विवाह

विवाह

ओह -डार्लिंग क्या तुम सचमुच प्यार करती हो
हा प्रिय
तो कृपा करके विवाह किसी और से करना

स्त्री का भय

स्त्री का भय

एक मित्र ने कहा -गुप्ता जी, में विवाह इस कारण

नहीं करना चाहता हु की मुझे स्त्रियो से दर लगता है
गुप्ता जी ने समझाया-ऐसी बात है तो तुरंत विवाह
कर डालो, में अपनी अनुभव से कहता हु की विवाह
के बाद एक ही स्त्री का भय रह जाता है

झल्लाकर

झल्लाकर

पत्नि - ( झल्लाकर )-आपने जीवन में सबसे,
अधिक भलाई का कौन -सा काम किया है ?
सांता - तुम जैसी युवती से विवाह |

अविवाहित

अविवाहित

टीचर : मैं 2 वाक्य दूंगा आपको उसमें अंतर बताना है ,
1. उसने बर्तन धोये ,
2. उसे बर्तन धोने पड़े ,
संजू : पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है ,
और दुसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है ,
टीचर अभी तक बेहोश है।