हृदय

हृदय

जिसके हृदय में जो होगा
वह वही देगा ,
चाहे वह प्रेम हो या घृणा |

Bk Shivani

आचरण

आचरण

किसी से डरे नहीं .......... केवल डरे
तो अपने बुरे आचरण से ,
अपने हृदय की गंदगी से,
और परमात्मा के प्रति होने वाले
अविश्वास से |

Bk Shivani

परोपकार

परोपकार

जिनके हृदय में सदैव परोपकार की,
भावना रहती है उसकी आपदाएं,
समाप्त हो जाती हैं और पग-पग,
पर धन की प्राप्ति होती है | 

Chankya

हृदय

हृदय

सहस शील हृदय में भर दे
जीवन त्याग से भर दे
संयम सत्य स्नेह का वर दे
माँ सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं