ब्रह्मा बाबा ब्रह्माकुमारी

ब्रह्मा बाबा ब्रह्माकुमारी

क्या आप जानते है की
ब्रह्मा बाबा ने
ब्रह्माकुमारी के सभी
Centro पर बहनो (महिलाओं)
को मुख्य क्यों बनाया ?

ब्रह्माकुमारी में सभी सेन्टरों पर समान संख्या में भाई(पुरुष)व बहने(महिला)है।
जब परमात्मा ने दादा लेखराज का आधार लेकर सृष्टि परिवर्तन चाहा।
तो बाबा का नाम बदलकर फिर ब्रह्मा बाबा रखा। उस समय 1937
में समाज मे बहनो की परिस्थिति ठीक नही थी।
तो बाबा ने बहनो को ही सेन्टरों का कार्यभार संभाला।
क्योंकि एक महिला में ही पालना के संस्कार होते है।
वो ही पालना से सब के संस्कार बदल सकती है।
इसलिए सेन्टरों पर बहने ही कार्यभार संभालती है।


Bk Shivani

Shanti

Shanti

मन की शांति ही
परिस्थिति को शांत
करती है।

Jeewan

Jeewan

यदि आप अपना मन बदल
सकते है तो आप अपना
जीवन भी बदल सकते है |

Bk Shivani

College

College

बात उस Time की है जब
में College में थी,मेरे Parents
चाहते थे की में ब्रह्माकुमारी
में आऊँ | उस Time मेरी Life
एक दम Perfect थी |कुछ
Challenge नहीं था | इसलिए मुझे
ब्रह्माकुमारी में आने का बिलकुल
Interest नहीं था |
लेकिन एक ज्ञान का
अनुभव मुझे यहाँ लाया |

Bk Shivani

ब्रह्माकुमारी

ब्रह्माकुमारी

जब में मेरे माता पिता को
ब्रह्माकुमारी में आता देखती
थी तो उनका जो व्यवहार था
वो मुझे भा गया |
एक यह कारण भी था की
मेने ब्रह्माकुमारी को जानने
की जिज्ञासा जगायी और
अध्यात्म की दुनिया को पाया |

Bk Shivani

Corona Virus

Corona Virus

In this case of corona virus
Keep calm and stay calm
And it is very important to be
fearless, Because doctors are
also telling that, Fear our
immunity system Affects

Bk Shivani

विश्वास

विश्वास

अगर आप किसी पर विश्वास
करते है, तो ये आपका कर्म है।
यदि वो आप पर विश्वास करे
या फिर आपको धोखा दे,
वह आपकी किस्मत है।

Bk Shivani

अनुभव

अनुभव

रोज़ कोई ना कोई नयी चीज़
सीखे ,यही अनुभव
हमारे जीवन को,
श्रेष्ठ बनाते है |

Bk Shivani

भाग्य

भाग्य

अगर भगवान् हमारा भाग्य
लिखते तो
वो सबसे बढ़िया भाग्य होता।
हमारा भाग्य हमारे कर्म, हमारी
मुक्त इच्छा द्वारा निर्मित होता है।
भगवान् की इच्छा से नहीं।

BK SHIVANI

सम्मान

सम्मान

किसी के लिए अपना सब कुछ
कुर्बान
कर देना इतना मुश्किल नहीं है…
लेकिन उस इंसान को खोज पाना
मुश्किल है जो आपकी कुर्बानी
का सम्मान करे।

BK SHIVANI

विजेता

विजेता

कभी भी घमंड या अहंकार में
अपना सर
ऊँचा ना उठाएं। याद रखिये
स्वर्ण पदक
विजेता भी तभी पदक पाता है
जब वो अपना सर झुकाता है।

BK SHIVANI

खुशियाँ

खुशियाँ

अगर आप किसी की खुशियाँ
लिखने वाली
पेन्सिल नहीं हो सकते हैं तो एक
अच्छा सा
इरेजर बनिए जो उनका दुःख
मिटा सके…

