माफ़

माफ़

मुँह से माफ़ करने में किसी
को वक़्त नहीं लगता पर
दिल से माफ़ करने में सारी
उम्र बीत जाती है |

माफ़ी

माफ़ी

समस्या का अंतिम,
हल माफ़ी ही है,
कर दो या मांग लो |

ख़ुशी

ख़ुशी

जिसने आप को दुःख
दिया है,उसे माफ़ कर दों |
उनके लिए नहीं खुद
की ख़ुशी के लिए |
क्योंकि याद रखने से
आपको ही दुःख होगा |

Bk Shivani

माफ़

माफ़

अपनी कितनी भी बड़ी गलती के
लिए हम जितना जल्दी खुद को
माफ़ कर देते है उतना ही जल्दी
हमे दुसरो को भी माफ़ कर देना
चाहिए |

ताकत

ताकत

अपने जीवन में दो चीज़े
सीख जाओ |
पहली माफ़ करना ,
और दूसरी शांत रहना |
तो आप ऐसी ताकत बन
जाओगे की पहाड़ भी
आपको रास्ता देंगे |

Bk Shivani

आईने,

आईने,

आज आईने के सामने खड़े हो,
कर खुद से माफ़ी माफ़ी ली मैंने,
सब से ज्यादा खुद का ही दिल,
दुखाया है दूसरों को खुश करने में।