आदत

आदत

अगर आप एक बार हार मान लेते हैं,
तो यह एक आदत बन जाती है,
कभी हार नही मानना |

MICHAEL JORDAN

सरस्वती

सरस्वती

सरस्वती पूजा का ये प्यारा त्यौहार,
जीवन में लायेगा ख़ुशी अपार,
सरस्वती विराजे आपके दवार,
शुभ कामना हमारी करे स्वीकार |

बसंत

बसंत

मंदिर की घंटी,
आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आप को मुबारक हो बसंत पंचमी का त्योंहार |
Wish You Happy Basant Panchami

लोहड़ी पे क्या उपहार

लोहड़ी पे क्या उपहार

बोल तुम्हे लोहड़ी पे क्या उपहार दु ,
दोस्ती चाहिए या जान दे दु ,
स्कूटर, मोटर साइकिल, या कार दु ,
बस इतने से ही हो जाओ खुश ,
या दो चार और गप्पे मर दु ...
हैप्पी लोहड़ी

बुद्धिमानी

बुद्धिमानी

अगर आप हार मान लेते हैं,
तो इसका मतलब है,
कि आप खुद ही अपने ही,
लिए जाल बिछा रहे हैं,
मेरे हिसाब से तो बुद्धिमानी ही,
आपकी ताकत है।
Hrithik Roshan

इंसानियत

इंसानियत

व्यवहार घर का शुभ कलश है,
और इंसानियत घर की तिजोरी,
मधुर वाणी घर की दौलत है,
और शांति घर की महालक्ष्मी |

ब्रह्माकुमारी

ब्रह्माकुमारी

जब मैंने पहली बार सुना तो,
इस बात को Reject कर दिया की,
ब्रह्माकुमारी में परमात्मा खुद
डायरेक्ट पढ़ाने आते है ,
ऐसे कैसे भगवान खुद पढ़ाने आ सकते है ,
वो भी सिर्फ इनके लिए क्योंकि,
भगवान तो सबके होते है ना |
लेकिन ऐसा होता है ,
यहाँ भगवान खुद पढ़ाने आते है |
लेकिन ये बात ही ऐसी है जिसे
प्रूव नहीं कर सकते , क्योंकि भगवान तो
दिखते नहीं अगर दिखे तो हम उन्हें
पहचान नहीं सकते , जिसे केवल ब्रह्मा कुमारी में
जाकर पढ़कर और सुनकर ही प्रूव
किया जा सकता है| क्योंकि किसी भी चीज़ को किसी और के
कहने से स्वीकार नहीं किया जा
सकता है ,केवल उस चीज़ को व्यवहार में
लाने पर ही उस चीज़ का ज्ञान होता है

Bk Shivani

ब्रह्माकुमारी

ब्रह्माकुमारी

जब में मेरे माता पिता को
ब्रह्माकुमारी में आता देखती
थी तो उनका जो व्यवहार था
वो मुझे भा गया |
एक यह कारण भी था की
मेने ब्रह्माकुमारी को जानने
की जिज्ञासा जगायी और
अध्यात्म की दुनिया को पाया |

Bk Shivani

मतगणना

मतगणना

''प्रेमिका [नेता प्रेमी से ]-तुम्हारी हार का मुख्य कारण क्या था
नेता प्रेमी -मै शिकार हो गया था
प्रेमिका -किस चीज का ?
प्रेमी -सही मतगणना का
''

सुंदरता

सुंदरता

शरीर में कोई सुंदरता नहीं
होती है ,सुन्दर होते है तो,
केवल मनुष्य के कर्म ,विचार ,
वाणी ,व्यवहार ,संस्कार
और उसका चरित्र |

