मौत

मौत

जो व्यक्ति अपनी मौत को हमेशा याद रखता है,
वह सदा अच्छे कार्य में,
लगा रहता है।
B. R. Ambedkar

USA में सबसे ज्यादा  बिकने वाली दवा

USA में सबसे ज्यादा बिकने वाली दवा

आज USA में सबसे ज्यादा
बिकने वाली दवा है
नींद की..........
लोग नेचुरल तरीके से
नींद नहीं ले पा रहे है |

BK Shivani

ख़ुशी

ख़ुशी

जिसने आप को दुःख
दिया है,उसे माफ़ कर दों |
उनके लिए नहीं खुद
की ख़ुशी के लिए |
क्योंकि याद रखने से
आपको ही दुःख होगा |

Bk Shivani

प्यार

प्यार

गुस्से से क्या सही काम हो सकते है?
बिलकुल नहीं, अगर आप बिना
गुस्से के काम करेंगे तो वो ज्यादा
अच्छा होगा | और हा अगर प्यार से
करोगे तो आपकी अपेक्षा से कही
अधिक काम अच्छे होंगे |

 मर्यादा पुरुषोत्तम

मर्यादा पुरुषोत्तम

श्री कृष्ण अर्थात अपने आप में
सम्पूर्ण और श्री राम अर्थात
मर्यादा पुरुषोत्तम।
श्री कृष्ण सभी युवाओं के लिए
प्रेरणादायक छवि ,
उद्योगपतियों के लिए मैनेजमेंट गुरु
एवं प्रेम की मूरत और धर्मपरायण है |

आदमी की हैसियत

आदमी की हैसियत

भिखारी -बाबूजी दस पैसा दे दो "
बाबूजी -दस पैसे से क्या मिलेगा तुम ज्यादा क्यों
नहीं मांगते ?
भिखारी -बाबूजी मै आदमी की हैसियत देखकर
मांगता हूं "

पसंद

पसंद

अच्छी बातें कहने से ज्यादा
अच्छे कर्म करके दिखाओ
क्योंकि लोग सुनना नहीं
देखना पसंद करते है |

Bk Shivani

भगवान

भगवान

आप किसी को खुश करने का
प्रयत्न ना करें। बस एक ही बात
याद रखें। मुझे भगवान को
प्रसन्न करना है और जब भगवान
ही प्रसन्न हो जाएंगे तो दुनिया
वाले लोग तो अपने आप
प्रसन्न हो जाएंगे।

Bk Shivani

हिम्मत

हिम्मत

मृत्यु की तुलना में दर्द सहने के ,
लिए ज्यादा हिम्मत चाहिए होती है |

Nepoleon Bonapart

संभावना

संभावना

हमेशा याद रखें कि जो,
सामने है वह सच है,
उसके बाद जो कुछ भी है,
वह सिर्फ संभावना है।
OSHO

यादों

यादों

उजला अपनी यादों का हमरे साथ,
रहने दो न जाने किस जगह किस,
खड़ी जिंदगी की शाम हो जाये |

जमाना

जमाना

बरसात आज आई तो ,
याद आया वो जमाना,
तेरा वो छत पे खड़े रहना,
और मेरा सडको पे नहाना |

दुनिया

दुनिया

'खुद वो बदलाव,
बनिए जो आप दुनिया,
में देखना चाहते हैं।
'

सामजिक

सामजिक

आपकी ज्यादातर इच्छाएं वास्तव,
में आपकी नहीं होतीं,
आप बस उन्हें अपने सामजिक,
परिवेश से उठा लेते हैं।

क्षणों

क्षणों

आज मुझे उन क्षणों,
की याद आ रही है,
भैया जब हमने आपके,
साथ वक़्त बिताया था,
हैप्पी भाई दूज |

हम

हम

हम मिले या ना मिले ,
ये एक अलग बात है ,
वादा किया है ,
याद करना नहीं भूलेंगे |

याद दिलाना जरूरी है

याद दिलाना जरूरी है

भूल गए उन मुलाकातों को ,
तुम्हें याद दिलाना जरूरी है ,
एक बार गले लग जाओ ,
तुम्हें याद दिलाना जरूरी है ,

Happy Hug Day

आखिरी खत

आखिरी खत

गुलाब भेजा था उसने,
आखिरी खत के साथ,
कमबख़्त गुलाब की खुशबु ने,
खत पढ़ने ही नहीं दिया |

happy rose day

किताब

किताब

खोली आज किताब तो,
वो इश्क़ वाला गुलाब मिला ,
सूखे ओर बिखरे है पत्ते ,
लेकिन यादे आज भी जिंदा है |

happy rose day

नाराजगी

नाराजगी

काँटो से नाराजगी कैसी
जब प्यार गुलाब से है |

रोज़ डे मुबारक हो…

गुलाबी आँखें

गुलाबी आँखें

किसने कहा पगली तुझसे कि ,
हम तेरी खूबसूरती पर मरते है,
हम तो तेरी गुलाबी आँखों पर मरते है,
जिस अदा से तू हमे देखती है I

रोज़ डे मुबारक हो…

रोज़ रोज़

रोज़ रोज़

आप मिलते नही रोज़ रोज़,
आपकी याद आती है हर रोज़,
हमने भेजा है Red रोज़,
जो आपको…
हमारी याद दिलायेगा हर रोज़ …

हेप्पी रोज़ डे, रोज़ डे मुबारक हो…

याद‬

याद‬

दिसम्बर तो ऐसे,
साँथ छोड़ रहा है,
जैसे कल से ‪तेरी याद‬,
कभी आयेगी ही नही |
Happy new year
2020

प्रेरणा

प्रेरणा

हमें उन नायकों की और ,
ज्यादा जरूरत है,
जो हमारी प्रेरणा बनते हैं I

Mark Zuckerberg

बोझ

बोझ

'जो ज्यादा बोझ लेकर चलता है ,
हमेशा डूब जाता है ,
फिर चाहे वह बोझ सामान का हो ,
या अभिमान का I

BK SHIVANI
'

ज्यादातर समस्याएं

ज्यादातर समस्याएं

हमारे जीवन की ज्यादातर समस्याएं ,
हमारे बोलने के लहज़े से पैदा होती हैं।
इससे मतलब नहीं है ,
कि हम क्या कहते हैं,
इससे मतलब है कि हम कैसे कहते हैं ,
क्या आप सहमत हैं?
BK SHIVANI

दुनिया

दुनिया

दुनिया का सबसे सच्चा समय
दुनिया का सबसे अच्छा दिन
दुनिया का सबसे हसीन पल
सिर्फ बचपन में ही मिलता है
इसलिए आप सभी को
बाल दिवस की बधाई

हमारा ह्रदय

हमारा ह्रदय

हम जितना ज्यादा बाहर जायें और दूसरों का भला करें, हमारा ह्रदय उतना ही शुद्ध होगा, और परमात्मा उसमे बसेंगे.