कमजोरी

कमजोरी

किसी की भी कमजोरी का चिंतन करना अर्थात उस कमजोरी का अपने जीवन में आवाह्न करना |
हमारी सोच हमारे व्यक्तित्व का निर्माण करती है | इसलिए सोचने से पहले सोचिये |

इंसानियत

इंसानियत

व्यवहार घर का शुभ कलश है,
और इंसानियत घर की तिजोरी,
मधुर वाणी घर की दौलत है,
और शांति घर की महालक्ष्मी |

मेरा बाबा

मेरा बाबा

सिर्फ एक बात याद रखो मै और मेरा बाबा
फिर हमारी जीत निश्चित है। ...
यदि हम अच्छाई पर अडिग रहे ,
क्योंकि अच्छाई शक्ति है और बुराई कमजोरी। .....
तभी सच्चा अकेला चलता है
और झूठ को समूह की आवश्यकता पड़ती है |

 जीवन जीने का वो मंत्र जो सिर्फ आपको कोरोना वायरस से ही नहीं बल्कि जीवन जीने और मधुर सम्बन्ध बनाये रखने में भी मदद करेगा |  इसे जरूर अपनाये |

जीवन जीने का वो मंत्र जो सिर्फ आपको कोरोना वायरस से ही नहीं बल्कि जीवन जीने और मधुर सम्बन्ध बनाये रखने में भी मदद करेगा | इसे जरूर अपनाये |

