Bhasha

Bhasha

स्नहे वह भाषा है जिसे बहरे भी
सुन सकते है और गूंगे भी बोल
सकते है | इसलिए सब पर
स्नहे की वर्षा करे |

पारीभाषा

पारीभाषा

टीचर: घर की पारीभाषा बताओ ।
टीटू: जो घर हौसले से बनाये जाते हैं उसे "हाऊस" कहते हैं ,
जिन घरों में होम-हवन होते हैं उन्हें "होम" कहते हैं ,
जिन घरों में हवा ज्यादा चलती है उन्हें *"हवेली"*कहते हैं ,
जिन घरों में दीवारों के भी कान होते हैं उन्हें "मकान" कहते हैं ,
जिन घरों के लोन के इंस्टॉलमेंट भरते-भरते आदमी ,
लेट जाता है उन्हें "फ्लैट" कहते हैं ,
और जिन घरों में यह भी न पता हो कि बगल ,
के घर में कौन रहता है उन्हें "बंगला" कहते हैं |

टीटू को student of the year चुना गया

अपनी भाषा में

अपनी भाषा में

अगर आप एक आदमी से उस भाषा में बात करते हैं,
जिसे वह समझता है,
तो वह उसके दिमाग में जाती है,
वही अगर आप उसकी अपनी भाषा में बात करते हैं,
तो वह उसके दिल में उतरती है |
Nelson Mandela