USA में सबसे ज्यादा  बिकने वाली दवा

USA में सबसे ज्यादा बिकने वाली दवा

आज USA में सबसे ज्यादा
बिकने वाली दवा है
नींद की..........
लोग नेचुरल तरीके से
नींद नहीं ले पा रहे है |

BK Shivani

ब्रह्माकुमारी

ब्रह्माकुमारी

ब्रह्माकुमारी में मेरा काम
पहले मैनेजमेंट करने का था
लेकिन आगे जाकर में
शिक्षिका बनी |

 मर्यादा पुरुषोत्तम

मर्यादा पुरुषोत्तम

श्री कृष्ण अर्थात अपने आप में
सम्पूर्ण और श्री राम अर्थात
मर्यादा पुरुषोत्तम।
श्री कृष्ण सभी युवाओं के लिए
प्रेरणादायक छवि ,
उद्योगपतियों के लिए मैनेजमेंट गुरु
एवं प्रेम की मूरत और धर्मपरायण है |

 जीवन जीने का वो मंत्र जो सिर्फ आपको कोरोना वायरस से ही नहीं बल्कि जीवन जीने और मधुर सम्बन्ध बनाये रखने में भी मदद करेगा |  इसे जरूर अपनाये |

जीवन जीने का वो मंत्र जो सिर्फ आपको कोरोना वायरस से ही नहीं बल्कि जीवन जीने और मधुर सम्बन्ध बनाये रखने में भी मदद करेगा | इसे जरूर अपनाये |

सोल्यूमन आईलैंड के बारे में कहा जाता है कि वहां किसी वृक्ष को खत्म करना हो तो वह उसको काटते नहीं है बल्कि इर्द-गिर्द उसको खड़े होकर कोसते हैं जिससे पेड़ धीरे-धीरे सूख जाता है। इसलिए कहते हैं कि जो हम सोचते हैं, वह सिद्ध होता है। सबसे शक्तिशाली बात है कि हम परमात्मा की उर्जा का अपने चारों तरफ एक सर्कल बनाएं। हम सभी हाथ धो रहे हैं। अच्छी बात है, लेकिन आप कितनी बार भी हाथ धो लो। किसी भी चीज को बार-बार सैनिटाइज कर लो। कितनी बार ही अपने आप को सैनिटाइज कर लो। हमें पता ही नहीं है कि फिर कहां कहां हाथ लग रहा है। इसलिए परमात्मा की शक्तियां परमात्मा की पवित्रता बहुत जरूरी है। हमारे चारों तरफ एक ऊर्जा सर्कल है और संकल्प यह करना है कि इस सर्कल के अंदर कुछ भी प्रवेश नहीं कर सकता। इससे हम स्वयं को परिवार को और देश को ऊर्जावान बनाएंगे। यह जादू है,
यह कोई भी कर सकता है। फिर हम संकल्प करें कि परमात्मा की पवित्रता और शक्तियों का हमारे चारों तरफ एक सर्कल है जिसे आभामंडल कहते हैं। यह मेरा सुरक्षा कवच है। फिर एक संकल्प है। मैं सदा सुरक्षित हूं। सुबह उठते ही फोन देखने से पहले हाथ धोने से पहले किसी से बात करने से पहले हमारा संकल्प यही होना चाहिए। क्योंकि सुबह के पहले के विचार का असर पूरे दिन रहता है। इसलिए हम कहते हैं सुबह सुबह किसका चेहरा देखा। मतलब की सुबह की पहली सोच क्या थी, इसलिए सुबह उठते ही पहले विचार ऐसे होने चाहिए। मैं शांत हूं। मैं पवित्र आत्मा हूं। मेरा शरीर अच्छा है। परमात्मा की उर्जा के सर्कल में मेरा पूरा परिवार सुरक्षित है। 2 मिनट दीजिए और इस सर्कल का मानसिक चित्रण लीजिए। रात को सोने से पहले की आखिरी सोच भी यही होनी चाहिए जो आखिरी सोच होगी ,वह सारी रात काम करती है और सुबह उठते ही हमारी सोच वही बन जाती है यही सोच रात को सोचते-सोचते सो जाइए कि मैं सुरक्षित हूं। इस तरह यह दो समय तो हो गए। दिन में जब भी याद आ जाए, मन ही मन इस मंत्र को दोहराई है। मैं शक्तिशाली हूं। मैं सुरक्षित हूं, स्वस्थ हूं। सब अच्छा चल रहा है। ब्रह्माकुमारी संस्था में हम हर एक घंटे के बाद 1 मिनट के लिए रुकते हैं। उसमें हम इसे दोहराते हैं। सबसे महत्वपूर्ण समय खाने और पीने का है। मतलब हम दिन में तीन चार बार खाना खा ही लेते होंगे और सात आठ बार पानी पी लेते होंगे। 10-12 बार तो यही हो गया खाने और पानी पीने के समय इन्हें दोहराना आज इसलिए जरूरी है क्योंकि इस समय आपके खाने और पानी में भी डर और चिंता की ऊर्जा है, जो संकल्प हम भोजन में और पानी में डालते हैं। उसका हमारे मन पर सीधा असर होता है। कहा भी जाता है जैसा अन्न वैसा मन जैसा पानी वैसी वाणी मतलब मुंह में बिना अपना संकल्प डाले कुछ जाना नहीं चाहिए। अगर यह किसी ने एक हफ्ते तक कर लिया तो 100% भय से दूर होना शुरू हो जाएगा और आप सुरक्षित अनुभव करेंगे। यही इस समय सबसे ज्यादा जरूरी है। अगर हम इसके साथ में भावनात्मक सुरक्षा को भी जोड़ देंगे तो आप हर तरह से सुरक्षित हो जाएंगे और दुनिया की किस्मत बदल जाएगी। अभी हमें उस वायरस को उकसाना नहीं है कि अभी आप और आने वाले हो, हमें पता है। अभी आप और दो-तीन महीने रहोगे। हमें पता है हमारा बिज़नेस खत्म हो जाएगा बल्कि हमें यह सोचना है कि हमें पता है कि आप खत्म हो चुके हो, हमें पता है। हम सुरक्षित हैं। ऊपर दी गई सोच और संकल्प का विचार सिर्फ इस वायरस के लिए नहीं है। यह आपके जीवन जीने का तरीका बन जाएगा क्योंकि खुशहाल जीवन के लिए और मधुर सम्बन्ध बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी है।

