सुविचार

सुविचार

आग में रबर डालने से बदबू
आती है और चन्दन
डालने से खुशबु ,
जरा सोचिये हमारे मन के हवन
कुंड में हम रोज़ क्या
डालते है –
सुविचार या कुविचार |

आखिरी खत

आखिरी खत

गुलाब भेजा था उसने,
आखिरी खत के साथ,
कमबख़्त गुलाब की खुशबु ने,
खत पढ़ने ही नहीं दिया |

happy rose day

मीठी बोली

मीठी बोली

मीठी बोली, मीठी जुबान,
ते मीठे ही पकवान,
मेरी तरफ से आपको
लोहरी का यही शुभ पैगाम |

 दुआ

दुआ

दस्तक दी,
किसी ने कहा
सपने लाया हूँ,
खुश रहो आप हमेशा,
इतनी दुआ लाया हूँ
नाम है मेरा संदेश,
आपको “हेप्पी लोहड़ी”
विश करने आया हूँ ।

लोहरी का ये त्योहार

लोहरी का ये त्योहार

फिर आगया मौसम
मक्की दी रोटी और
सरसों दे साग का,
सबको मुबारक हो
लोहरी का ये त्योहार |

चाँद को चांदनी

चाँद को चांदनी

चाँद को चांदनी मुबारक,
दोस्त को दोस्ती मुबारक,
मुझको आप मुबारक,
और मेरी तरफ़ से
आपको लोहड़ी मुबारक |

HAPPY LOHRI

HAPPY LOHRI

'हम आपके दिल में रहते है,
इसीलिए हर गम सहते हैं,
कोई हमसे पहले न कह दे आपको,
इसीलिए सबसे पहले ही
आपको HAPPY LOHRI कहते है |
'

पॉपकॉर्न की खुशबु

पॉपकॉर्न की खुशबु

पॉपकॉर्न की खुशबु,
मूंगफली की बहार,लोहड़ी का त्योहार
आने को तैयार,थोड़ी सी मस्ती,
थोड़ा सा प्यार,एक दिन पहले
ओ मेरे यार,मुबारक हो
आपको लोहड़ी का त्योहार.

चन्दन की खुशबु

चन्दन की खुशबु

''फूलों की वर्षा, शरद की फुहार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चन्दन की खुशबु,अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सबको बसंत पंचमी का ये पावन त्योहार.''