BK SHIVANI

विजन

विजन

अगर आप अपना ,
विजन ऊँचा रखेंगे ,
तो आपका सिर ,
अपने आप उठा रहेगा I

BK SHIVANI

अनुभव

अनुभव

'साइंस और आध्यात्म दोनी एक ही ,
चीज कहते है की –
विश्वास मत करो बल्कि अनुभव करो I

BK SHIVANI '

एक क्षण में

एक क्षण में

मनुष्य सुबह से शाम तक काम करके ,
उतना नही थकता है ,
जितना क्रोध और चिंता से एक क्षण में,
ही थक जाता है I

BK SHIVANI'

पुण्य

पुण्य

पाप करना नही पड़ता है हो जाता है ,
और पुण्य ,
होता नही है करना पड़ता है I

BK SHIVANI

ख़ुशी

ख़ुशी

हम नेगेटिव बातो से,
जितना दूर रहेगे उतना ही,
ख़ुशी के नजदीक रहेगे I

BK SHIVANI

प्रसन्नचित

प्रसन्नचित

सकरात्मक सोच से व्यक्ति ,
सदा तनाव से ,
मुक्त होकर प्रसन्नचित रहता है I

BK SHIVANI

सावधान

सावधान

किसी को अपनी वाणी से कष्ट मत पहुचाहिये,
आप में भी गलतिया है और,
दुसरो के पास भी जुबान है तो सावधान रहिये I

BK SHIVANI

बोझ

बोझ

'जो ज्यादा बोझ लेकर चलता है ,
हमेशा डूब जाता है ,
फिर चाहे वह बोझ सामान का हो ,
या अभिमान का I

BK SHIVANI
'

हमेशा

हमेशा

बुराई कितनी भी बड़ी ,
क्यू न हो जाए ,
अच्छाई के सामने ,
हमेशा छोटी ही रहती है I

BK SHIVANI

इन्सान

इन्सान

क्रोध और गुस्सा इन्सान को,
तभी आता है जब वह अपने आपको,
कमजोर और हारा हुआ मान लेता है I

BK SHIVANI

सफलता

सफलता

सिर्फ सपने देखने से कुछ नही होता है ,
सफलता हमेशा प्रयासों से ,
ही हासिल होती है I

BK SHIVANI

महसूस

महसूस

घमंड की सबसे बुरी बात है की ,
आप यह महसूस ही नही ,
कर सकते है की आप गलत भी हो I

BK SHIVANI

जब तक

जब तक

जब तक आप खुद,
दुखी नही, होना चाहते है,
तब तक,कोई आपको
दुखी नही ,कर सकता है I

BK SHIVANI

भाग्यशाली

भाग्यशाली

भाग्यशाली वे लोग नही होते है ,
जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है ,
बल्कि वे भाग्यशाली होते है ,
जिन्हें जो भी मिलता है ,
उसे अच्छा बना लेते है I

BK SHIVANI

प्रयास

प्रयास

अमीर बनने के सिर्फ दो ही तरीके है ,
आप जो भी चाहते है ,
उसे पाने की भी कोशिश करे और ,
जो आपको मिल गया है ,
उसमे खुश रहने का प्रयास करे I

BK SHIVANI

ज्यादातर समस्याएं

ज्यादातर समस्याएं

हमारे जीवन की ज्यादातर समस्याएं ,
हमारे बोलने के लहज़े से पैदा होती हैं।
इससे मतलब नहीं है ,
कि हम क्या कहते हैं,
इससे मतलब है कि हम कैसे कहते हैं ,
क्या आप सहमत हैं?
BK SHIVANI

आनंद

आनंद

'सत्य एक डेबिट कार्ड है –
पहले कीमत चुकाएं और बाद में आनंद लें। 
झूठ एक क्रेडिट कार्ड है-
पहले आनंद लें और बाद में कीमत चुकाएं।
BK SHIVANI'