
मोहब्बत
गुलाब से पूछो कि दर्द क्या होता है,
देता है पैगाम मोहब्बत का और,
खुद काँटों में रहता है |
Happy Rose Day

रूह
'तुम वो हो जिसे मै,
पाना चाहता हुँ तुम्हे,
जिस्म से नहीं रूह,
से अपना बनाना,
चाहता हूँ |
Happy Rose Day
'

ज़िन्दगी
जसको पा ना साके वो,
जनाब हो आप
मेरी ज़िन्दगी का पेहला,
ख्वाब हो आप
लोग चाहे कुछ भी काहे
लेकिन मात्र लिए सुंदर,
सा गुलाब हो आप |
Happy Rose Day

कोमल काँटों
होठों जैसे पंखुड़ियाँ मेरी,
कोमल काँटों से बच के ज़रा,
कहीं हो न जाओ घायल |
Happy Rose Day

तेरे सिवा
तेरे सिवा किसी ओर को
चाहा नहीं मैंने
सूख गया तेरा दिया हुआ गुलाब,
मगर फैका नहीं मैंने |
HAPPY ROSE DAY

गुलाबी आँखें
किसने कहा पगली तुझसे कि ,
हम तेरी खूबसूरती पर मरते है,
हम तो तेरी गुलाबी आँखों पर मरते है,
जिस अदा से तू हमे देखती है I
रोज़ डे मुबारक हो…

गुलाब पर कविता
'मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं ,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं ,
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का ,
तेरे सिवाए मुझ पर किसी का हक नहीं।
happy rose day

तुम्हारे इंतजार में.....गुलाब पर विचार
'बीते साल के बाद फिर से रोज डे आया हैं,
मेरी आँखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया हैं,
जरा तुम आकर तो देखो एक बार,
तुम्हारे इंतजार में पुरे घर को सजाया हैं |
happy rose day

पहले ख्वाब में गुलाब
'जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम,
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम,
लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन…
मेरी ज़िन्दगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तुम....
happy rose day

गुलाब की खुशबू ...
बड़े ही चुपके से भेजा था मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब,
कम्बख्त उसकी खुशबू ने सारे शहर में हंगामा कर दिया...|
happy rose day