झल्लाकर

झल्लाकर

पत्नि - ( झल्लाकर )-आपने जीवन में सबसे,
अधिक भलाई का कौन -सा काम किया है ?
सांता - तुम जैसी युवती से विवाह |

मिठाई

मिठाई

सांता -माताजी क्या इस मरीज को,
थोड़ी मिठाई मिलेगी ?
महिला -क्यों रोटी से काम नहीं चल सकता ?
सांता - चल सकता है पर आज मेरा बिर्थ डे है |

मधुमक्खियां

मधुमक्खियां

सांता- तुमने जो मधुमक्खियां पाली हैं,
उनसे तुमको कुछ लाभ हुआ ?
बंता- हां मेरे यहां मेहमानो का,
आना बंद हो गया है |

उम्र

उम्र

मास्टर -जिनकी पैदाइस सन 1950 की है ,
उनकी उम्र इस समय क्या होगी ?
बंता -पहले यह बताइये....वह स्री है या पुरुष ?

अध्यापक

अध्यापक

व्हाट को हिंदी में किया कहते है ?
अध्यापक ने पूछा,
बंता -"जी क्या ?
अध्यापक -"ठीक है , बैठ जाओ |

शांता

शांता

एक नाई जो बहुत तेज धार वाले उस्तरे,
से शेव कर रहा था शांता से पुछा,
आप कितने भाई हैं तम्हारे उस्तरे,
से बच गया तो चार होंगे,
वरना तीन ही समझो |

ट्रांसलेट

ट्रांसलेट

अध्यापक:-वाक्य को अंग्रेजी,
में ट्रांसलेट करो,
वसंत ने मुझे मुक्का मारा,
संता:-‘वसन्तपंचमी’.

फुटबॉल

फुटबॉल

'संता, डॉक्टर से:-जब मैं सोता हूँ,
तो सपने में बन्दर फुटबॉल खेलते हैं ।
डॉक्टर:-कोई दिक्कत नहीं,
ये गोली रात को सोने से पहले खा लेना ।
संता:-कल से खाऊंगा आज तो फाइनल हैं |
'

कारतुस

कारतुस

'पल्स पोलिओ टीम घर आयी,
संता (बीबी से): बंदूक और कारतुस कहाँ हैं,
टीम भागी,
पीछे से संता ने आवाज दी,
रुको ओये रुको,
ये हमारे बच्चो के नाम हैं |
'

परीक्षा

परीक्षा

एक बार फिर सांता बोर्ड की परीक्षा में, 
टॉप होते-होते बचा,
प्रश्न - नाइन (nine) किसे कहते हैं,


सांता - नाई की लुगाई को नाइन कहते हैं |

अमेरिकन

अमेरिकन

सांता नेपाली से - तुम अमेरिकन हो, 
नेपाली - नहीं मैं नेपाल का हूं,
सांता – नहीं तुम अमेरिकन हो, 
नेपाली - नहीं भाई मैं नेपाल का हूं,
सांता - नहीं तुम अमेरिकन हो,
नेपाली (गुस्से में) – हां मैं अमेरिकन हूं,


सांता – लेकिन लगते तो नेपाली जैसे हो |

बंता

बंता

'संता पेड़ पर उल्टे लटके हुए था,
बंता ने पूछा – क्या हो गया?
संता- कुछ नहीं, सिर दर्द की गोली खाई है,
कहीं पेट में ना चली जाए |

'