ब्रह्माकुमारीज़

ब्रह्माकुमारीज़

ब्रह्माकुमारीज़ में हार्ट के रोगी के लिए एक
प्रोजेक्ट चलाया जाता है ,जिसमे पॉजिटिव संकल्प
के द्वारा हार्ट के ब्लॉकेज को खोला जाता है |
जिसमे लाइफ स्टाइल का ध्यान रखने के साथ साथ
ध्यान के द्वारा स्वयं को परमात्मा से जोड़कर विजुअलाइज
करते है ,की हार्ट ब्लॉकेज साफ़ हो रही है | उस समय हम
यही संकल्प करते है की में पूरी तरह स्वस्थ हूँ ,में निरोगी हूँ ,
अभी बीमार है लेकिन इस बीमारी को ख़त्म करना है |
धमनी ब्लॉक है ,लेकिन विचार यह उत्पन्न करना है की
वो ब्लॉकेज खुल रहे है ,हमे वो सोचना है ,जो हम सच बनाना
चाहते है | क्योंकि संकल्प से सिद्धि होती है , इसी प्रकार हमे
इस कोरोना वायरस के दौर मै अपने विचार
सही करके उनको संकल्प से सिद्ध करना है |

Bk Shivani

व्यवहार

व्यवहार

लोगो का हमारे प्रति व्यवहार हमारा
भाग्य नहीं बिगाड़ सकता |
उनका व्यवहार उनका कर्म है ,
और उस कर्म से उनका भाग्य बनता है ,
हम उनके बारे मैं क्या सोचते है ,
उनसे कैसा व्यवहार करते है ,
वह हमारा कर्म है ,
और इससे हमारा भाग्य बनता है |

Bk Shivani

मजा

मजा

कल बहारे थी यहां आज,
फैली है खिज़ा।
बिना तुम्हारे जिंदगी में अब,
कहां है वो मजा।

आंखें

आंखें

आंखों से आंखें मिलते हैं,
दो से चार बनकर हम आप से,
मिलेंगे गले का हार बनकर |

सफलता

सफलता

सफलता चार साधनो से प्राप्त होती है –
विवेक , श्रम , आत्मबल और
व्यावहारिकता |

Mahatma Gandhi

त्योहार

त्योहार

लेकर मौसम की बहार,
आया वसंत ऋतु का त्योहार,
आओ हम सब मिलकर मनाएं,
दिल में भर के उमंग और प्यार,

सरस्वती

सरस्वती

मां सरस्वती का वसंत है त्योहार,
आपके जीवन में आये सदा बहार,
सरस्वती हर पल विराजे आपके द्वार,
हर काम आपका हो जाए सफल,
बंसत पंचमी की शुभकामनाएं।

भावनाएं

भावनाएं

पानी की अपनी याददाश्त है आप इसके साथ,
कैसे पेश आते हैं किस तरह के विचार और,
भावनाएं पैदा करते हैं उसी के अनुसार वो,
आपके शरीर में व्यवहार करता है।

मुबारक

मुबारक

मुबारक हो तुम्हें ये त्योहार ,
जहाँ ना कोई दावत है ,
ना कोई आवत है ,
सब घर पर ही मनावत है ,
ये गर्मी का त्योहार ऐसे ही डरावत है |

मुबारक

मुबारक

सूरज की रोशनी लेकर आया,
और चिडियों ने गाना गाया,
फूलों ने हंस हंस कर बोला,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया |

प्यारा

प्यारा

सितारों से आगे भी कोई जहां होगा,
जहां के सारे नजारों कि कसम,
आपसे प्यारा वहां भी ना होगा |
Happy birthday

प्यारा  प्यारा

प्यारा प्यारा

दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा,
किसी की कभी नजर ना लगे तुझे,
कभी उदास ना हो ये चहेरा प्यारा प्यारा |
Happy birthday

सौगात

सौगात

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक।
जन्मदिन की शुभकामनाएं।

खुशियाँ

खुशियाँ

यही दुआ करता हूँ खुदा से,
आपकी जिंदगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियाँ,
चाहे उनमें शामिल हम न हों।
Happy birthday

आसमां

आसमां

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको,
जन्मदिन मुबारक हो।

जन्मदिन

जन्मदिन

चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह,
तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह।

खुशियों

खुशियों

दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा,
जन्मदिन मुबारक हो।

जन्मदिन

जन्मदिन

दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर आपके कभी दुःख न आये
आपके जन्मदिन पर मेरी,
दिल से शुभकामनाएं |

मुस्कराहट

मुस्कराहट

आपके जन्मदिन पर हम देते हैं ये दुआ,
खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा,
खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये,
आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए।
Happy birthday

फ्रिज

फ्रिज

हम रह नहीं सकते बिन तुम्हारे ,
लगता है ऐसा बिन तुम्हारे ,
जैसे गर्मियों मे फ्रिज,
नहीं हो घर हमारे |

भगवान

भगवान

भगवान तू मुझे ,
सब से प्यारा है ,
क्योंकि तूने मुझे ,
सबसे प्यारा दोस्त दिया है |

पालनहार

पालनहार

जगत पालनहार है माँ,
मुक्ति का धाम है माँ,
हमारी भक्ति का आधार है माँ,
सबकी रक्षा की अवतार है माँ |

गोवर्धन

गोवर्धन

हर ख़ुशी आपके द्वार आए,
जो आप मांगे उससे अधिक,
पाए गोवर्धन की हार्दिक,
शुभकामना  |

प्यारी बहना

प्यारी बहना

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,
भाई दूज के त्यौहार है,
भैया जल्दी आओ अपनी प्यारी बहना,
से आकर तिलक लगाओ |
Happy Bhai Dooj

तिलक

तिलक

भाई दूज का त्यौहार है,
भैया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से,
तिलक लगवाओ |
Happy Bhai Dooj

अनमोल

अनमोल

भाई दूज का है आया शुभ त्यौहार,
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार,
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब,
भाई दूज की शुभ कामनायें |

जिंदगी

जिंदगी

लोहड़ी का त्योहार जिंदगी के सरे गम मिटाए,
इसी कामना के साथ आओ मिलकर,
लोहड़ी का त्यौहार मनाए,
हैप्पी लोहड़ी |

त्योहार

त्योहार

लोहड़ी का त्योहार सबसे निराला,
इस त्योहार की खुशियाँ सबसे निराली,
हैप्पी लोहरी |

त्यौहार

त्यौहार

बिन सावन बरसात नहीं होती,
सूरज डूबे बिन रात नहीं होती,
अब ऐसी आदत हो गई है की,
आपको विश किये बिन किसी,
त्यौहार की शुरुवात नहीं होती |

मुबारक

मुबारक

मंदिर की घंटी आरती की थाल,
नदी के किनारे सुरज की लाल,
जिंदगी में आये खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको पतंगों का त्योहार |

मुहर्रम

मुहर्रम

सभी लोग महान व्यक्ति हैं हमें,
केवल उनके व्यवहार पर गौर,
करना है इस पर नहीं कि वे,
कौन हैं या वे कहाँ से हैं,
इसलिए यह मुहर्रम बाधाओं,
को दूर करता है और एक,
साथ ख़ुशी मुहर्रम मनाता है |
HAPPY MUHARRAM

कोशिश

कोशिश

कोशिश तो करते ओर एक बार ,
तुमने तो अभी से हार मान ली ,
मैंने तो वैसे ही मना कर दिया था ,
पूँछ कर तो देखते ओर एक बार |

ख्वाबों

ख्वाबों

वो जाते हुए कह गये की
हम सिर्फ तुम्हारे ख्वाबों में आएंगे..
कह दो उनसे के वो ,
वादा करके गए है तो …
हम जिंदगी भर के लिए सो जायेंगे |

खुशियाँ

खुशियाँ

'प्यार का त्योहार है आया,
संग अपने खुशियाँ लाया,
आओ मिल कर मनाये इसे,
कोई भी रंग न रहे फीका,
पर सबसे पहले करलो मुँह मीठा |
Happy Chocolate Day
'

शकून

शकून

अपनी हार पर इतना,
शकून था मुझे, 
जब उसने गले लगाया,
जीतने के बाद।

त्यौहार

त्यौहार

धनतेरस का ये प्यारा त्यौहार,
जीवन में लाये खुशिया अपार।
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार,
सभी कामना आपकी करे स्वीकार।
Happy Dhanteras

मुस्कान

मुस्कान

है रौशनी का त्यौहार लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार समेट लो सारी,
खुशियाँ अपनों का साथ और प्यार |
“शुभ दीवाली”

साहस

साहस

साक्षर हमें बनाते हैं
जीवन क्या है समझाते हैं
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक – गुरु कहलाते हैं

Happy Taeacher Day