ईर्ष्या

ईर्ष्या

ईर्ष्या इंसान को ऐसा
नष्ट कर देती है जैसे कीट
कपडे को | इसलिए ईर्ष्या द्वारा
स्वयं को नष्ट न होने दे |

ईर्ष्या

ईर्ष्या

जो आपसे नफरत करते है,
आप उनसे कभी ईर्ष्या न करें क्योंकि वे ही हैं,
जो आपको खुद से बेहतर समझते है,
इसलिए उन सबके लिए शुभ भावना रखें,
जो हमसे ईर्ष्या करते है |

भाग्यशाली

भाग्यशाली

बहुत भाग्यशाली वह है जिसने प्रशंसा करना सीखा है ,
लेकिन ईर्ष्या से नहीं |
दुसरो से ईर्ष्या करने से न तो उनके अच्छे भाग्य कम होते है,
और न ही अपना स्वयं का बढ़ता है |

Bk Shivani

खुशी

खुशी

जब हम किसी से नफरत
ईर्ष्या,क्रोध करते हैं,
तो मन की खुशी गायब
हो जाती है।

Bk Shivani

ईर्ष्या

ईर्ष्या

एक सच्चा मनुष्य किसी से,
ईर्ष्या नहीं करता है |

Nepoleon Bonapart