इरादा

इरादा

प्रेमी -तुम्हारे घर जाने का क्या इरादा है
प्रेमिका -तुम्हारे पास कितने रुपये है
प्रेमी -लगभग चार सौ रुपये है
प्रेमिका -फ़िलहाल चार पांच दिन तक जाने का कोई इरादा नहीं है

 ब्यूटी

ब्यूटी

एक कुरूप महिला ब्यूटी क्लीनिक मे पहुंची और
बोली -मेरे चेहरे को सुन्दर बनाने के लिये कितनी फीस
लगेगी ?
डॉक्टर ने गंभीर होकर कहा -तीन हजार पांच सो
रुपये "
ला निराश भरे स्वर मे बोली -सस्ता सा
उपाय सुझाइये
डॉक्टर ने सलाह दी -सस्ता भी है आप घुघट
करना शुरू कर दीजिए

समस्या

समस्या

समस्या को समस्या
के रूप में
देखना सबसे बड़ी
समस्या है |

Bk Shivani

सुविचार

सुविचार

9 सुविचार 9 minute के लिए रात 9 बजे -
1 . में पवित्र आत्मा हूँ |
2 . में शक्तिशाली आत्मा हूँ |
3 .में सुखस्वरूप आत्मा हूँ |
4 . में निर्भय आत्मा हूँ |
5 . में सुरक्षित हूँ |
6 .मेरा शरीर निरोगी है |
7 . परमात्मा की शक्तियाँ हरेक को मिल रही है |
8 . परमात्मा की शक्तियाँ हमारे देश और पृथ्वी को सुरक्षित रख रही है |
9 . परमात्मा सदैव मेरे साथ है |

Bk Shivani

तेरे हज़ारों रूप

तेरे हज़ारों रूप

तेरी हजारों आँखें हैं,
और फिर भी एक,
आंख भी नहीं,
तेरे हज़ारों रूप हैं,
फिर भी एक रूप भी नहीं |

Guru Nanak

 ज्ञानी व्यक्ति

ज्ञानी व्यक्ति

' ज्ञानी व्यक्ति ज्ञान और कर्म को ,
एक रूप में देखता है ,
वही सही मायने में  देखता है I
Shrimad Bhagwad Gita '

बाहरी स्वभाव

बाहरी स्वभाव

बाहरी स्वभाव केवल अंदरूनी स्वभाव का बड़ा रूप है.