श्रद्धा

श्रद्धा

सारा जहान है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम हैं उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल |

घमंडी

घमंडी

क्या पापी क्या घमंडी,
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं,
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया,
झोली भरके सभी जाते हैं |

मनोकामना

मनोकामना

पहले माँ की पूजा उसके बाद कोई काम दूजा,
आए हैं शुभ दिन मेरी माँ के माँ ने मेरी,
हर मनोकामना पूरी की हैं |

मुस्करायी

मुस्करायी

सजा हे दरबार एक ज्योति जगमगाई है,
सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है,
जय माँ दुर्गा |

मुराद

मुराद

जिसका हमको था इंतजार आखिर वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी सबके घर आ गई,
होगी अब हर मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई |

पालनहार

पालनहार

जगत पालनहार है माँ,
मुक्ति का धाम है माँ,
हमारी भक्ति का आधार है माँ,
सबकी रक्षा की अवतार है माँ |

मनोकामना

मनोकामना

1..2..3..4.. माता जी की जे जेकर,
इस नवरात्रि आपकी हर मनोकामना,
माता रानी पूरी करे जय माता दी |

मुबारक

मुबारक

चाँद की चांदनी बसंत की बहार,
फूलों की खुशबू अपनों का प्यार मुबारक हो,
आपको नवरात्रि का त्यौहार शुभ नवरात्रि |

शरण

शरण

मैया के दरबार में दुख-दर्द मिटाए जाते हैं,
जो भी दर पर आते है,
शरण में लिए जाते हैं,
जय माता दी। 

आशीर्वाद

आशीर्वाद

माता रानी वरदान ना देना हमें बस थोडा,
सा प्यार देना हमें तेरे चरणों में बीते ये जीवन,
सारा एक बस यही आशीर्वाद देना हमें आप सभी,
को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं |

सर्कस

सर्कस

संता- भाई कल सर्कस देखने चलेंगे,
बंता- मैं अपनी बीवी को भी लाऊँगा,
संता- अगर तेरी बीवी और साली दोनों,
शेर के पिंजरे में गिर गयी तो किसे बचाएगा,
बंता- भाई मैं तो शेर को बचाऊँगा,
आखिर दुनिया में शेर बचे ही कितने हैं |

 विश्वास

विश्वास

'हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना..!'

उपहार

उपहार

प्यार का तराना उपहार हो,
खुशियों का नज़राना बेशुमार हो,
ना रहे कोई गम का एहसास
ऐसा नवरात्र उत्सव इस साल हो..!

आराधना

आराधना

माँ की आराधना का ये पर्व हैं,
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं

माँ का दरबार

माँ का दरबार

'लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हे नन्हे क़दमों से माँ आये आपके द्वार,
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार

'

मां दुर्गा के आशीर्वाद

मां दुर्गा के आशीर्वाद

मां दुर्गा के आशीर्वाद से आपका जीवन सुखमय हो
इस नवरात्रि पर हमारी शुभकामनायें आपके साथ हैं

खुशहाली

खुशहाली

देवी के कदम आपके घर में आएं
आप खुशहाली से नहाएं
परेशानियां आपसे ऑंखें चुराएं
नवरात्री की आपको शुभकामनायें

नन्हें नन्हें कदमों

नन्हें नन्हें कदमों

हर्षित हुआ मन
पुलकित हुआ संसार
नन्हें नन्हें कदमों से
माँ आये आपके द्वार
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार

माँ का त्‍यौहार

माँ का त्‍यौहार

'माँ का त्‍यौहार आया है
अगणित खुशियाँ लाया है
हर मनोकामना पूरी हो आपकी
वरदानी का आशीष छाया है'

माँ के चरणों की धूल

माँ के चरणों की धूल

''सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस माँ के चरण में
हम हैं उस माँ के चरणों की धूल
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल''