सबसे बड़ी जीत

सबसे बड़ी जीत

तुम्हारे लिए सबसे बड़ी जीत
पता है कब होगी। ........
जब तुम उसे ख़ामोशी से माफ़ कर दो। ...
जिसने तुम्हे सबसे ज्यादा तकलीफ दी हो |

जीवन

जीवन

मूंगफली तिल और गुड लाए,
आपके जीवन में खुशियाँ,
लोहड़ी का प्रकाश कर दे,
रोशन आप के आने वाले कल को |
HAPPY LOHRI

लोहड़ी पे क्या उपहार

लोहड़ी पे क्या उपहार

बोल तुम्हे लोहड़ी पे क्या उपहार दु ,
दोस्ती चाहिए या जान दे दु ,
स्कूटर, मोटर साइकिल, या कार दु ,
बस इतने से ही हो जाओ खुश ,
या दो चार और गप्पे मर दु ...
हैप्पी लोहड़ी

हैप्पी लोहड़ी

हैप्पी लोहड़ी

मीठे गुड में मिल गया तिल उड़ीं पतंग,
और खिल गया दिल आपके जीवन में,
आये हर दिन सुख और शांति,
विश यू हैप्पी लोहड़ी

लोहड़ी

लोहड़ी

मूंगफली, तिल और गुड लाए आपके ,
जीवन में खुशियाँ,
लोहड़ी का प्रकाश कर दे,
रोशन आप के आने वाले कल को |
HAPPY LOHRI

सुपरहीरो

सुपरहीरो

जीवन आपकी परीक्षा लेता है,
लेकिन यह तय करने के लिए,
आपको तीन सेकंड लगते हैं,
कि आप सुपरहीरो हैं,
या नहीं मैं तो हूँ।
Hrithik Roshan

गुस्से

गुस्से

दो पल के गुस्से से प्यार भरा रिस्ता टूट जाता है,
और जब होश आता है,
तब वक्त निकल जाता है |

खुशनुमा

खुशनुमा

जब एक सेकंड की,
मुस्कुराहट से फोटो सुंदर,
आ सकती है तो क्या सदा,
मुस्कुराते रहने से जिंदगी,
खुशनुमा नहीं हो सकती |

USA में सबसे ज्यादा  बिकने वाली दवा

USA में सबसे ज्यादा बिकने वाली दवा

आज USA में सबसे ज्यादा
बिकने वाली दवा है
नींद की..........
लोग नेचुरल तरीके से
नींद नहीं ले पा रहे है |

BK Shivani

कला

कला

सबसे बड़ी कला है
मन को प्रभु में
लगाना |

प्यार

प्यार

गुस्से से क्या सही काम हो सकते है?
बिलकुल नहीं, अगर आप बिना
गुस्से के काम करेंगे तो वो ज्यादा
अच्छा होगा | और हा अगर प्यार से
करोगे तो आपकी अपेक्षा से कही
अधिक काम अच्छे होंगे |

नफ़रत

नफ़रत

कर लिया कीजिये
कभी दिल को
भी सेनेटाईज़ क्योंकि
नफ़रत के वायरस
यही जन्म लेते है |

 उस्तरे से सेव

उस्तरे से सेव

एक नाई ने जो बहुत तेज
धार वाले उस्तरे से सेव
कर रहा था ,ग्राहक से पूछा
-आप कितने भाई है ?
'तुम्हारे उस्तरे से बच गया तो
चार होंगे वरना तीन
ही समझो

आदमी की हैसियत

आदमी की हैसियत

भिखारी -बाबूजी दस पैसा दे दो "
बाबूजी -दस पैसे से क्या मिलेगा तुम ज्यादा क्यों
नहीं मांगते ?
भिखारी -बाबूजी मै आदमी की हैसियत देखकर
मांगता हूं "

आनंद

आनंद

जो धन कमाते है ,वह जरूरी नहीं
दुआएँ कमाते है |
लेकिन जो दुआएँ कमाते है ,
वह क्षमता से ज्यादा धन कमाएंगे |
धन आराम देता है ,
लेकिन दुआएँ
ख़ुशी ,आनंद ,सेहत ,प्यार ,ख़ुशी
और रिश्ते देती है |

