सत्य

सत्य

सत्य कभी दावा नहीं,
करता की मैं सत्य हूँ,
लेकिन झूठ हमेशा,
दावा करता है,
की मैं ही सत्य हूँ |

मुश्किल

मुश्किल

झूठ बोलने के बाद सबसे
मुश्किल काम ये होता है की
हमे झूठ हमेशा
याद रखने पड़ते है |

Bk Shivani

उपवास

उपवास

उपवास हमेशा अन्न का ही क्यों ,
कभी लालच ,निंदा ,लोभ क्रोध ,
काम ,झूठ ,लोभ और कुविचार का
भी करना चाहिए |

Bk Shivani

तसल्ली

तसल्ली

झूठा वादा था तेरा ,
मेरी तसल्ली के लिए |
उसी वादे ने मिटाके रख,
दिया मुझको |

आनंद

आनंद

'सत्य एक डेबिट कार्ड है –
पहले कीमत चुकाएं और बाद में आनंद लें। 
झूठ एक क्रेडिट कार्ड है-
पहले आनंद लें और बाद में कीमत चुकाएं।
BK SHIVANI'