कोरोना वायरस

कोरोना वायरस

आज विश्व मैं जो ये कोरोना वायरस
फैला है,यह एक परिस्तिथि है,
एक बहुत पुराना समीकरण है,जिसकी
वजह से ये चिंता और डर बड़ा हुआ है,
वो है, जैसी परिस्तिथि होगी,वैसी मन की
स्तिथि होगी | लेकिन परिस्तिथि बाहर है,
मन की स्तिथि मेरी है,परिस्तिथि मन की
स्तिथि को नहीं बनाती,लेकिन मन की स्तिथि
का प्रभाव परिस्तिथि पर सौ प्रतिशत पड़ता है|

Bk Shivani

कोरोना के संक्रमण

कोरोना के संक्रमण

कोरोना के संक्रमण से आज
लोग तनाव में है,इससे आज हमारे
आस पास एक डर का माहौल
बन गया | क्योंकि जब चीज़े अनजान
होती है,तो मुश्किलें हमारा सामना
करती है,इसलिए आज हमे संकल्प
लेना है,मन की स्तिथि को सुधारने का
क्योंकि मन की स्तिथि से बाहर की
परिस्तिथि जरूर प्रभावित होती है |

Bk Shivani

कोरोना वायरस

कोरोना वायरस

कोरोना वायरस की इस स्तिथि में
शांत रहना,स्थिर रहना निर्भय
और निडर रहना बहुत जरूरी है ,
क्योंकि डॉक्टर्स भी बता रहे है की,
डर हमारे इम्युनिटी सिस्टम को
प्रभावित करता है|

Bk Shivani

आनंद

आनंद

आपकी आर्थिक स्तिथि चाहे,
कैसी भी हो,जीवन का आनंद लेने,
के लिए मानसिक स्तिथि ,
अच्छी होनी चाहिए|

Bk Shivani