Bk Shivani

#Bk_Shivani_imagemsg

#Bk_Shivani_imagemsg

अपनी सेल्फी निकालना सेकंडो
का काम है,लेकिन
अपनी image बनाने में जिंदगी
निकल जाती है |

Bk Shivani

 जीवन जीने का वो मंत्र जो सिर्फ आपको कोरोना वायरस से ही नहीं बल्कि जीवन जीने और मधुर सम्बन्ध बनाये रखने में भी मदद करेगा |  इसे जरूर अपनाये |

जीवन जीने का वो मंत्र जो सिर्फ आपको कोरोना वायरस से ही नहीं बल्कि जीवन जीने और मधुर सम्बन्ध बनाये रखने में भी मदद करेगा | इसे जरूर अपनाये |

सोल्यूमन आईलैंड के बारे में कहा जाता है कि वहां किसी वृक्ष को खत्म करना हो तो वह उसको काटते नहीं है बल्कि इर्द-गिर्द उसको खड़े होकर कोसते हैं जिससे पेड़ धीरे-धीरे सूख जाता है। इसलिए कहते हैं कि जो हम सोचते हैं, वह सिद्ध होता है। सबसे शक्तिशाली बात है कि हम परमात्मा की उर्जा का अपने चारों तरफ एक सर्कल बनाएं। हम सभी हाथ धो रहे हैं। अच्छी बात है, लेकिन आप कितनी बार भी हाथ धो लो। किसी भी चीज को बार-बार सैनिटाइज कर लो। कितनी बार ही अपने आप को सैनिटाइज कर लो। हमें पता ही नहीं है कि फिर कहां कहां हाथ लग रहा है। इसलिए परमात्मा की शक्तियां परमात्मा की पवित्रता बहुत जरूरी है। हमारे चारों तरफ एक ऊर्जा सर्कल है और संकल्प यह करना है कि इस सर्कल के अंदर कुछ भी प्रवेश नहीं कर सकता। इससे हम स्वयं को परिवार को और देश को ऊर्जावान बनाएंगे। यह जादू है,
यह कोई भी कर सकता है। फिर हम संकल्प करें कि परमात्मा की पवित्रता और शक्तियों का हमारे चारों तरफ एक सर्कल है जिसे आभामंडल कहते हैं। यह मेरा सुरक्षा कवच है। फिर एक संकल्प है। मैं सदा सुरक्षित हूं। सुबह उठते ही फोन देखने से पहले हाथ धोने से पहले किसी से बात करने से पहले हमारा संकल्प यही होना चाहिए। क्योंकि सुबह के पहले के विचार का असर पूरे दिन रहता है। इसलिए हम कहते हैं सुबह सुबह किसका चेहरा देखा। मतलब की सुबह की पहली सोच क्या थी, इसलिए सुबह उठते ही पहले विचार ऐसे होने चाहिए। मैं शांत हूं। मैं पवित्र आत्मा हूं। मेरा शरीर अच्छा है। परमात्मा की उर्जा के सर्कल में मेरा पूरा परिवार सुरक्षित है। 2 मिनट दीजिए और इस सर्कल का मानसिक चित्रण लीजिए। रात को सोने से पहले की आखिरी सोच भी यही होनी चाहिए जो आखिरी सोच होगी ,वह सारी रात काम करती है और सुबह उठते ही हमारी सोच वही बन जाती है यही सोच रात को सोचते-सोचते सो जाइए कि मैं सुरक्षित हूं। इस तरह यह दो समय तो हो गए। दिन में जब भी याद आ जाए, मन ही मन इस मंत्र को दोहराई है। मैं शक्तिशाली हूं। मैं सुरक्षित हूं, स्वस्थ हूं। सब अच्छा चल रहा है। ब्रह्माकुमारी संस्था में हम हर एक घंटे के बाद 1 मिनट के लिए रुकते हैं। उसमें हम इसे दोहराते हैं। सबसे महत्वपूर्ण समय खाने और पीने का है। मतलब हम दिन में तीन चार बार खाना खा ही लेते होंगे और सात आठ बार पानी पी लेते होंगे। 10-12 बार तो यही हो गया खाने और पानी पीने के समय इन्हें दोहराना आज इसलिए जरूरी है क्योंकि इस समय आपके खाने और पानी में भी डर और चिंता की ऊर्जा है, जो संकल्प हम भोजन में और पानी में डालते हैं। उसका हमारे मन पर सीधा असर होता है। कहा भी जाता है जैसा अन्न वैसा मन जैसा पानी वैसी वाणी मतलब मुंह में बिना अपना संकल्प डाले कुछ जाना नहीं चाहिए। अगर यह किसी ने एक हफ्ते तक कर लिया तो 100% भय से दूर होना शुरू हो जाएगा और आप सुरक्षित अनुभव करेंगे। यही इस समय सबसे ज्यादा जरूरी है। अगर हम इसके साथ में भावनात्मक सुरक्षा को भी जोड़ देंगे तो आप हर तरह से सुरक्षित हो जाएंगे और दुनिया की किस्मत बदल जाएगी। अभी हमें उस वायरस को उकसाना नहीं है कि अभी आप और आने वाले हो, हमें पता है। अभी आप और दो-तीन महीने रहोगे। हमें पता है हमारा बिज़नेस खत्म हो जाएगा बल्कि हमें यह सोचना है कि हमें पता है कि आप खत्म हो चुके हो, हमें पता है। हम सुरक्षित हैं। ऊपर दी गई सोच और संकल्प का विचार सिर्फ इस वायरस के लिए नहीं है। यह आपके जीवन जीने का तरीका बन जाएगा क्योंकि खुशहाल जीवन के लिए और मधुर सम्बन्ध बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी है।

