गुलाब से पूछो कि दर्द क्या होता है, देता है पैगाम मोहब्बत का और, खुद काँटों में रहता है | Happy Rose Day
फूल गुलाब का भेज रहे है, आपके लिए लबों से छूकर जान, इसमें डाल दीजिए | Happy Rose Day
गुलाब जैसी हो, गुलाब लगती हो, हल्का सा जो मुस्कुरा दो, तो लाजवाब लगती हो | Happy Rose Day
काँटों से घिरा रहता है, फिर भी गुलाब खिला, रहता है | Happy Rose Day
'तुम वो हो जिसे मै, पाना चाहता हुँ तुम्हे, जिस्म से नहीं रूह, से अपना बनाना, चाहता हूँ | Happy Rose Day '
जसको पा ना साके वो, जनाब हो आप मेरी ज़िन्दगी का पेहला, ख्वाब हो आप लोग चाहे कुछ भी काहे लेकिन मात्र लिए सुंदर, सा गुलाब हो आप | Happy Rose Day
R- Rare O- Ones S- Supporting E- Entire life Happy Rose Day
मैं तोहफा बनकर पहुँच जाता हूँ जहाँ, मुझे देख मुस्कुरा देता है, सारा जहां | Happy Rose Day
होठों जैसे पंखुड़ियाँ मेरी, कोमल काँटों से बच के ज़रा, कहीं हो न जाओ घायल | Happy Rose Day
आशिक़ों के महबूब के, पैरो की धूल हूँ, हाँ मैं एक लाल गुलाब, का फूल हूँ | Happy Rose Day
पीले पीले सरसों के फूल पीली उड़े पतंग, रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग, आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग, बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं | हैप्पी बसंत पंचमी।
उड़ जाते है रंग, किताबों में दबे फूलों के भी, आसमान में कई रंग, बिखराए जाती है एक पतंग, आपको बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं। हैप्पी बसंत पंचमी।
“मेरे होंटों पर ख़ामोशी है बहुत, इन गुलाबों पे तितलियाँ रख दे |” Happy Rose Day
अब दिन में भी आने लगे है, ख्वाब मुझे | क्योंकि भेजा है उसने एक , गुलाब मुझे | Happy Rose Day
माली हाथ जोड़कर सामने खड़ा हो गया .क्या है हरिराम ? सरकार,मै ठेका लेने आया हूँ। किस बात का ठेका ? सरकार चर्चा है की आपकी लड़की हंसती है तो फूल झड़ते है हुजूर ,उन फूलो का ठेका दे दो। सरकार।, गरीब आदमी का भला होगा
चमन में फूल है बाकी ना, तुमसा फूल कोई । तुझे चाहा अगर मैंने बताइए, भूल है कोई।
खुशबू जो फूलों में समाई हुई है। ए दिल उसकी सांसों, से चुराई हुई है।
आप जब मुस्कुराते आते हैं, अदा से। मत पूछ कितने, फूल खिल जाते हैं यहां।
अहंकार में आदमी फूल सकता है, फल नहीं सकता। Premchand
जिंदगी फूलों की शय्या नहीं है। संघर्ष का एक मैदान है। Swami Vivekanand
नाम में कुछ नहीं रखा , यदि आप गुलाब के, फूल को किसी और नाम से पुकारेंगे तो , वो वैसी ही सुगंध देगा जैसी उसकी सुगंध हैं | William Shakespeare
तेरे सिवा किसी ओर को चाहा नहीं मैंने सूख गया तेरा दिया हुआ गुलाब, मगर फैका नहीं मैंने | HAPPY ROSE DAY
किसने कहा पगली तुझसे कि , हम तेरी खूबसूरती पर मरते है, हम तो तेरी गुलाबी आँखों पर मरते है, जिस अदा से तू हमे देखती है I रोज़ डे मुबारक हो…
पत्नी के गाल पर गुलाब का फूल मारने पर शहरी वाइफ़ - यू आर सो नोटी | पंजाबी वाइफ़ - तुस्सी बड़े मज़ाकिया हो जी | हरयानवी वाइफ़ - आँख फूट जागी के मारण लाग रा |
ना कार्ड भेज रहा हूँ, ना कोई फूल भेज रहा हूँ, सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको, क्रिसमस और नव वर्ष की, शुभकामनाएं भेज रहा हूँ | happy christmas
फूल के खिलने से मधुमक्खियां , बिन बुलाए आ जाती हैं। Swami Paramhans
'पल पल सुनहरे फूल खिले, कभी ना हो कांटों का सामना, जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे, संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना'
'मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं , तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं , मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का , तेरे सिवाए मुझ पर किसी का हक नहीं। happy rose day
'बीते साल के बाद फिर से रोज डे आया हैं, मेरी आँखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया हैं, जरा तुम आकर तो देखो एक बार, तुम्हारे इंतजार में पुरे घर को सजाया हैं | happy rose day
'जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम, मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम, लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन… मेरी ज़िन्दगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तुम.... happy rose day
बड़े ही चुपके से भेजा था मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब, कम्बख्त उसकी खुशबू ने सारे शहर में हंगामा कर दिया...| happy rose day
अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फुल बनो., क्यों की ये फुल उस के हाथ मैं भी खुशबु छोड़ देता है, जो इसे मसल कर फ़ेंक देता... happy rose day
सूरज रोशनी लेकर आया है , और चिडियों ने गाना गाया है … फूलों ने हंस हंस कर बोला है … मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया है … 🎂*Happy Birthday*🎂