सोल्यूमन आईलैंड के बारे में कहा जाता है कि वहां किसी वृक्ष को खत्म करना हो तो वह उसको काटते नहीं है बल्कि इर्द-गिर्द उसको खड़े होकर कोसते हैं जिससे पेड़ धीरे-धीरे सूख जाता है। इसलिए कहते हैं कि जो हम सोचते हैं, वह सिद्ध होता है। सबसे शक्तिशाली बात है कि हम परमात्मा की उर्जा का अपने चारों तरफ एक सर्कल बनाएं। हम सभी हाथ धो रहे हैं। अच्छी बात है, लेकिन आप कितनी बार भी हाथ धो लो। किसी भी चीज को बार-बार सैनिटाइज कर लो। कितनी बार ही अपने आप को सैनिटाइज कर लो। हमें पता ही नहीं है कि फिर कहां कहां हाथ लग रहा है। इसलिए परमात्मा की शक्तियां परमात्मा की पवित्रता बहुत जरूरी है। हमारे चारों तरफ एक ऊर्जा सर्कल है और संकल्प यह करना है कि इस सर्कल के अंदर कुछ भी प्रवेश नहीं कर सकता। इससे हम स्वयं को परिवार को और देश को ऊर्जावान बनाएंगे। यह जादू है,
यह कोई भी कर सकता है। फिर हम संकल्प करें कि परमात्मा की पवित्रता और शक्तियों का हमारे चारों तरफ एक सर्कल है जिसे आभामंडल कहते हैं। यह मेरा सुरक्षा कवच है। फिर एक संकल्प है। मैं सदा सुरक्षित हूं। सुबह उठते ही फोन देखने से पहले हाथ धोने से पहले किसी से बात करने से पहले हमारा संकल्प यही होना चाहिए। क्योंकि सुबह के पहले के विचार का असर पूरे दिन रहता है। इसलिए हम कहते हैं सुबह सुबह किसका चेहरा देखा। मतलब की सुबह की पहली सोच क्या थी, इसलिए सुबह उठते ही पहले विचार ऐसे होने चाहिए। मैं शांत हूं। मैं पवित्र आत्मा हूं। मेरा शरीर अच्छा है। परमात्मा की उर्जा के सर्कल में मेरा पूरा परिवार सुरक्षित है। 2 मिनट दीजिए और इस सर्कल का मानसिक चित्रण लीजिए। रात को सोने से पहले की आखिरी सोच भी यही होनी चाहिए जो आखिरी सोच होगी ,वह सारी रात काम करती है और सुबह उठते ही हमारी सोच वही बन जाती है यही सोच रात को सोचते-सोचते सो जाइए कि मैं सुरक्षित हूं। इस तरह यह दो समय तो हो गए। दिन में जब भी याद आ जाए, मन ही मन इस मंत्र को दोहराई है। मैं शक्तिशाली हूं। मैं सुरक्षित हूं, स्वस्थ हूं। सब अच्छा चल रहा है। ब्रह्माकुमारी संस्था में हम हर एक घंटे के बाद 1 मिनट के लिए रुकते हैं। उसमें हम इसे दोहराते हैं। सबसे महत्वपूर्ण समय खाने और पीने का है। मतलब हम दिन में तीन चार बार खाना खा ही लेते होंगे और सात आठ बार पानी पी लेते होंगे। 10-12 बार तो यही हो गया खाने और पानी पीने के समय इन्हें दोहराना आज इसलिए जरूरी है क्योंकि इस समय आपके खाने और पानी में भी डर और चिंता की ऊर्जा है, जो संकल्प हम भोजन में और पानी में डालते हैं। उसका हमारे मन पर सीधा असर होता है। कहा भी जाता है जैसा अन्न वैसा मन जैसा पानी वैसी वाणी मतलब मुंह में बिना अपना संकल्प डाले कुछ जाना नहीं चाहिए। अगर यह किसी ने एक हफ्ते तक कर लिया तो 100% भय से दूर होना शुरू हो जाएगा और आप सुरक्षित अनुभव करेंगे। यही इस समय सबसे ज्यादा जरूरी है। अगर हम इसके साथ में भावनात्मक सुरक्षा को भी जोड़ देंगे तो आप हर तरह से सुरक्षित हो जाएंगे और दुनिया की किस्मत बदल जाएगी। अभी हमें उस वायरस को उकसाना नहीं है कि अभी आप और आने वाले हो, हमें पता है। अभी आप और दो-तीन महीने रहोगे। हमें पता है हमारा बिज़नेस खत्म हो जाएगा बल्कि हमें यह सोचना है कि हमें पता है कि आप खत्म हो चुके हो, हमें पता है। हम सुरक्षित हैं। ऊपर दी गई सोच और संकल्प का विचार सिर्फ इस वायरस के लिए नहीं है। यह आपके जीवन जीने का तरीका बन जाएगा क्योंकि खुशहाल जीवन के लिए और मधुर सम्बन्ध बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी है।

Bk Shivani



संबंधों

संबंधों

संबंधों को जोड़ना एक कला होती है
लेकिन उसको निभाना एक
साधना होती है।

Bk Shivani

अमीरी

अमीरी

अमीर वो नहीं है ,
जिसकी तिजोरी
नोटों से भरी हो ,
अमीरी वो है ,
जिसकी तिजोरी
रिश्तो से भरी हो |
Bk Shivani

झल्लाकर

झल्लाकर

पत्नि - ( झल्लाकर )-आपने जीवन में सबसे,
अधिक भलाई का कौन -सा काम किया है ?
सांता - तुम जैसी युवती से विवाह |

मिठाई

मिठाई

सांता -माताजी क्या इस मरीज को,
थोड़ी मिठाई मिलेगी ?
महिला -क्यों रोटी से काम नहीं चल सकता ?
सांता - चल सकता है पर आज मेरा बिर्थ डे है |

मधुमक्खियां

मधुमक्खियां

सांता- तुमने जो मधुमक्खियां पाली हैं,
उनसे तुमको कुछ लाभ हुआ ?
बंता- हां मेरे यहां मेहमानो का,
आना बंद हो गया है |

उम्र

उम्र

मास्टर -जिनकी पैदाइस सन 1950 की है ,
उनकी उम्र इस समय क्या होगी ?
बंता -पहले यह बताइये....वह स्री है या पुरुष ?

अध्यापक

अध्यापक

व्हाट को हिंदी में किया कहते है ?
अध्यापक ने पूछा,
बंता -"जी क्या ?
अध्यापक -"ठीक है , बैठ जाओ |

शांता

शांता

एक नाई जो बहुत तेज धार वाले उस्तरे,
से शेव कर रहा था शांता से पुछा,
आप कितने भाई हैं तम्हारे उस्तरे,
से बच गया तो चार होंगे,
वरना तीन ही समझो |

रेडियो

रेडियो

पत्नी - हमारे गांव में पहला रेडियो, 
मेरे पापा लाए थे,
पति - अपनी मां के बारे में ऐसा,
नहीं बोलते पगली,
फिर पतिदेव की हुई जोरदार कुटाई |

स्टूडेंट

स्टूडेंट

अध्यापक : अगर तुम्हारा best friend और,
Girlfriend दोनों डूब रहे हो तो तुम किसे बचाओगे,
स्टूडेंट : डूब जाने दो सालों को आखिर वो दोनों एक, साथ कर क्या रहे थे |

पंजाबी

पंजाबी

टीचर बच्चों से : कोई ऐसा वाक्य सुनाओ,
जिसमे हिंदी उर्दू पंजाबी और अंग्रेजी,
का प्रयोग हो संजू : इश्क़ दी गली,
विच no Entry टीचर बेहोश ।

श्रीलंका

श्रीलंका

टीचर : भारत से विदेश जाने वाली,
पहली महिला कौन थी,
चंटू : सीता श्रीलंका गई थी,
टीचर अभी भी बेहोश है |

फटाफट

फटाफट

टीचर : मैं जो पूछूँ उसका जवाब फटाफट देना
संजू : जी सर ,
टीचर : भारत की राजधानी बताओ,
संजू : फटाफट,
टीचर अभी तक संजू को पीट रहा है |

इंतजार

इंतजार

पूरी जवानी निकली जा रही है,
इसी इंतजार में मिलेंगे अगर स्कूल के,
टीचर तो पूछुँगा जरूर ये साईन थीटा कोस,
थीटा और टेन थीटा का उपयोग कब करना है |

स्टूडेंट

स्टूडेंट

टीचर – बेटा कबूतर (Kabutar),
पर एक वाक्य बनाओ,
स्टूडेंट – शाम को पी हुई दारु साली,
Kab Utar जाती है पता ही नहीं चलता,
टीचर अभी तक बेहोश है |

स्टूडेन्ट

स्टूडेन्ट

इंजीनियरिंग के स्टूडेन्ट – Sir,
हमने कॉलेज में एक ऐसी चीज बनाई है,
जिसकी सहायता से आप दीवार के आर पार देख,
सकते हैं सर (खुश होते हुए) वाह,
क्या बात है क्या चीज है वह,
स्टुडेन्ट – छेद ,
सर – दे थप्पड़ दे थप्पड़ |

परिंदा

परिंदा

टीचर : तुम परिंदो के बारे में सब जानते हो,
संजू : हाँ,
टीचर : अच्छा ये बताओ कौन सा,
परिंदा उड़ नहीं सकता,
संजू : मरा हुआ परिंदा,
भाग पागल कहीं का |

गालियां

गालियां

टीचर संजू से : तुम्हारे पापा क्या करते हैं,
संजू : जी , वो रोज़ गालियां खाते हैं,
टीचर : क्या मतलब,
संजू : सर वो customer care executive हैं |

नालायक

नालायक

टीचर: नालायक पढ़ ले कभी तुने,
अपनी कोई बुक खोल के देखी है,
संजू : हाँ मैं रोज़ खोलता हूँ एक बुक,
टीचर : कौन सी,
संजू : फेसबुक  |

पैक

पैक

एक कुंवारी लड़की को बच्चा हो गया,
बाप ने गुस्से मे पूछा- सच सच,
बता किसका है ये बच्चा”
लड़की – पिताजी मै तो छोटा छोटा,
रिचार्ज करवाती थी पर पता नहीं,
किसी ने लाइफ टाइम पैक ही डाल दिया |

मुँह काला

मुँह काला

होली पे जीजा साली,
जीजा अपनी सालीसे,
मैं तुम्हे कोनसा रंग लगाऊ लाल ,
नीला पीला हरा,
साली : कोई भी लगाओ जीजा जी,
लेकिन मुँह काला मत करना |

बाजार

बाजार

पप्पू की साली अपनी दीदी से -
दीदी आप जीजा जी को ‘A.G ‘ क्यों बोलते हो,
दीदी : अरे बुद्धू मैं सभ्य हु ना इसलिए,
अब उन्हें भरे बाजार में अबे गधे (A.G),
तो नहीं बोल सकती ना,
इसलिए A G से ही काम चला लेती हु |

मुर्ख

मुर्ख

जीजा साली से मैं भी बहुत बड़ा मुर्ख था,
जो तुम्हरी बहन से शादी की साली : है,
और अंधे भी थे क्यूंकि बगल मै खड़ी,
मै नहीं दिखी आपको |

ऑफर

ऑफर

साली (जीजा से) - जीजू-जीजू आपने सोचा है,
कि लोफर और ऑफर में क्या अंतर है,
रोमियो जीजा : देखो साली साहिबा अगर आप,
मुझे प्यार करने को बोलोगे तो वह ऑफर कहलाएगा,
और मैं कहूं तो आप मुझे 'लोफर' कहोगी ।

टूटा टुकड़ा

टूटा टुकड़ा

लड़का (अपने दोस्त से)- यार तेरी,
इतनी सारी गर्लफ्रेंड कैसे,
दोस्त ने फिलॉसफी बघारते हुए कहा यार,
मैंने एक लड़की से प्यार किया और उसने,
मेरा दिल तोड़ दिया।
अब दिल का हर टूटा टुकड़ा,
अलग-अलग लड़की से प्यार करता है।

रोटी

रोटी

बाबा: बहन रोटी दे दो बाबा भूखा है, 
घर के अंदर से आवाज आई तेरी बहन बैंक,
गई है आज तेरा जीजा भी भूखा है । 

गूगल

गूगल

लड़की- सुन जानु,
गूगल मेल होता है कि फिमेल,
लड़का- बेबी फिमेल होता है,
लड़की- क्यों,
लड़का- क्योंकि अपना सेंटेन्स पूरा होने से,
पहले ही वो उसका सजेशन देना शुरू कर देता है |

सर्कस

सर्कस

संता- भाई कल सर्कस देखने चलेंगे,
बंता- मैं अपनी बीवी को भी लाऊँगा,
संता- अगर तेरी बीवी और साली दोनों,
शेर के पिंजरे में गिर गयी तो किसे बचाएगा,
बंता- भाई मैं तो शेर को बचाऊँगा,
आखिर दुनिया में शेर बचे ही कितने हैं |

साढ़ू भाई

साढ़ू भाई

यदि आप सोचते हैं कि काश आपकी,
शादी आपकी साली से हुई होती,
तो यकीन मानिए आपके साढ़ू भाई,
भी बिलकुल ऐसा ही सोचते होंगे |

नौजवान

नौजवान

एक खूबसूरत लड़की बस स्टैंड पर खड़ी थी, 
एक नौजवान बोला- चांद तो रात में निकलता हैं,
आज दिन में कैसे निकल आया,
लड़की बोली- अरे उल्लू तो रात को बोलता था,
आज दिन में कैसे बोल रहा है |

ससुराल

ससुराल

साली: अच्छा जीजू एक बात बताओ ससुराल,
में दामाद का इतना सम्मान क्यों होता है,
जीजा: क्योंकि वे लोग जानते हैं कि यही,
वो महान आदमी हैं जिसने हमारे घर,
का तूफान संभाल रखा हैं |

सिलसिले

सिलसिले

जब तुम काम के सिलसिले में बाहर चले जाते हो तो,
मुझे हमेशा घबराहट होती रहती है पत्नी ने अपने,
सेल्समैन पति से शिकायत करते हुए कहा,
पति- घबराओ नहीं प्रिये मैं इतनी जल्दी,
वापस आऊंगा कि तुमको पता भी नहीं चलेगा,
पत्नी- तुम्हारी यही हरकत तो मेरी,
घबराहट का असल कारण है |

प्रेमी

प्रेमी

प्रेमिका ने प्रेमी से कहा- अपनी शादी के लिए,
तुम मां से मिलकर देखो,
प्रेमी बोला- नहीं डियर अब तुम्हारे सिवाए,
कोई दूसरी मेरे मन में नहीं बस सकती |

गलत

गलत

पापा-: बेटी बड़ी हो के क्या करोगी,
बेटी-: शादी,,,
पापा-: गलत बात है,
अभी से किसी का cनहीं सोचते |

पैकट

पैकट

पत्नी -बाजार से दूध का एक पैकेट ले आऔ,
हां अगर बाजार मे अंडे दिखे तो छः ले आना,
पति छः पैकट दूध ले आया,
पत्नी -छः पैकेट दूध,
पति – हां छः पैकेट ही लाया हुं,
क्योंकि बाजार मे अंडे दिख गए थे,
अब बताओ पति कहां पर गलत है | 

सपना

सपना

सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली,
अजी सुनते हो,
पति बोलो क्या हुआ,
पत्नी मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए,
हीरों का हार लेकर आए हो,
पति ठीक है तो वापिस सो जा और पहन ले |

सुधारने

सुधारने

औरतों की दुःख की,
सबसी बड़ी वजह:,
अपनी औलाद को, 
सुधारने के बजाय,
अपनी सास की औलाद को,
सुधारने के चक्कर में पड़ी रहती है  |

खटखटा

खटखटा

हवा की लहर बनकर तू मेरी खिडकी न खटखटा,
मैं बन्द कमरे में बैठा हूँ… तूफान से सटा,
.
. यहां कवि गर्लफ्रैंड को बता रहा है,
मिस काल मत देना बीवी पास बैठी है |

पिछवाडा

पिछवाडा

आदमी का स्वभाव ही जिद्दी होता है,
जब डाक्टर बोलता है,
इंजेक्शन लगा रहा हूँ पिछवाडा ढीला रखो,
आदमी उसी टाईम अपना पिछवाडा कड़क कर लेता है।

कंडिशन

कंडिशन

औरत :- मेरे पति का बहुत मन करता है,
जब भी किस करते है,
तो पुरे गाल लाल हो जाते है,
लेडी डॉक्टर :- एक रात के लिए मेरे पास भेज देना,
औरत :- क्यों ?
लेडी डॉक्टर :- मरीज की कंडिशन जानने के लिए ।

कंपाउडर

कंपाउडर

एक औरत डॉक्टर के पास गयी,
औरत :- प्यार करने का कौन सा समय सबसे,
बढ़िया होता है,
डॉक्टर :- दोपहर 2 से 4 बजे का,
औरत :- क्यों ,
डॉक्टर :- क्योंकि उस टाइम कंपाउडर नहीं होता ।

गर्दन

गर्दन

महिला: मेरा वेट कैसे कम होगा,
डॉक्टर: अपने गर्दन को दाएं बाएं हिलायें,
महिला: किस समय,
डॉक्टर: जब कोई खाने को पूछे |

टेंशन

टेंशन

डॉक्टर – रात में टेंशन लेकर नही सोना चाहिये,]
मरीज – तो क्या मायके भेज दें |