Bk Shivani



कोरोना वायरस से बचने का उपाय

कोरोना वायरस से बचने का उपाय


इस महामारी की वजह से बहुत लोगों के काम पर असर पड़ा है। हर जगह यही बता रहे हैं कि जॉब ,बिजनेस, कंपनी सब खतरे में है। ऐसे में यही प्रभावी विचार बनने लगता है | तो मुझे उससे बचने के लिए एक दृढ़ संकल्प बनाना होगा। मेरी नौकरी ,कारोबार सुरक्षित है और सुरक्षित रहेगा। अब हम ऐसा संकल्प इसलिए कर रहे हैं, नहीं तो सारा दिन हम जो सोचते हैं, वही बोलते हैं कि पता नहीं मेरा कल क्या होगा। इस समय मन में ऐसे बहुत सारे ब्लेक सर्कल हैं, जिन्हें white बनाना है। उसके लिए हमें यही संकल्प करना है। मेरा परिवार सुरक्षित है। मेरा देश सुरक्षित है। यह सृष्टि सुरक्षित है। इस समय जो वायरस आया हुआ है, उसका नाम नहीं लेना है। उसके लिए हमें यही संकल्प करना है कि जो चीज आई है, इस समय वह समाप्त हो चुकी है। नहीं तो हम सारा दिन यही सोच रहे हैं कि देश में कितने संक्रमित होंगे कितने लोग मरेंगे? आंकड़े इकट्ठा करना हमारा काम नहीं है। आप अपने मन को कोई तारीख नहीं दे कि वह जून तक में जाएगी या साल के अंत में हमें यह संकल्प करना है कि वह जा चुकी है क्योंकि संकल्प से सिद्धि मिलती है। और सब से यही संकल्प करवाना है।
जब हम जीवन में दृढ़ संकल्प का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें ध्यान रखना है कि कोई भी नेगेटिव शब्द न हो। इस समय हमारा दृढ़ संकल्प होगा। मैं पूर्णतया स्वस्थ हूं। अगर किसी को छोटी मोटी बीमारी है या वायरस से संक्रमित है तो उनको यह विचार बनाना है। मेरा शरीर परफेक्ट है और हेल्दी है क्योंकि इस समय हम स्वस्थ रहना चाहते हैं। डर खत्म करना है तो हमें यह सोचना है कि मैं निडर हूं।
मुझे आत्मविश्वास है। मन की स्थिति के लिए संकल्प करना है कि मैं खुश हूं। मुझे अभी यही संकल्प करना है क्योंकि वातावरण में चिंता है। यह ब्लेक सर्कल है जिसे खत्म करने का एक ही रास्ता है। उस पर white सर्कल बनाना एक ब्लेक सर्कल खत्म करने के लिए 5 से 10 white सर्कल बनाने होंगे। अगर जीवन में तनाव है तो हम यह संकल्प करेंगे कि मैं शांत आत्मा हूं। कमजोर महसूस कर रहे हैं तो संकल्प करेंगे कि मैं शक्तिशाली आत्मा हूं, यदि खुद को किसी भी संक्रमण से बचाना है तो संकल्प करना है मैं पवित्र आत्मा हूं। मेरे अंदर ये बिमारी आ ही नहीं सकती है। शरीर के लिए संकल्प करें कि मेरा शरीर निरोगी है और ऐसा ही रहेगा।


