दया

दया

जो निर्बल पर दया नहीं करता ,
उसे बलवान के अत्याचार
सहने होंगे।

Shek saadi

जलवा

जलवा

किया जलवा करबला मैं,
दिखया हुसैन ने सजदे मैं,
जा के सर कटाया हुसैन ने |
HAPPY MUHARRAM

ख्याल,

ख्याल,

छुपकर मेरी नज़र से,
गुज़र जाईये मगर,
बचकर मेरे ख्याल,
से किधर जाईयेगा |

दिलकश,

दिलकश,

ज़िंदगी का हर वो रंग,
दिलकश,
लगता है जो आपके प्यार,
में हम पर चढ़ता है |

 मुलाकात,

मुलाकात,

कौन कहता है, मुलाकात,
मेरी आज की है तू,
मेरी रूह के अंदर,
है कई सदियों से |

अपनों का साथ

अपनों का साथ

कोशिश करो कोई आपसे ना रूठे,
जिंदगी में अपनों का साथ ना छूटे,
दोस्ती कोई भी हो उसे ऐसा निभाओ,
कि उस दोस्ती की डोर जिंदगी भर ना टूटे।

अपनापन

अपनापन

हर लम्हा दोस्ती का है इरादा तुमसे,
हमें अपनापन ही है कुछ ज्यादा तुमसे,
साथ देंगे तुम्हारा पूरी ज़िन्दगी के लिए,
हमेशा अपनी दोस्ती निभाएंगे है
ये वादा तुमसे

दोस्ती

दोस्ती

दोस्ती ग़म नहीं बल्कि खुशियों की सौगात है,
यह रिश्ता देता ज़िन्दगी भर साथ है, है दोस्ती एहसासों का ऐसा मेल,
जिसके बल पर जगमग यह पूरी कायनात है।

 रिश्तों की चमक

रिश्तों की चमक

कुछ रिश्तों की चमक नहीं जाती, 
कुछ यादों की कसक नहीं जाती, 
कुछ दोस्तों से होता है ऐसा रिश्ता, 
के दूर रह कर भी उनकी
महक नहीं जाती ।

जलवा

जलवा

'क्या जलवा कर्बला में दिखाया हुसैन ने
सजदे में जा कर सिर कटाया हुसैन ने
नेजे पे सिर था और ज़ुबान पे आयतें
कुरान इस तरह सुनाया हुसैन ने।'