...
Rose Day

गुलाब-एक प्रेम का प्रतीक है। गुलाब दो प्रेमियों के बीच प्यार का सम्बन्ध है। गुलाब एक फूल ही नहीं बल्कि देने वाले के दिल का भाव है | गुलाब फूलों का राजा भी है | गुलाब प्यार है , गुलाब प्रेम की शुरुआत है ,गुलाब प्यार का इज़हार है | गुलाब का ये लाल रंग प्यार के गहरे होने का प्रमाण है।एक शायर की शायरी में भी गुलाब एक किरदार है जो महबूब का किरदार अदा करता है। गुलाब की शायरी प्यार करने वालो को बड़ी पसंद है।गुलाब शायरी एक शायर की सम्पूर्ण कला का अंग है। इसीलिए पूरी दुनिया 7 February के दिन Rose Day मनाती है। इस दिन दो प्यार करने वाले एक दूसरे को गुलाब का फूल देकर अपने प्यार की शुरुआत करते है। इस दुनिया मे 100 से भी अधिक प्रकार के गुलाब पाए जाते है,जिसमे से सबसे ज्यादा गुलाब एशिया महाद्वीप में पाए जाते है। गुलाब का पौधा कँटीली झाड़ी का होता। है। तथा इन्ही काँटो के बीच गुलाब का फूल खिलता है।गुलाब का फूल कई प्रकार के रंगों में पाया जाता है,जिसमे लाल रंग,हरा रंग, गुलाबी रंग,पीला रंग,ऑरेंज रंग, काला रंग,सफेद रंग,नीला रंग आदि रंग है जिनमे की में गुलाब का फूल पाया जाता है। गुलाब का उपयोग कई सारे कर्यो में किया जाता है।भगवान की पूजा में भी गुलाब के फूल का काफी महत्व है।गुलाब का उपयोग औषधीय रूप में भी किया जाता है। गुलाब के फूल से गुलाब जल भी बनाया जाता है जो कि चेहरे के लिए काफी अच्छा होता है।गुलाब के फूल की सुंगध एक प्राकृतिक सुंगन्ध मिश्रण तैयार करने का स्रोत है।लेकिन प्यार का इज़हार लाल रंग के गुलाब के फूल से किया जाता है। इसलिए हैप्पी रोज़ डे मनाने के लिए imagemsg लाया है आपके लिए Happy Rose Day Wishes, SMS, Happy Rose Day Quotes,Happy Rose Day Greetings, Happy Rose Day Message. Happyrosedayimagemsg