तिलक

तिलक

भैया दूज का त्यौहार है,
भाई को तिलक लगाने के लिए बहना तैयार है,
जल्दी से लगवा लो तिलक मेरे भैया,
आपसे गिफ्ट लेने के लिए ये बहना तैयार है |

तिलक

तिलक

भाई दूज का त्यौहार है,
भैया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से,
तिलक लगवाओ |
Happy Bhai Dooj

मानव स्वभाव

मानव स्वभाव

मानव स्वभाव ही ऐसा है,
कि हम बिना उत्सवों,
के नहीं रह सकते,
उत्सव प्रिय होना,
मानव स्वभाव है,
हमारे त्यौहार होने,
ही चाहियें।

Bal Gangadhar Tilak

गंतव्य

गंतव्य

अगर आप रुके और हर भौंकने,
वाले कुत्ते पर पत्थर फेंकेंगे,
तो आप कभी अपने गंतव्य,
तक नहीं पहुंचेंगे बेहतर होगा,
कि हाथ में बिस्कुट रखें,
और आगे बढ़ते जायें।

सफलता

सफलता

जीवन एक ताश के खेल की तरह है,
सही पत्तों का चयन,
हमारे हाथ में नहीं है,
लेकिन हमारी सफलता निर्धारित,
करने वाले पत्ते खेलना हाथ में है।

Bal Gangadhar Tilak

तिलक

तिलक

बहन लगाती तिलक, फिर मिठाई है खिलाती;
भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती;
भाई-बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज
मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज।

समृद्धि हो

समृद्धि हो

ईश्वर की यही इच्छा हो सकती है,
कि मैं जिस उद्देश्य का,
प्रतिनिधित्व करता हूँ,
वो मेरे आजादी में रहने से ज्यादा,
मेरी पीड़ा में अधिक समृद्धि हो।

Bal Gangadhar Tilak

शक्ति

शक्ति

ये सच है,
कि बारिश की कमी के,
कारण अकाल पड़ता है,
लेकिन ये भी सच है,
कि भारत के लोगों में,
इस बुराई से लड़ने की,
शक्ति नहीं है।

Bal Gangadhar Tilak

उपलब्धियाँ

उपलब्धियाँ

महान उपलब्धियाँ कभी भी,
आसानी से नहीं मिलतीं,
और आसानी से मिली,
उपलब्धियाँ महान नहीं होतीं।

Bal Gangadhar Tilak