प्रोडक्ट

प्रोडक्ट

पाप एक ऐसा प्रोडक्ट है जो खरीदने में
सस्ता है लेकिन उसका दाम चुकाने में
जन्मो जन्म लग जाते हैं।

Bk Shivani

छाया

छाया

अज्ञान ही पाप है शेष पाप,
तो उसकी छाया मात्र है।
OSHO

गुरूर

गुरूर

पापा आप मेरा वो गुरूर है,
जो कोई भी कभी भी,
नहीं तोड़ सकता  |

बेटी

बेटी

मैं दिखती हूँ माँ जैसी सब कहते है,
सब कहते हैं सच कहते है,
पर मैं हूँ अपने पापा की बेटी |

तकदीर

तकदीर

दुनिया की भीड़ में,
सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा,
मेरी तकदीर वो है |

पापा

पापा

पापा मिले तो मिला प्यार,
मेरे पापा मेरा संसार,
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है,
इस बार मेरे पापा को,
मिले खुशियाँ अपार |

पापा

पापा

मेरे होठों की हँसी मेरे पापा,
की बदोलत है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे,
पापा की बदोलत है ,
पापा किसी खुदा से कम नही
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की,
सारी खुशी पापा की बदोलत है |

गालियां

गालियां

टीचर संजू से : तुम्हारे पापा क्या करते हैं,
संजू : जी , वो रोज़ गालियां खाते हैं,
टीचर : क्या मतलब,
संजू : सर वो customer care executive हैं |

पुण्य

पुण्य

पाप करना नही पड़ता है हो जाता है ,
और पुण्य ,
होता नही है करना पड़ता है I

BK SHIVANI

पापा एक दिन

पापा एक दिन

'पापा एक दिन क्या आपके नाम कर दूं,
कह दो एक बार अपनी जान आपके नाम करदूं ,
आपनें ही तो इन साँसों को जिन्दगी दी है,
आप के होने से ही मेरी पहचान बनी है..!!
"happy father's day"

सात घनघोर पाप...I

सात घनघोर पाप...I

सात घनघोर पाप: काम के बिना धन; अंतरात्मा के बिना सुख; मानवता के बिना विज्ञान; चरित्र के बिना ज्ञान; सिद्धांत के बिना राजनीति; नैतिकता के बिना व्यापार; त्याग के बिना पूजा.....I

सबसे बड़ा पाप

सबसे बड़ा पाप

खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है.