आसमान

आसमान

उड़ जाते है रंग,
किताबों में दबे फूलों के भी,
आसमान में कई रंग,
बिखराए जाती है एक पतंग,
आपको बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।

स्वभाव

स्वभाव

आप का नसीब आसमान से,
टपक कर नहीं आता है,
कर्म अच्छे करोगे तो स्वभाव,
बनेगा स्वभाव अच्छा होगा,
तो चरित्र बनेगा चरित्र अच्छा,
रखोगे तो नसीब अच्छा बनेगा |

उड़ान

उड़ान

ऊँची उड़ान भरने वाले पंछी भी
अहंकार नहीं करते ,क्योंकि
वो भी जानते है की आसमान में
बैठने की जगह नहीं होती है |

छांव

छांव

निराशा और आशा को धूप,
छांव के समान समझे।

Imrsan

सिद्धांत

सिद्धांत

धर्म रहित जीवन सिद्धांत रहित जीवन है ,
और सिद्धांत रहित जीवन ,
पतवार रहित नौका के समान है |

Mahatma Gandhi

भारत का संविधान

भारत का संविधान

ना कोई भेदभाव ,ना कोई जातिवाद ,
ना कोई ऊंचा ,ना कोई नीचा ,
है सब एक समान ,
ऐसा है मेरे भारत का संविधान |

HAPPY REPUBLIC DAY

तारे आसमान में ही चमकते,

तारे आसमान में ही चमकते,

तारे आसमान में ही चमकते हैं,
बादल इतने दूर है, फिर भी बरसते हैं,
हम भी कितने अजीब हैं तुम दिल में, रहते हो,
और हम तुमसे मिलने को तरसते हैं |
happy propse day

सभी धर्म समान है।

सभी धर्म समान है।

सभी धर्म समान है। महत्वपूर्ण बात यह है कि,
छत पर पहुंचने के लिए आप ,
पत्थर की सीढ़ियों से,
लकड़ी की सीढ़ियों से, बांस की सीढ़ियों से ,
या रस्सी से पहुंच सकते हैं।
आप बांस के खंभे से भी चढ़ सकते हैं।
Swami Paramhans