताओ,
संजू: जो अपनी बीवी के सामने,
मर्द बनने की कोशिश करता है,
उसकी मदद फिर खुदा ही कर सकता है। 

अलमारी

अलमारी

पति : तुम हर बात पर हमेशा मेरा-मेरा करती हो,
तुम्हें हमारा केहना चाहिए,
पत्नी कुछ ढूंढ रही होती है अलमारी में,
पति : क्या ढूँढ रही हो,
पत्नी : हमारा पेटीकोट |