माफ़

माफ़

अपनी कितनी भी बड़ी गलती के
लिए हम जितना जल्दी खुद को
माफ़ कर देते है उतना ही जल्दी
हमे दुसरो को भी माफ़ कर देना
चाहिए |

परिवर्तन

परिवर्तन

ऊँचाइयों पर वे ही पहुँचते है,
जो प्रतिशोध से हटकर
परिवर्तन की सोच को
अपनाते है |

Bk Shivani

समझेंगे

समझेंगे

जितना आप स्वयं को
समझेंगे उतना ही
शांत,सरल और सहज
रहना आपके लिए
सरल होगा |

Bk Shivani

कोरोना के संक्रमण

कोरोना के संक्रमण

कोरोना के संक्रमण से आज
लोग तनाव में है,इससे आज हमारे
आस पास एक डर का माहौल
बन गया | क्योंकि जब चीज़े अनजान
होती है,तो मुश्किलें हमारा सामना
करती है,इसलिए आज हमे संकल्प
लेना है,मन की स्तिथि को सुधारने का
क्योंकि मन की स्तिथि से बाहर की
परिस्तिथि जरूर प्रभावित होती है |

Bk Shivani

तस्वीर

तस्वीर

अपनी तस्वीर भेज दो की ,
तनहाई कटे |
किसी तरह तो दर्द जुदाई ,
का घटे |

तनावपूर्ण

तनावपूर्ण

कोई भी काम तनावपूर्ण नहीं है शरीर,
मन और भावनाओं का प्रबन्धन ना कर,
पाने की आपकी असमर्थता उसे,
तनावपूर्ण बनाता है।

गुनाहों

गुनाहों

हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी,
साथ चलती है हम अब तन्हा नहीं,
चलते दवा भी साथ चलती है
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ,
भी नहीं होगा मैं जब घर से निकलता हूँ,
दुआ भी साथ चलती है |

हिन्दुस्तान

हिन्दुस्तान

वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड पाये,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,
दिल एक है जान एक है हमारी,
हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी।

भारतवासी

भारतवासी

भूख गरीबी लाचारी को इस धरती से आज मिटायें,
भारत के भारतवासी को उसके सब अधिकार दिलायें
आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें ।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।

तिरंगा

तिरंगा

ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा,
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा,
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए,
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये।

मुकाम

मुकाम

आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो जिनका खून,
देश के काम आता है |
Happy Republic Day

हिंदुस्तानी

हिंदुस्तानी

ना पूछो जमाने को कि क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो सिर्फ यह है कि हम हिंदुस्तानी हैं |
वंदे मातरम्

हिंदुस्तान

हिंदुस्तान

देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल है यारो,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है,
गणतंत्र दिवस की,
हार्दिक शुभकामनाएं |

हिंदुस्तान

हिंदुस्तान

सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,
हम बुलबुले हैं उसकी वो गुलसिताँ हमारा,
परबत वो सबसे ऊंचा हमसाया आसमां का,
वह संतरी हमारा वो पासबाँ हमारा,
गणतंत्र दिवस की बधाइयां जय हिंद |

देशवासियों

देशवासियों

इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है।

स्वर्ग

स्वर्ग

काँटो में भी फूल खिलाएं इस धरती को स्वर्ग बनाएं आओ,
सबको गले लगाएं हम गणतंत्र का पर्व मनाएं,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं |

वादे

वादे

कुछ ऐसा हो जाए ,
तू और मैं मिल जाये ,
किए थे जितने भी वादे ,
वो सब पूरे हो जाए |

मंदिर

मंदिर

डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो ,
मरीज- जी, मंदिर चला जाता हूं ,
डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां ,
मरीज- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं ,
फिर उन लोगों को देखता रहता हूं ,
उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है |

बाँहों

बाँहों

'मुझे इन बाँहों में तेरा साथ चाहिए ,
तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए ,
खुशियों से भरी इस दुनिया ,
में तेरा प्यार चाहिए।
happy chocolate day'

मुल्क के तीन रत्न

मुल्क के तीन रत्न

इस मुल्क के तीन रत्न ,
इस तिरंगे के तीन रंग ,
एक केसरी, दूजा सफ़ेद, ओर तीसरा हरा |

गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाये |


मिट्टी

मिट्टी

शान ना तेरी जाने देंगे ,
चाहे जान भले ही जाये ,
देश के उन वीरों की भांति ,
हम भी इस मिट्टी मैं मिल जाये |

गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाये |

गणतन्त्र का सम्मान

गणतन्त्र का सम्मान

देश के रखवालों ने प्राण अपने देकर
गणतन्त्र का सम्मान हमे दिया है |
नहीं भूलेंगे उनके इस बलिदान को ,
जिन्होने ये गणतन्त्र का पर्व हमे दिया है |

गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाये |

पावन दिन

पावन दिन

इस पावन दिन के लिए कई वीरों ने
सर कलम करावाया है |
खुशियाँ मनाओ देशवासियों
गणतन्त्र दिवस आया है |

गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाये |

इंसानियत

इंसानियत

ना जियो धर्म के नाम पर,
नाम मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है, धर्म वतन का,
बस जिओ वतन के नाम पर |

भारत का संविधान

भारत का संविधान

ना कोई भेदभाव ,ना कोई जातिवाद ,
ना कोई ऊंचा ,ना कोई नीचा ,
है सब एक समान ,
ऐसा है मेरे भारत का संविधान |

HAPPY REPUBLIC DAY

जो बात

जो बात

जो बात हमें दुखी करे, ऐसे किसी भी
बात को हमें पकड़ कर नहीं रखना चाहिए;
क्योंकि यहाँ वक्त के साथ हर चीज
परिवर्तनशील है, हमें बस
सुखदायी माहौल बनाने में ही
अपनी शक्ति लगानी चाहिए।

Bk Shivani

शकून

शकून

अपनी हार पर इतना,
शकून था मुझे, 
जब उसने गले लगाया,
जीतने के बाद।

शकून

शकून

अपनी हार पर इतना,
शकून था मुझे, 
जब उसने गले लगाया,
जीतने के बाद।

प्रसन्नचित

प्रसन्नचित

सकरात्मक सोच से व्यक्ति ,
सदा तनाव से ,
मुक्त होकर प्रसन्नचित रहता है I

BK SHIVANI

 कितने दूर निकल,

कितने दूर निकल,

कितने दूर निकल,
गए रिश्तों को निभाते,
निभाते खुद को खो,
दिया हमने अपनों को,
पाते पाते |
good morning

तनहा है मेरा हाथ

तनहा है मेरा हाथ

मुझे खामोश राहों मे,
तेरा साथ चाहिए, 
तनहा है मेरा हाथ,
तेरा हाथ चाहिए | 
Happy Propose Day

लगातार चिंतन

लगातार चिंतन

व्यक्ति जो चाहे बन सकता है ,
यदी वह विश्वास के साथ ,
इच्छित वस्तु पर लगातार चिंतन करे I
Shrimad Bhagwad Gita

 व्यक्ति का पतन

व्यक्ति का पतन

क्रोध से भ्रम पैदा होता है ,
भ्रम से बुद्धि व्यग्र होती है,
जब बुद्धि व्यग्र होती है ,
तब तर्क नष्ट हो जाता है ,
जब तर्क नष्ट होता है ,
तब व्यक्ति का पतन हो जाता है I
Shrimad Bhagwad Gita

उसने दर्द इतना दिया ,

उसने दर्द इतना दिया ,

उसने दर्द इतना दिया कि सहा ना,
गया उसकी आदत सी थी इसलिए,
रहा न गया आज भी रोती हूं उसे दूर,
,देख के लेकिन दर्द देने वाले से यह,
कहा ना गया |

 सुख गणेश जी के पेट जितना हो

सुख गणेश जी के पेट जितना हो

आपका सुख गणेश जी के पेट जितना हो,
आपका दुःख मूषक जैसा हो,
आपकी लाइफ गणेशजी के सूंड जैसे हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो…
हैप्पी रहो! जय गणेशा!

तन्हा दिल यूँ मजबूर ना होता

तन्हा दिल यूँ मजबूर ना होता

'दीपक में अगर नूर ना होता,
तन्हा दिल यूँ मजबूर ना होता,
मैं आपको ईद मुबारक कहने जरूर आता,
अगर आपका घर इतना दूर ना होता,
ईद मुबारक |'

नीयत

नीयत

क्रोध को पाले रखना गर्म कोयले ,
को किसी और पर फेंकने की नीयत से ,
पकड़े रहने के सामान है; इसमें आप ही जलते हैं |
Lord Buddha

रास्ता

रास्ता

मिसाल कायम करने के लिए अपना रास्ता स्वयं बनाना होता है।

पीछे मुड़कर

पीछे मुड़कर

ऐसी कई चीजें हैं, जो अगर मुझे दोबारा जीने के मौका मिले तो शायद मैं अलग ढंग से करूँगा। लेकिन मैं पीछे मुड़कर ये नहीं देखना चाहूँगा कि मैं क्या नहीं कर पाया।

 उतार-चढ़ाव

उतार-चढ़ाव

आगे बढ़ने के लिए जीवन में उतार-चढ़ाव बहुत ज़रूरी हैं, क्योंकि ईसीजी में भी एक सीधी लाइन का मतलब होता है कि हम जिंदा नहीं हैं।

साथ मिलकर

साथ मिलकर

अगर आप तेजी से चलना चाहते हैं तो अकेले चलिए। लेकिन अगर आप दूर तक चलना चाहते हैं तो साथ मिलकर चलिए।

सर्व

सर्व

'बिजनेस को अपनी कम्पनी के हितों से आगे बढ़कर उन समुदायों तक जाना चाहिए जिसे वे सर्व करते हैं।'

स्मारक

स्मारक

'उन पत्थरों को उठाइए जो लोग आप पर फेंकते हैं और उनका इस्तेमाल करके एक स्मारक खड़ी कर दीजिये।'

 दुखद दिन

दुखद दिन

जिस दिन मैं उड़ान नहीं भर पाऊंगा, वो मेरे लिए एक दुखद दिन होगा।

सिद्धांत

सिद्धांत

सत्ता और धन मेरे दो प्रमुख सिद्धांत नहीं हैं।

साबित

साबित

मैं सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं करता। मैं निर्णय लेता हूँ और फिर उन्हें सही साबित कर देता हूँ।