Bk Shivani



सम्पन्नता

सम्पन्नता

सम्पन्नता धन के अधीन में ,
नहीं बल्कि उसके कार्य में है |

Nepoleon Bonapart

कसमें

कसमें

कहाँ गए वो साथ जीने,
मरने के वादे तेरे |
कसमें प्यार भरी तेरी ,
जान देने के इरादे तेरे |

मिसअलाइनमेंट

मिसअलाइनमेंट

गप्पें मारना आपके आस-पास के,
लोगों के साथ एक तरह का,
मिसअलाइनमेंट है या तो आप,
सबके बारे में गप मार सकते हैं या,
सबके साथ एक हो सकते हैं।

दोस्त

दोस्त

गुलाब गुलाब होता है,
उसे रोज ना कहो,
दोस्त दोस्त होता है,
उसे दुश्मन ना कहो |

उदास

उदास

चला जा SMS गुलाब बन के,
होगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जवाब,
अगर ना आये तो मत होना उदास,
बस समझ लेना की मेरे लिए,
वक्त नही था उनके पास |

गुलाब

गुलाब

पगली तू,
गुलाब के फूल जैसी है,
जिसे में,
तोड़ भी नही सकता और,
छोड़ भी नही सकता |

नसीब

नसीब

काटें तो आने ही थे,
हमारे नसीब में,
हमने यार भी तो गुलाब,
जैसा चुना था |

मोहब्बत

मोहब्बत

गुलाब से पूछो कि,
दर्द क्या होता है,
देता है पैगाम मोहब्बत का,
और खुद कांटो में रहता है |

खुशबू

खुशबू

बड़े ही चुपके से भेजा था,
मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब,
कम्बख्त उसकी खुशबू ने,
सारे शहर में हंगामा कर दिया |

खूबसूरत

खूबसूरत

हर एक रंग खूबसूरत,
होता है साहब, 
बस उसे देखने का,
नज़रिया चाहिए |

दिल

दिल

'खुबिया इतनी तो नहीं किसी का 
दिल जीत सके लेकिन 
कुछ पल ऐसे छोड़ जायेगे 
भूलना भी आसान न होगा ।
'

प्यार

प्यार

बेखबर से रहते हो, 
खबर भी रखते हो, 
बात भी नहीं करते,
और प्यार भी करते हो |

मुस्कराने

मुस्कराने

बस यू ही मेरे मुस्कराने की, 
तुम वजह बने रहना,
जिंदगी में न सही,
मगर मेरी जिंदगी बने रहना |

हिम्मत

हिम्मत

अगर तू समझता है, 
फिजूल मुझे, 
तो कर हिम्मत, 
और फिर भूल मुझे | 

दिल में

दिल में

हम को हमी से चुरा लो,
दिल में कहीं तुम छुपा लो,
हम अकेले न हो जाये,
दूर तुमसे न हो जाये,
पास आओ गले से लगा लो…

