
फ्रिज
हम रह नहीं सकते बिन तुम्हारे ,
लगता है ऐसा बिन तुम्हारे ,
जैसे गर्मियों मे फ्रिज,
नहीं हो घर हमारे |

गर्मी का खुमार
गर्मी का खुमार इस कदर छाया है ,
एक औरत कब्र के ऊपर बैठी थी,
एक सज्जन ने आके पूछा ,
तुम्हे डर नहीं लगता..
औरत बोली क्यों?
इसमे डरने की क्या बात हैं,
कब्र के अन्दर गर्मी लग रही थी ,
तो बाहर आके बैठ गयी I
Happy Summer

अब तो बर्दास्त नहीं होती
ना मुस्कुराने को जी चाहता हैं,
ना कुछ खाने और पीने को जी चाहता हैं..
ये गर्मी अब तो बर्दास्त नहीं होती,
बस अब तो AC लाने को जी चाहता हैं I
Happy Summer

आज रात
एक आदमी ने फेसबुक पे स्टेटस डाला,
आज रात मैं छत पे सोऊँगा
फिर क्या…
100 मच्छरों ने लाईक कर दिया .. I
Happy Summer

हमारा फर्ज था
हमें अपना समझो या बैगाना,
आपसे याराना है वर्षो पुराना,
जानते हैं हम आप की एक एक हरकतो को ..
इसलिये हमारा फर्ज था आपको बताना,
भाई गर्मी शुरु हो गयी है ,
प्लीज रोज अब तो नहाना…I
Happy Summer

तरबूज
इस दुनिया में दो ही ,लोग किस्मत वाले हैं ,
एक वो जिनका प्यार सच्चा ,निकालता हैं,
और दूसरा वो जिनका गर्मी में तरबूज मीठा ,
और लाल निकलता हैं ...
Happy Summer

उसका दिल
गर्मी तो आज बहुत पड़ रही है..
कमबख्त,
फिर भी उसका दिल
पिघलने का नाम ही नहीं लेता...|
Happy Summer