Bk Shivani

रिश्ता

रिश्ता

दो पल के गुस्से से प्यार
भरा रिश्ता बिखर जाता है,
और होश जब आता है ,
तो वक्त निकल जाता है।

Bk Shivani

पॉजिटिव इनफार्मेशन

पॉजिटिव इनफार्मेशन

कोरोना वायरस से अपने मन को बचाने के तरीके -
1 . संकट की इस स्तिथि में हमे हमारी सोच को सही करना होगा
क्योंकि जैसी हमारी सोच होगी वैसा ही हमारे आस पास का माहौल होगा |
2 . मै ऊर्जावान हूँ ,तो इससे आपके प्रकम्पन बदल जायेंगे ,
फिर आपके संकल्प बदलेंगे | और आप अच्छा फील करेंगे |
3 .संकट मै ताकतवर होना ही नॉर्मल है , रोज़ इसे दोहराये |
4 .इस समय निर्भय ,निडर होना ,ये मेरी जिम्मेदारी है
और मै इसके लिए तैयार हूँ
5 .अपनी सावधानी की सूची में थिंक राइट को सबसे ऊपर रखना है
6 .मुझे अपने मन का ध्यान रखना है ,ताकि मेरे डर की वजह से किसी
और के अंदर भय उत्पन्न न हो जाये |
7 . हमे अब पॉजिटिव इनफार्मेशन का डोज़ लेना चाहिए,
ये सूचना हमे हेल्थी बना सकती है|
8 . डर हमारे इम्युनिटी सिस्टम को प्रभावित करता है
इसलिए सही सोचे |
9 . कोरोना वायरस के इस दौर मे हमे ध्यान रखने की जानकारी लेनी है
न की इससे होने वाले नुकसान की |
10 . क्वारंटाइन मन के अंदर भी होना चाहिए कि मेरे डर की वजह से किसी
के अंदर डर उत्पन्न नहीं होना चाहिए |
11 .कोरोना वायरस से बचने के लिए जिस तरह हम अपने हाथ बार-बार धोते है ,
और अपना ध्यान रखते हे ,उसी प्रकार हमे अपने मन को भी सुन्दर विचारो की
मदद से साफ़ रखना हे |
12 .यदि आपके अंदर धैर्य है तो,निश्चित ही आप जिंदगी के ,कठिन से कठिन,
हर फैसले का ,सही निर्णय कर सकते है |
ॐ शांति
Bk Shivani

जिंदगी

जिंदगी

एक बेहतरीन जिंदगी
जीने के लिए ,
यह स्वीकार करना जरूरी
है की जो कुछ भी हमारे
पास है ,वो ही सबसे
अच्छा है |

Bk Shivani

इंसान

इंसान

अगर आपके मन में संतोष है तो
आप सबसे अमीर है | आप यदि
शांत है ,तो आप सबसे सुखी है |
और यदि आप में दया है तो
आप बहुत अच्छे इंसान है |

Bk Shivani

इलाज़

इलाज़

एक शांत मन मनुष्य शरीर के,
लिए सबसे उत्तम इलाज़ है |

Nepoleon Bonapart

सुख

सुख

जो केवल दया से प्रेरित होकर ,
सेवा करते हैं उन्हें निश्चय सुख की ,
प्राप्ति होती है।

Maharshi vedvyaas

यादों

यादों

उजला अपनी यादों का हमरे साथ,
रहने दो न जाने किस जगह किस,
खड़ी जिंदगी की शाम हो जाये |

दांस्ता

दांस्ता

मेरा दिल तोडा है तुमने गये दांस्ता लिखकर,
अब नहीं मिल सकोगे हमसे तुम कभी हंसकर |

दीवाने

दीवाने

प्यार करने वाले दीवाने कभी डरते नहीं,
लोग मजनू कहते हैं मगर वो चिढ़ते नहीं |

दमाद

दमाद

अगर तू साथ है मेरे तो दिल आबाद है मेरा,
तू कह दे बाप से अपने वही दमाद है तेरा |