पहचान

पहचान

मेने बहुत लोगो को ब्रह्माकुमारी की राह
दिखाई लेकिन मुझे राह
दिखाने वाले एक ही थे ,
खुद परमपिता निराकार शिव बाबा |
ऐसा नहीं है की इससे पहले कोई राह नहीं
थी,बस हम उसको पहचान नहीं पा रहे थे |

Bk Shivani

ब्रह्माकुमारी

ब्रह्माकुमारी

जब में मेरे माता पिता को
ब्रह्माकुमारी में आता देखती
थी तो उनका जो व्यवहार था
वो मुझे भा गया |
एक यह कारण भी था की
मेने ब्रह्माकुमारी को जानने
की जिज्ञासा जगायी और
अध्यात्म की दुनिया को पाया |

Bk Shivani

भगवान

भगवान

भगवान हमारे पिता है,
और पिता अपने बच्चो को ,
वही देता है ,
जो उनके बच्चो के,
लिए ठीक हो |

Bk Shivani

लेकिन

लेकिन

एक पिता जब अपने पुत्र को कुछ देता है,
तो दोनों हँसते हैं , लेकिन जब एक पुत्र ,
अपने पिता को कुछ देता है तो दोनों रोते हैं |

William Shakespeare

पिता

पिता

नसीब वाले हैं जिनके सर पर,
पिता का हाथ होता हैं,
ज़िद पूरी हो जाती हैं सब गर,
पिता का साथ होता हैं |

पिता

पिता

है ईश्वर है खुदा वो,
नही हमसे जुदा वो,
रहता साथ वो हमारे हरदम,
और कोई नही….है पिता वो…

Happy Father's Day

माता-पिता के चरणों में

माता-पिता के चरणों में

माता-पिता के चरणों में ही चारों धाम हैं , 
माता-पिता इस धरती के भगवान हैं I
Baba Ramdev

अपनी गलती

अपनी गलती

यदि आप गड़बड़ करते हैं तो ये आपके माता-पिता की गलती नहीं है, इसलिए अपनी गलतियों का रोना मत रोइए, उनसे सीखिए।

गर्व

गर्व

'मैं जब भी मेरे पिता के बारे मैं सोचता हूँ .. तब मैं गर्व महसूस करता हूँ। ...'