ज़िंदगी

ज़िंदगी

कल रात ज़िंदगी मेरे सपने में आई थी और कहा कब तक चलेगा किसी और के पीछे अब खुद के पीछे चल I

#

Related Image Messages

ज़िंदगी

ज़िंदगी

कल रात ज़िंदगी मेरे सपने में आई थी और कहा कब तक चलेगा किसी और के पीछे अब खुद के पीछे चल I

करवा

करवा

सुंदर मुख अपनी मौन प्रशंसा,
करवा लेता है।

लक्ष्य

लक्ष्य

उन्नत होना और आगे बढ़ना प्रत्येक,
जीव का लक्ष्य है।

लक्ष्य

लक्ष्य

अर्जुन बनो केवल
लक्ष्य को देखो।

व्यवहार

व्यवहार

मीठा व्यवहार अवश्य मिलेगा तुम,
मीठे बोल तो बोलो।

बेईमान

बेईमान

ईमानदार कभी बेईमान नहीं हो,
सकता यही बात बेईमान के साथ,
भी लागू होती है।

परिचय

परिचय

ईमान स्वयं अपना,
परिचय है।

प्रसिद्ध

प्रसिद्ध

ईमानदार व्यक्ति ना चाहते हुए भी,
प्रसिद्ध हो जाता है।

अनुभव

अनुभव

कष्ट सहने पर ही,
अनुभव बनता है।