Mother Teresa  Children House

Mother Teresa Children House

में कुछ दिनों पहले कलकत्ता गयी थी ,वहाँ में एक Mother Teresa Children House में गयी |
वहाँ मेने देखा की उन्होंने एक कमरे में 40 -50 बच्चो को रखा हुआ है |
अब में आपसे पूछती हूँ ,की उस कमरे की हालत क्या होगी जिसमे 40 -50 बच्चे है |
में बताती हूँ ,उस कमरे में बिलकुल शांति थी ,सब बच्चे गंभीर और शांत थे |
मेने उनसे पूछा ये कैसे हो सकता है की एक कमरे में 40 -50 बच्चे हो और उस कमरे में इतनी शांति हो |
तब उन्होंने कहा की इन्हे पता है की इनके रोने पर भी इन्हे चुप कराने वाला कोई नहीं है | इसलिए ये सब पहले से ही शांत है |

Bk Shivani

 Country

Country

Today there are millions of
children who are unable to go
to school, whereas education is the
only way to move forward
in this country (India).

Azim Premji

उदासी

उदासी

जब थे दिन बचपन के,
वो थे बहुत सुहाने पल,
उदासी से न था नाता,
गुस्सा तो कभी न था आता,
हैप्पी बाल दिवस |

मुस्कुराते

मुस्कुराते

अचकन में फूल लगाते थे,
हमेशा ही मुस्कुराते थे,
बच्चों से प्यार जताते थे,
चाचा नेहरू प्यारे थे |

 प्यारे बच्चे

प्यारे बच्चे

आज का दिन है बच्चों का,
कोमल मन का और कच्ची कलियों का,
मन के सच्चे ये प्यारे बच्चे,
चाचा नेहरु को हैं प्यारे बच्चे,
हैप्पी बाल दिवस |

सवाल

सवाल

बचपन में सबसे अधिक पूछा,
गया एक सवाल,
बड़े होकर क्या बनना है,
अब जाकर जवाब मिला कि,
फिर से बच्चा बनना है,
बाल दिवस की बधाई |

बचपन

बचपन

बचपन के दिन भुला ना देना,
आज हंसे कल रुला ना देना,
इचक दाना -पिचक दाना दाने उपर दाना,
कितना प्यारा था बचपन मस्ताना |

जन्मदिवस

जन्मदिवस

चाचा जी के हम है बच्चे प्यारे,
माँ-बाप के राज दुलारे,
आ गया है चाचा जी का जन्मदिवस,
आओ मिलकर मनाये बाल दिवस,
बाल दिवस की शुभकामनाएं |

मौज मस्ती

मौज मस्ती

बचपन है ऐसा खजाना,
आता है न जो दोबारा,
मुश्किल है इसको भुलाना,
वो खेलना कूदना और खाना,
मौज मस्ती में बलखाना |

ठिकाना

ठिकाना

खबर ना होती कुछ सुबह की,
ना कोई शाम का ठिकाना था,
थके हार कर आना स्कूल से,
पर खेलने तो जरूर जाना था |

सरल

सरल

हम है इस भारत के बच्चे,
हम नहीं है अकल के कच्चे,
हम आसू नहीं बहाते है,
क्योकि हम है सीधे सरल,
और सच्चे |

दुनिया

दुनिया

बच्चों दुनिया के सबसे मूल्यवान,
संसाधन होते है और ये,
आने वाले कल के लिए एक,
सर्वश्रेष्ठ आशा होती है | 

सुनहरे पल

सुनहरे पल

दुनिया में कुछ ऐसी चीज़े है जिसको हम खरीद नहीं सकते है,
जिसमे से सबसे पहली चीज़ हमारे बचपन के दिन है,
बाल दिवस के इस सुनहरे पल पर,
अपने बचपन के दिन को याद करके उसका आनंद ले |

खुशियों का जमाना

खुशियों का जमाना

'एक बचपन का ज़माना था,
होता जब खुशियों का जमाना था,
चाहत होती चाँद को पाने की थी,
पर दिल तो तितली का दीवाना था I
"Happy children's day"

माँ की कहानी थी परियों का फ़साना था,

माँ की कहानी थी परियों का फ़साना था,

माँ की कहानी थी परियों का फ़साना था,
बारिश में कागज़ की नाव थी हर मोसम सुहाना था,
हर खेल में साथी थे हर रिश्ता निभाना था,
गम की जुबान न होती थी ना ज़ख्मों का पैमाना था |

भारत माँ के सच्चे बच्चे |

भारत माँ के सच्चे बच्चे |

'हम बच्चे दुःख में भी मुस्कुराते,
और गीत ख़ुशी के गाते है,
क्योकि हम है सीधे सादे बच्चे,
हम है भारत माँ के सच्चे बच्चे |

"Happy childrens day "