Happy Hug Day

जन्नत

जन्नत

तुम्हारी बाँहों में आकर हमें जन्नत मिल गयी सारी,
खुदा से बोल दूँ की अपनी जन्नत अपने पास ही रखे

Happy Hug Day

एक क्षण में

एक क्षण में

मनुष्य सुबह से शाम तक काम करके ,
उतना नही थकता है ,
जितना क्रोध और चिंता से एक क्षण में,
ही थक जाता है I

BK SHIVANI'

बचपन में प्यार

बचपन में प्यार

साथ पले और
साथ बड़े हुए,
खूब मिला
बचपन में प्यार,
भाई-बहन
का प्यार बढ़ाने,
आया राखी
का त्योहार |

दिलो में खुशियाँ

दिलो में खुशियाँ

दिलो में खुशियाँ,
घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती से आपका ताज हो,
मिटे दूरियां,
सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस
आपका इस साल हो।

  धुएँ में तेरी शक्ल,

धुएँ में तेरी शक्ल,

चाय के कप से उठते,
धुएँ में तेरी शक्ल,
नज़र आती है,
तेरे ख्यालों में खो,
कर अक्सर मेरी चाय,
ठंडी हो जाती है |
good morning

तारे आसमान में ही चमकते,

तारे आसमान में ही चमकते,

तारे आसमान में ही चमकते हैं,
बादल इतने दूर है, फिर भी बरसते हैं,
हम भी कितने अजीब हैं तुम दिल में, रहते हो,
और हम तुमसे मिलने को तरसते हैं |
happy propse day

सपनो में अक्सर,

सपनो में अक्सर,

सपनो में अक्सर आप,
से मुलाकात होती है,
बस उन सपनो से हम,
प्यार नहीं करते,
चाहते हैं हम आपको,
अपनी जान से ज्यादा,
लेकिन न जाने क्यों,
इज्हार नहीं करते |
happy propse day

राहों में बिछा के  मोहब्बत अपनी,

राहों में बिछा के मोहब्बत अपनी,

अपनी मोहब्बत से,
सजाना है तुझको,
कितनी चाहत है ये,
बताना है तुझको,
राहों में बिछा के,
मोहब्बत अपनी,
प्यार के सफर पे ले,
जाना है तुझको |
happy propse day

हमें चाँद जैसा चहेरा,

हमें चाँद जैसा चहेरा,

हमें चाँद जैसा चहेरा,
देखने की इज़ाज़त देदो,
हमें एक प्यारी सी शाम,
सजाने की इज़ाज़त देदो,
हमें कैद करलो आपकी,
मोहब्बत की जाल में,
या हमें आपको मोहब्बत,
करने की इज़ाज़त देदो |
Happy Propose Day

तेरे कदमो में आसमा,

तेरे कदमो में आसमा,

मोहब्बत है कितनी,
ज्यादा तुमसे,
कहो तो सारे जहाँ को,
बता दूँ,
तू करदे हाँ एक बार,
तेरे कदमो में आसमा,
बिछा दूँ |
Happy Propose Day

 आपकी निगाह में,

आपकी निगाह में,

फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की,
राह में हँसी चमकती रहे,
आपकी निगाह में कदम,
कदम पर मिले ख़ुशी की बहार,
आपको दिल देता है यही दुआ,
हर बार आपको |
Happy Propose Day

 मुझ में इक शहर,

मुझ में इक शहर,

तेरी यादों ने इस,
तरह बसा रखा है,
मुझ में इक शहर,
कहीं भी जाऊं,
वीरानियाँ नसीब,
नहीं होती |
Happy Valentines Day

समय में

समय में

मै कभी दूर की नही सोचता,
बल्कि एक समय में सिर्फ,
एक चीज के बारे में ही,
सोचता हूँ |

Sachin Tendulkar

सितारों के आँगन में हो घर तेरा,

सितारों के आँगन में हो घर तेरा,

फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा,
| सुप्रभात |

माता-पिता के चरणों में

माता-पिता के चरणों में

माता-पिता के चरणों में ही चारों धाम हैं , 
माता-पिता इस धरती के भगवान हैं I
Baba Ramdev

क्योंकि परीक्षा में ,

क्योंकि परीक्षा में ,

वो मुड़ मुड़ के देख रहे थे हमें,
हम मुड़ मुड़ के देख रहे थे उन्हें,
वो हमें हम उन्हें,
हम उन्हें वो हमें,
क्योंकि परीक्षा में ,
न उन्हें कुछ आता था न हमें |

पड़ोसी के बारे में

पड़ोसी के बारे में

मैं चाहती हूँ कि आप अपने ,
पड़ोसी के बारे में चिंतित हों।
 क्या आप जानते हैं कि ,
आपका पड़ोसी कौन है ?
MOTHER TERESA