पावन

पावन

गुरु के चरणों की धूल जो मिल जाये ,
पावन ये तन मन हो जाये ,
लगा के धूल गुरु चरणों की ,
मुक्ति ये शरीर पा जाए |

आशीर्वाद

आशीर्वाद

माता रानी वरदान ना देना हमें बस थोडा,
सा प्यार देना हमें तेरे चरणों में बीते ये जीवन,
सारा एक बस यही आशीर्वाद देना हमें आप सभी,
को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं |

माता-पिता के चरणों में

माता-पिता के चरणों में

माता-पिता के चरणों में ही चारों धाम हैं , 
माता-पिता इस धरती के भगवान हैं I
Baba Ramdev

 विश्वास

विश्वास

'हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना..!'

उपहार

उपहार

प्यार का तराना उपहार हो,
खुशियों का नज़राना बेशुमार हो,
ना रहे कोई गम का एहसास
ऐसा नवरात्र उत्सव इस साल हो..!

आराधना

आराधना

माँ की आराधना का ये पर्व हैं,
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं

माँ का दरबार

माँ का दरबार

'लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हे नन्हे क़दमों से माँ आये आपके द्वार,
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार

'

मां दुर्गा के आशीर्वाद

मां दुर्गा के आशीर्वाद

मां दुर्गा के आशीर्वाद से आपका जीवन सुखमय हो
इस नवरात्रि पर हमारी शुभकामनायें आपके साथ हैं

खुशहाली

खुशहाली

देवी के कदम आपके घर में आएं
आप खुशहाली से नहाएं
परेशानियां आपसे ऑंखें चुराएं
नवरात्री की आपको शुभकामनायें

नन्हें नन्हें कदमों

नन्हें नन्हें कदमों

हर्षित हुआ मन
पुलकित हुआ संसार
नन्हें नन्हें कदमों से
माँ आये आपके द्वार
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार

माँ का त्‍यौहार

माँ का त्‍यौहार

'माँ का त्‍यौहार आया है
अगणित खुशियाँ लाया है
हर मनोकामना पूरी हो आपकी
वरदानी का आशीष छाया है'

माँ के चरणों की धूल

माँ के चरणों की धूल

''सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस माँ के चरण में
हम हैं उस माँ के चरणों की धूल
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल''