रास्ते

रास्ते

मेरे नाम की जय-जयकार,
करने से अच्छा है,
मेरे बताए हुए,
रास्ते पर चलें।
B. R. Ambedkar

बेवजह

बेवजह

कभी प्रभु का नाम जपते जपते
बेवजह आँखों में आँसूं
आ जाए तो समझ लेना
सन्देश पहुँच गया |

विषाद

विषाद

विषाद में डूबने का नाम मृत्यु है।
Dinanaath dinesh

मुहब्बत

मुहब्बत

बदनाम हो गए मेरी मुहब्बत ,
के फसाने |
कहाँ जाये अब हम तुझको,
भुलाने |

सुगंध

सुगंध

नाम में कुछ नहीं रखा , यदि आप गुलाब के,
फूल को किसी और नाम से पुकारेंगे तो ,
वो वैसी ही सुगंध देगा जैसी उसकी सुगंध हैं |

William Shakespeare

भारत

भारत

शहीदों के त्याग को हम,
बदनाम नही होने देंगे,
भारत की इस आजादी,
की कभी शाम नही होने देंगे।

मनोकामना

मनोकामना

1..2..3..4.. माता जी की जे जेकर,
इस नवरात्रि आपकी हर मनोकामना,
माता रानी पूरी करे जय माता दी |

महीना

महीना

साली: जीजा जी, पांच साल मे 7 बच्चे क्या कर रहे हो आप?
जीजा: अरे आप ही लोगों ने तो बोला था,
कि बेटा मेरी बेटी को कभी खाली पेट मत रखना,
देख लो एक भी महीना खाली पेट नहीं है।

खुशियां

खुशियां

''यह सच है कि अपनी मेहनत और
कोशिशों से प्राप्त किए हुए
ईनाम से बेहतर कोई खुशी नहीं होती,
विरासत या Lottery से मिले धन
न तो स्थायी होते हैं, और न ही आपको
सच्ची खुशियां दे सकते हैं

Azim Premji''

इंसानियत

इंसानियत

ना जियो धर्म के नाम पर,
नाम मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है, धर्म वतन का,
बस जिओ वतन के नाम पर |

साल

साल

हुए बदनाम मगर फिर भी,
न सुधर पाए हम,
फिर वही शायरी फिर वही इश्क,
फिर वही तुम फिर वही साल |
Happy new year
2020

मेरी जिन्दगी का  दूसरा नाम हो,

मेरी जिन्दगी का दूसरा नाम हो,

फिजा में महकती शाम,
हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो,
तुम, 
सीने में छुपाए फिरते हैं,
हम यादें तुम्हारी, 
इसलिए मेरी जिन्दगी का,
दूसरा नाम हो तुम । 
Happy Propose Day

मेरी बहना

मेरी बहना

फूलों का तारों का सबका कहना है
एक हजारों में मेरी बहना है
Happy Bhai Dooj

बुलंदियों पर नाम

बुलंदियों पर नाम

'आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते है छोटी सी दुनियाँ में,
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका…
Happy Birthday'

भारत का आँचल

भारत का आँचल

आजादी की कभी शाम ना होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे
बची है जो 1 भी बूंद लहू की तब तक
भारत का आँचल नीलाम ना होने देंगे