समझाने

समझाने

मन उस बच्चे की तरह है,
जिसे एक बार नहीं,
बार - बार समझाने की जरुरत है |

Mother Teresa  Children House

Mother Teresa Children House

में कुछ दिनों पहले कलकत्ता गयी थी ,वहाँ में एक Mother Teresa Children House में गयी |
वहाँ मेने देखा की उन्होंने एक कमरे में 40 -50 बच्चो को रखा हुआ है |
अब में आपसे पूछती हूँ ,की उस कमरे की हालत क्या होगी जिसमे 40 -50 बच्चे है |
में बताती हूँ ,उस कमरे में बिलकुल शांति थी ,सब बच्चे गंभीर और शांत थे |
मेने उनसे पूछा ये कैसे हो सकता है की एक कमरे में 40 -50 बच्चे हो और उस कमरे में इतनी शांति हो |
तब उन्होंने कहा की इन्हे पता है की इनके रोने पर भी इन्हे चुप कराने वाला कोई नहीं है | इसलिए ये सब पहले से ही शांत है |

Bk Shivani

 प्यारे बच्चे

प्यारे बच्चे

आज का दिन है बच्चों का,
कोमल मन का और कच्ची कलियों का,
मन के सच्चे ये प्यारे बच्चे,
चाचा नेहरु को हैं प्यारे बच्चे,
हैप्पी बाल दिवस |

भारत माँ के सच्चे बच्चे |

भारत माँ के सच्चे बच्चे |

'हम बच्चे दुःख में भी मुस्कुराते,
और गीत ख़ुशी के गाते है,
क्योकि हम है सीधे सादे बच्चे,
हम है भारत माँ के सच्चे बच्चे |

"Happy childrens day "

उपहार

उपहार

अगर किसी बच्चे को
उपहार न दिया जाए तो
वो कुछ देर रोयेगा ....
मगर संस्कार ना दिए जाएं
तो वो जीवन भर रोयेगा |
BK SHIVANI