पॉजिटिव इनफार्मेशन

पॉजिटिव इनफार्मेशन

कोरोना वायरस से अपने मन को बचाने के तरीके -
1 . संकट की इस स्तिथि में हमे हमारी सोच को सही करना होगा
क्योंकि जैसी हमारी सोच होगी वैसा ही हमारे आस पास का माहौल होगा |
2 . मै ऊर्जावान हूँ ,तो इससे आपके प्रकम्पन बदल जायेंगे ,
फिर आपके संकल्प बदलेंगे | और आप अच्छा फील करेंगे |
3 .संकट मै ताकतवर होना ही नॉर्मल है , रोज़ इसे दोहराये |
4 .इस समय निर्भय ,निडर होना ,ये मेरी जिम्मेदारी है
और मै इसके लिए तैयार हूँ
5 .अपनी सावधानी की सूची में थिंक राइट को सबसे ऊपर रखना है
6 .मुझे अपने मन का ध्यान रखना है ,ताकि मेरे डर की वजह से किसी
और के अंदर भय उत्पन्न न हो जाये |
7 . हमे अब पॉजिटिव इनफार्मेशन का डोज़ लेना चाहिए,
ये सूचना हमे हेल्थी बना सकती है|
8 . डर हमारे इम्युनिटी सिस्टम को प्रभावित करता है
इसलिए सही सोचे |
9 . कोरोना वायरस के इस दौर मे हमे ध्यान रखने की जानकारी लेनी है
न की इससे होने वाले नुकसान की |
10 . क्वारंटाइन मन के अंदर भी होना चाहिए कि मेरे डर की वजह से किसी
के अंदर डर उत्पन्न नहीं होना चाहिए |
11 .कोरोना वायरस से बचने के लिए जिस तरह हम अपने हाथ बार-बार धोते है ,
और अपना ध्यान रखते हे ,उसी प्रकार हमे अपने मन को भी सुन्दर विचारो की
मदद से साफ़ रखना हे |
12 .यदि आपके अंदर धैर्य है तो,निश्चित ही आप जिंदगी के ,कठिन से कठिन,
हर फैसले का ,सही निर्णय कर सकते है |
ॐ शांति
Bk Shivani

भगवान

भगवान

जो संकट में पड़े
लोगो की सहायता
करता है ,उस पर
संकट आने पर
भगवान उसकी
सहायता अवश्य
करते है |

Bk Shivani

वजह

वजह

खुश रहने के लिए हमें किसी वजह की,
तलाश नहीं करनी चाहिए।
अगर आप किसी “वजह” से खुश हैं तो ,
आप संकट में हैं…क्योंकि वो “वजह”
आपसे कभी भी छिन सकती है।

Bk Shivani

संकट

संकट

वह जो पचास लोगों से प्रेम करता है उसे पचास संकट हैं,
वो जो किसी से प्रेम नहीं करता उसे एक भी संकट नहीं है |
Lord Buddha