ब्रह्मा कुमारी

ब्रह्मा कुमारी

मनुष्य होना मेरा भाग्य है परन्तु
ब्रह्मा कुमारी होना मेरा सौभाग्य है
क्योंकि यह स्वयं प्यारे प्रभु का
मेरे साथ रहने का मुझसे वादा है |

तसल्ली

तसल्ली

झूठा वादा था तेरा ,
मेरी तसल्ली के लिए |
उसी वादे ने मिटाके रख,
दिया मुझको |

पढाई

पढाई

जब तुमको देखा था तो ,
खुद से वादा किया था ,
चाहे जो हो जाए ,
तुम्हारी वजह से पढाई ,
बर्बाद नहीं होने दूँगा |

गुजरता

गुजरता

अब कैसे जीऊँगा बिन तेरे,
गुजरता नहीं एक पल भी बिन तेरे,
वादा किया था,तूने नहीं जाएंगे तुझे छोड़कर,
तुमने तो वादा करके,वादा ही छोड़ दिया |

क़बूल

क़बूल

मुझे क़बूल है ,सब क़बूल है ,
तेरी बेवफ़ाई भी क़बूल है ,
क़बूल नहीं है ,तो सिर्फ ,
तेरा वादा करके मुकर जाना |

कयामत

कयामत

हमेशा करूंगा तुझे प्यार ये इरादा है ,
कयामत तक रहेंगे साथ ,ये वादा है |

दोस्त

दोस्त

सोचा था…. ना करेंगे किसी से दोस्ती,
ना करेंगे किसी से वादा…
पर क्या करें, दोस्त मिला इतना प्यारा…
कि, करना पड़ा दोस्ती का वादा…

तुम्हें

तुम्हें

खोया हुआ हूँ ,
मिला जा मुझे ,
वादा किया था तूने ,
खोने ना देंगे तुम्हें |

हम

हम

हम मिले या ना मिले ,
ये एक अलग बात है ,
वादा किया है ,
याद करना नहीं भूलेंगे |

बुझाना

बुझाना

आने का वादा किया था ,
लेकिन आना भूल गए ,
लगा कर आग इस दिल मैं ,
बुझाना भूल गए |

निभाना

निभाना

वादा जो तुमने किया है ,
निभाना तो पड़ेगा ,
चाहे कहीं भी चले जाओ,
पर मिलने तो आना पड़ेगा |

सपने

सपने

वादा किया था ना ,
मिलकर ही दिल दूँगा ,
फिर क्यों सपने मैं आकार
दिल चुराया |

एक दिन

एक दिन

वादा है तुमसे , तुमको पा लेंगे एक दिन।
तुम्हारी हर खुशी का कारण बनेंगे एक दिन।
तुम चाहो या ना चाहो , 
वादा है तुमसे ,
तुम्ही को तुम से चुरा लेंगे एक दिन।

दोस्ती

दोस्ती

'बिना याद किए हमे साथ पाओगे ,
करो वादा की दोस्ती तुम भी निभाओगे ,
मतलब ये नहीं की हर दम याद करना ,
बस याद रखना उस वक़्त जब अकेले ,
अकेले चॉकलेट खाओगे।
happy chocolate day'

नाना का  वादा

नाना का वादा

वो जिसने अपने नाना का
वादा वफ़ा कर दिया, घर का घर सुपुर्द-ए-खाक
कर दिया , नोश कर लिया
जिसने शहादत का जाम , उस हुसैन इब्न अली
को लाखों सलाम |