मुस्कुराहट

मुस्कुराहट

आपकी मुस्कुराहट सबसे अच्छा उपहार है
जिसे मैं क्रिसमस पर कभी भी पसंद कर सकता हूं!

कुत्ते के पटटा

कुत्ते के पटटा

ग्राहक -कुत्ते के गले के लिए पटटा दिखाइए
दुकानदार - लीजिए लेकिन कहा है कुत्ता ?डालकर
तो देख लू |
ग्राहक -मै ही डालकर देखता हु
दुकानदार -तो क्या कुत्ते के लिए दूसरा निकलू ?

 उस्तरे से सेव

उस्तरे से सेव

एक नाई ने जो बहुत तेज
धार वाले उस्तरे से सेव
कर रहा था ,ग्राहक से पूछा
-आप कितने भाई है ?
'तुम्हारे उस्तरे से बच गया तो
चार होंगे वरना तीन
ही समझो

अफसाने

अफसाने

तुमने क्यों बीच राह मे ,
साथ मेरा छोड़ दिया |
मेरे अफसाने को गम की,
तरफ छोड़ दिया|

मुस्कुराहट

मुस्कुराहट

आपकी मुस्कुराहट आपके चेहरे पर ,
भगवान के हस्ताक्षर हैं,
अपने आंसुओं से उसे धुलने या क्रोध
से मिटने ना दें।

Bk Shivani

आवश्यकता

आवश्यकता

सबसे अच्छी ग्राहक सर्विस वो है ,
जब कस्टमर को आपको ,
कॉल करने की आवश्यकता ना पड़े,
आपसे बात करने की आवश्यकता ना पड़े,
बस सारा काम चलता रहे |

Jeff Bezos

दुनिया

दुनिया

एक सबसे ज़रूरी चीज है ,
जूनून के साथ ग्राहक पर फोकस करना.
हमारा लक्ष्य दुनिया की सबसे ज्यादा
कस्टमर-सेंट्रिक कम्पनी बनाना है |

Jeff Bezos

मुस्कराहट

मुस्कराहट

आपके जन्मदिन पर हम देते हैं ये दुआ,
खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा,
खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये,
आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए।
Happy birthday

सिलसिले

सिलसिले

जब तुम काम के सिलसिले में बाहर चले जाते हो तो,
मुझे हमेशा घबराहट होती रहती है पत्नी ने अपने,
सेल्समैन पति से शिकायत करते हुए कहा,
पति- घबराओ नहीं प्रिये मैं इतनी जल्दी,
वापस आऊंगा कि तुमको पता भी नहीं चलेगा,
पत्नी- तुम्हारी यही हरकत तो मेरी,
घबराहट का असल कारण है |

मुस्कुराहट

मुस्कुराहट

एक कामयाब व्यक्ति के होंठो पर ,
हमेशा चुप्पी और मुस्कुराहट होती हैं I

Mark Zuckerberg

राहों में बिछा के  मोहब्बत अपनी,

राहों में बिछा के मोहब्बत अपनी,

अपनी मोहब्बत से,
सजाना है तुझको,
कितनी चाहत है ये,
बताना है तुझको,
राहों में बिछा के,
मोहब्बत अपनी,
प्यार के सफर पे ले,
जाना है तुझको |
happy propse day

राह

राह

'अगर आप सही राह पर चल रहे हैं, और आप चलते रहने के लिए तत्पर हैं, तो आप अंततः प्रगति करेंगे.'

फिर से तेरे क़रीब

फिर से तेरे क़रीब

सुना है आजकल तेरी मुस्कुराहट गायब हो गयी है,

तू कहे तो फिर से तेरे क़रीब आ जाऊँ.