ब्रह्मा कुमारी

ब्रह्मा कुमारी

मनुष्य होना मेरा भाग्य है परन्तु
ब्रह्मा कुमारी होना मेरा सौभाग्य है
क्योंकि यह स्वयं प्यारे प्रभु का
मेरे साथ रहने का मुझसे वादा है |

भाग्य

भाग्य

आप सबका भाग्य लिखने के
लिए हाथ तो मेरे ही चलते है ,
लेकिन कलम आपके कर्मो
की होती है |

Bk Shivani

भाग्यशाली

भाग्यशाली

बहुत भाग्यशाली वह है जिसने प्रशंसा करना सीखा है ,
लेकिन ईर्ष्या से नहीं |
दुसरो से ईर्ष्या करने से न तो उनके अच्छे भाग्य कम होते है,
और न ही अपना स्वयं का बढ़ता है |

Bk Shivani

परमात्मा

परमात्मा

अगर परमात्मा सबका भाग्य लिखते
तो दुनिया कैसी होती ?
परमात्मा भाग्य विधाता है ,
भाग्य लिखने का विधान सिखाते है |
परमात्मा हमे सही कर्म करने का ज्ञान और शक्ति देते है |
हमारा कर्म हमारा भाग्य लिखता है |

Bk Shivani

व्यवहार

व्यवहार

लोगो का हमारे प्रति व्यवहार हमारा
भाग्य नहीं बिगाड़ सकता |
उनका व्यवहार उनका कर्म है ,
और उस कर्म से उनका भाग्य बनता है ,
हम उनके बारे मैं क्या सोचते है ,
उनसे कैसा व्यवहार करते है ,
वह हमारा कर्म है ,
और इससे हमारा भाग्य बनता है |

Bk Shivani

पुरुषार्थ

पुरुषार्थ

जैसे बीज खेत में बोय बिना,
निष्फल रहता है,
उसी प्रकार पुरुषार्थ के बिना,
भाग्य सिद्ध नहीं होता।

Vedvyaas

भाग्य

भाग्य

आज के कर्म से लिखा
हुआ भाग्य बदले

BK SHIVANI

भाग्य

भाग्य

अगर भगवान् हमारा भाग्य
लिखते तो
वो सबसे बढ़िया भाग्य होता।
हमारा भाग्य हमारे कर्म, हमारी
मुक्त इच्छा द्वारा निर्मित होता है।
भगवान् की इच्छा से नहीं।

BK SHIVANI

शिक्षित

शिक्षित

हमें शिक्षित करने के लिए आपने,
जो कड़ी मेहनत और प्रयत्न किये हैं,
हम उसके सदा आभारी रहेंगे.

भाग्यशाली

भाग्यशाली

मैं भाग्यशाली था,
कि मुझे आप जैसा गुरु मिला.

Happy Taeacher Day

भाग्यशाली

भाग्यशाली

भाग्यशाली वे लोग नही होते है ,
जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है ,
बल्कि वे भाग्यशाली होते है ,
जिन्हें जो भी मिलता है ,
उसे अच्छा बना लेते है I

BK SHIVANI

भाग्य

भाग्य

भाग्य पुरुषार्थी के ,
पीछे चलता है।
Chanakya